दिल्ली के अक्षर धाम के बारे में तो आप सभी को पता ही होगा,जिसको देखने के लिए हर साल या कहे की हर दिन लाखो भक्तो की भीड़ उमड़ती है दर्शन के लिए क्योकि उसकी बनावट उसकी सुंदरता इस तरीके से बनाई गई है की लोगो के आकर्षक का केंद्र भी बना हुआ है तो वही इसी तर्ज पर राजस्थान में श्याम बाबा धाम बनने जा रहा !
राजस्थान के खाटू श्यामजी के श्याम मंदिर के बाद शेखावाटी में एक और खाटू धाम बनाने जा रहा है,यह खाटू धाम झुंझुन जिले के एक छोटे से कस्बे चानना में बनाया जायेगा ,दवा किया जा रहा है की यह अब तक सबसे भव्य और विशाल श्याम मंदिर होगा,
मंदिर कमिटी के ट्रस्टी राजेश मोदी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया की की इसके निर्माण के लिए देशभर के बाबा श्याम के श्रद्धालुओ को जोड़ा जा रहा है ,बाबा श्याम का मूल मंदिर अभी सीकर जिले के खाटू कस्बे में है, लेकिन अब चानना में बनाया जा रहा मंदिर इस मंदिर से चार गुना बड़ा होगा और ३० एकड़ में बनेगा, निर्माण पर लगभग १०० करोड़ रूपये खर्च होंगे
यह सबसे बड़ी धार्मिक समिति होगी जिसमे ३० लाख सदस्य शामिल होंगे,धाम के लिए धार्मिक समिति बनेगी,इसमें देश के ३६ राज्य के ३० लाख सदस्य शामिल होंगे,इस समिति में सदस्य शामिल किये जा रहे है,
समिति का राष्ट्रीय अध्यक्ष हैदराबाद के सुरेश अडूकिया को बनाया गया है ,मंदिर में प्रवेश के लिए २४० फिट ऊंचे तीन विशाल सिंह द्वार और ६ प्रवेश द्वार बनेंगे,सिंह द्वार के लिए बढ़ना और करोली से विशेष इमारती पत्थर काम में लिया जायेगा,धाम के लिए पिछले साल ९ मार्च को शिलान्यास हो चूका है,
विश्व का सबसे बड़ा ८० फिट का श्याम शीश बनेगा जो दुनिया के आकर्षक का केंद्र बनेगा जो लोगो को मंदिर पहुंचने से पहले ही दूर से ही दिखाई देगा,मुख्य मंदिर के साथ श्याम कुंड,श्याम स्मारक,श्याम वाटिका बनेगी,जो अपने आप में एक अलग सा प्रतीत होगा,श्याम बाबा मंदिर पूरा अक्षरधाम की तर्ज पर होगा,
मंदिर बनने के साथ-साथ दर्शन करने आये श्र्धलुओ के लिए धर्म शालाये,चिकित्सा केंद्र भी बनाई जाएगी,श्याम बाबा धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए फाइव स्टार जैसे सुविधा वाले २५०० कमरों का निर्माण किया जा रहा है, श्याम बाबा धाम आयुर्वेद केंद्र तथा प्रकितिक चिकित्सा केंद्र खोले जायेंगे,धयान व् योग केंद्र अलग से बनाये जायेंगे, मंदिर के गर्भगृह का शिलान्यास मार्च में फाल्गुन एकादशी पर होने की संभावना है,तो वही श्याम बाबा मंदिर का कार्य निर्माण ५ सालो में पूरा हो जायेगा
No comments:
Post a Comment