मुंबई के चर्चगेट में मानस-४ ग्रुप आर्ट एक्सहिबिशन का कार्यक्रम वात्स्ला पण्डे द्व्रारा आयोजित किया गया वात्स्ला पांडे मानस ग्रुप आर्ट एक्सहिबिशन जैसे कार्यक्रम पिछले कई सालो से करती आ रही है,
मानस-४ कार्यक्रम में दूर-दूर से आये कलाकार हिस्सा लेते है,और अपनी कलाकृति को सबके सामने प्रस्तुत करते है,इस कार्यक्रम में कुल बारह कलाकारों ने हिस्सा लिया,इस कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह ठाकुर,सुनील राजे,कुलदीप वर्मा,फरीदा सुटेवाला,अमित भंडारे,शोभा पटकी,श्रेयस श्रीकांत कुलकर्णी,सीमा केडिया,अलका पांडेय,डॉ.स्वप्नजा मोहिते,रमेश चंद्र शर्मा,मीनल रानडेयह सभी कलाकारों ने मानस-४ कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तो वही इस कार्यक्रम का उद्द्घाटन मशहूर लेखक मनमोहन सरल के हाथो किया गया| इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी कलाकारों को समूह में लाना है, इस कार्यक्रम में मौजूद सभी कलाकारों को मनमोहन सरल ने सभी की पेंटिंग की तारीफ की और सभी को सम्बोधित किया.आप को बता दे की वात्स्ला पण्डे द्व्रारा मानस-२ इंटरनेशनल वर्कशॉप आयोजित किया गया २६ से २९ फरवरी को आप सभी कलाकार इस आयोजित कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले|
No comments:
Post a Comment