Monday, 17 February 2020

फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन सोमवार सुबह उदयपुर भास्कर उत्सव में शामिल हुए |


फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन सोमवार  सुबह  उदयपुर भास्कर उत्सव में शामिल हुए लेकसिटी वासी  यहां रितिक की एक झलक पाने को बेताब दिखे इस दौरान रितिक ने कहा कि कोई भी कैरेक्टर हो मैं अपने बालों को जरूर देखता हूं कि वह कैरेक्टर के साथ कैसे जाएंगे इसलिए कभी-कभी सोचता हूं कि गंजा हो जाऊं तो कैसे होगा
। लोग मुझसे काफी बार पूछते हैं आप इतने अच्छे कैसे दिखते हैं। मेरा जवाब होता है अच्छा दिखना क्या कॉन्फिडेंस है। अगर आपके वॉक, टॉक में डाउट है। तो आप अच्छा कैसे दिखेंगे। आपका वॉक-टॉक अच्छा कैसे होगा। जब आप अच्छा काम करेंगे। हार्ड वर्क करेंगे तो अच्छा काम करेंगे। जिससे आप कॉन्फिडेंट रहेंगे और अच्छा दिखेंगे।ऐसी कुछ अच्छी और खास बातें रितिक रोशन ने आज उदयपुर वासियों से की उदयपुर में भास्कर उत्सव के दौरान 8 से 11 जनवरी तक  कई कार्यक्रम हुए इसमें रितिक का कार्यक्रम प्रस्तावित था लेकिन स्वास्थ्य कारणों  से वे  शामिल नहीं हो सके थे सोमवार को  इंद्रलोक गार्डन मैं फैंस से मुखातिब हुए।


No comments:

Post a Comment