प्यार का पंचनामा फ़िल्म फेम सोनाली सहगल ने रविवार को सुखाड़िया सर्कल स्थित बाउंस सैलून एंड मेक ओवर स्टूडियो की दूसरी ब्रांच का उद्घाटन किया। सोनाली ने अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत की और जमकर सेल्फी ली। बाउंस की संचालिका माया चौधरी ने बताया कि सोनाली ने सैलून का उद्घाटन करने के बाद सैलून का अवलोकन किया। सैलून पर उद्घाटन के दौरान लेकसिटी वासियों के लिये सभी तरह की सैलून सर्विस पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट दिया गया। लोगो ने इस ऑफर का लाभ उठाते हुए सैलून की सेवाएं लीं।
. अपनी पसंदीदा कलाकार को रूबरू देखने के लिए सलून के बाहर हजारो प्रशंसको की भीड़ उमड़ पड़ी. सोनाली ने भी अपने प्रशंसकों का दिल रखते हुए उनके साथ कई बातें की और जमकर सेल्फी ली.
बाउंस की संचालिका माया चौधरी ने बताया कि उदयपुर पहुंची सोनाली ने सलून का उद्घाटन करने के बाद सलून का अवलोकन किया और सलून की तारीफ करते हुए कहा कि बाउंस को बिल्कुल मेट्रो सिटी के बड़े ओर सुविधाजनक सलून की तरह बनाया गया है, यहाँ के प्रोफेशनल स्टाफ की सर्विस से बाउंस सलून की यह दूसरी ब्रांच भी जल्द ही सभी की पहली पसंद बन जायेगी. सलून पर उद्घाटन के दौरान लेकसिटी वासियों के लिये सभी तरह की सलून सर्विस पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट दिया गया, लोगो ने भी इस ऑफर का लाभ उठाते हुए सलून की सेवाएं ली.
उद्घाटन के बाद बाउंस के बाहर भव्य मंच पर अपने प्रशंसकों से मिलने पहुंची सोनाली का ढ़ोल नगाड़ो से स्वागत किया गया. सोनाली ने स्वागत सत्कार का आभार जताते हुए अपने प्रशंसकों के कई सवालों के जवाब भी दिए, इस दौरान चौधरी परिवार के द्वार सोनाली का गुलदस्तों से स्वागत किया गया. सोनाली करीब 40 मिनट अपने प्रशंसकों के साथ रही और उनसे काफी घुल मिल कर बात की. सोनाली के प्रशंसकों में ओर खास तौर से युवाओं में उनके साथ फोटो खिंचाने ओर सेल्फी लेने की होड़ सी लगी रही. सोनाली ने इस दौरान कहा कि झीलों की नगरी दुनिया की सबसे खूबसूरत सिटी है, और वह साल में एक बार यहां जरूर आती है. यहां की खूबसूरती उन्हें विशेष तौर से आकर्षित करती है. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी यह इच्छा है कि वह अपनी शादी उदयपुर में ही करें.
. अपनी पसंदीदा कलाकार को रूबरू देखने के लिए सलून के बाहर हजारो प्रशंसको की भीड़ उमड़ पड़ी. सोनाली ने भी अपने प्रशंसकों का दिल रखते हुए उनके साथ कई बातें की और जमकर सेल्फी ली.
बाउंस की संचालिका माया चौधरी ने बताया कि उदयपुर पहुंची सोनाली ने सलून का उद्घाटन करने के बाद सलून का अवलोकन किया और सलून की तारीफ करते हुए कहा कि बाउंस को बिल्कुल मेट्रो सिटी के बड़े ओर सुविधाजनक सलून की तरह बनाया गया है, यहाँ के प्रोफेशनल स्टाफ की सर्विस से बाउंस सलून की यह दूसरी ब्रांच भी जल्द ही सभी की पहली पसंद बन जायेगी. सलून पर उद्घाटन के दौरान लेकसिटी वासियों के लिये सभी तरह की सलून सर्विस पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट दिया गया, लोगो ने भी इस ऑफर का लाभ उठाते हुए सलून की सेवाएं ली.
उद्घाटन के बाद बाउंस के बाहर भव्य मंच पर अपने प्रशंसकों से मिलने पहुंची सोनाली का ढ़ोल नगाड़ो से स्वागत किया गया. सोनाली ने स्वागत सत्कार का आभार जताते हुए अपने प्रशंसकों के कई सवालों के जवाब भी दिए, इस दौरान चौधरी परिवार के द्वार सोनाली का गुलदस्तों से स्वागत किया गया. सोनाली करीब 40 मिनट अपने प्रशंसकों के साथ रही और उनसे काफी घुल मिल कर बात की. सोनाली के प्रशंसकों में ओर खास तौर से युवाओं में उनके साथ फोटो खिंचाने ओर सेल्फी लेने की होड़ सी लगी रही. सोनाली ने इस दौरान कहा कि झीलों की नगरी दुनिया की सबसे खूबसूरत सिटी है, और वह साल में एक बार यहां जरूर आती है. यहां की खूबसूरती उन्हें विशेष तौर से आकर्षित करती है. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी यह इच्छा है कि वह अपनी शादी उदयपुर में ही करें.
No comments:
Post a Comment