Sunday, 1 March 2020

रोहित कोठारी को उदयपुर रत्न यंग अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया


राजस्थान संस्कृति एवं साहित्य संस्थान द्वारा आयोजित उदयपुर रत्न सम्मान समारोह में उदयपुर के रोहित कोठारी को उदयपुर रत्न यंग अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया | इस अवॉर्ड शो में कई कैटेगरी मैं अवार्ड दिए गए |
जिसमें लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, स्पेशल अचीवमेंट अवॉर्ड, यंग अचीवर्स अवॉर्ड, बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, बेस्ट एजुकेशन अवॉर्ड, बेस्ट टैलेंट अवार्ड थे जिसमें रोहित कोठारी को उदयपुर रत्न सम्मान यंग अचीवर्स के रूप में मिला | रोहित कोठारी को यह अवॉर्ड उनके द्वारा किए गए कार्य उदयपुर के कलाकारों को एक मंच देने एवं इसी सोच से उन्होंने अपनी एक कंपनी स्थापित की जिसका नाम आरके कास्टिंग एवं मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी है
यह कंपनी उन्होंने आज से 2 साल पहले डाली जिसका मकसद उदयपुर के कलाकारों को एक बड़े लेवल पर मंच प्रदान करना उन्हें नेशनल इंटरनेशनल लेवल के शो टीवी शो प्रदान करना एवं उदयपुर में कई सेलिब्रिटी को बुलाना | रोहित कोठारी प्रोफेशन से इंटीरियर डिज़ाइनर है एवं जैनम इंटीरियर के नाम से उनकी फर्म है | रोहित कोठारी को इससे पहले भी कई अवार्ड से नवाजा गया है |
                            

No comments:

Post a Comment