भारत
के प्रधानमंत्री श्री
नरेंद्र मोदी जी
ने 15-अगस्त, 2019 को
लाल किले से
पूरे देश की
जनता का संबोधित
करते हुए कहा
था कि, भारत
में 100 ऐसे टूरिस्ट
डेस्टिनेशन बनने चाहिए
जहाँ पर सभी
देशवासियों को घूमने-फिरने जाना चाहिए वहाँ
पर सुविधाएँ कम
हो तो भी
हमें वहाँ पर
घूमने जाना चाहिए।
जब लोग उस
स्थान पर घूमना-फिरना शुरु कर
देते हैं, तब
वहाँ पर सुविधाएँ
भी बढ़ती जाती
हैं। इसी तरह
से एक बेहतरीन
टूरिस्ट डेस्टिनेशन होने के
कारण भारत की
अर्थव्यवस्था में इसका
सकारात्मक प्रभाव देखा जा
सकता है। इससे
देश की अर्थव्यवस्था
भी बढ़ती है।
टूरिस्ट डेस्टिनेशन होने के
कारण विदेशी मुद्रा
भी देश में
आती है।
नरेंद्र
मोदी जी की
इसी बात से
प्रेरित होकर मुंबई
के रहने वाले
आईडियामैन “राजेश मोदी” ने
राजस्थान में “श्याम
बाबा धाम” नाम
से 100 में से
एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन
बनाने की शुरुवात
कर दी है,
जिसकी अनुमानित लागत
लगभग एक हज़ार
करोड़ रुपए है।
राजेश मोदी जी
मूल रूप से
राजस्थान में झुंझुनू
जिले के चनाना
गाँव के रहने
वाले हैं।
राजेश
मोदी और शरद
रुइया जी मिलकर
चनाना गाँव में
30 एकड़ की भूमि
में "श्याम बाबा धाम"
जैसे भव्य टूरिस्ट
डेस्टिनेशन का निर्माण
कर रहे हैं।
आप को बता
दें कि, शरद
रुइया जी मुंबई
के जाने माने
उद्योगपति हैं और
इससे पहले इन्हें
भारत का पहला
ऑर्गनिक फार्म बनाने का
गौरव भी प्राप्त
हो चुका है।
इस
टूरिस्ट डेस्टिनेशन में देश
के सभी श्याम
भक्तों के सहयोग
से 100 करोड़ की
लागत से दुनिया
का सबसे बड़ा
श्याम बाबा मंदिर
रहा है। इस
धाम में श्याम
बाबा के भव्य
मंदिर के साथ-साथ श्री
गणेश जी, श्री
राम दरबार, श्री
सालासर बालाजी, रानी सती
जी, श्री राधा-कृष्ण मंदिर और
शिव जी का
मंदिर भी बन
रहा है।
राजेश
मोदी इस धाम
में दुनिया का
सबसे बड़ा श्याम
बाबा का स्मारक
भी बनवा रहे
हैं।
वे
यहाँ पर दुनिया
की सबसे बड़ी
30 लाख लोगों की समिति
बना रहे हैं।
वे
यहाँ पर 900 करोड़
रुपये की लागत
से 2500 फाइव स्टार
कमरे बना रहे
हैं, जहाँ पर
रोज 10,000 लोग रह
सकते हैं।
वे
यहाँ पर भारत
का सबसे बड़ा
आयुर्वेदिक नेचुरोपैथी योग व
वैलनेस सेंटर बना रहे
हैं।
वे
यहाँ पर 1500 लोगों
की क्षमता वाला
एक एम्फीथिएटर भी
बना रहे हैं।
इसके
अलावा हेलीकाप्टर द्वारा
धाम में पहुँचने
के लिए राजेश
मोदी ने एक
हेलीपैड भी बनाया
है जिससे वीआईपी
लोग जल्दी पहुंच
सके
यह उल्लेखनीय है कि,
राजस्थान सरकार से इस
मंदिर के लिए
अच्छा प्रशासनिक सहयोग
भी मिल रहा
है।
राजस्थान
की जनता ही
नहीं बल्कि देश
विदेश में मौजूद
सभी श्याम भक्तों
से भी तन
मन धन से
अच्छा खासा सहयोग
मिल रहा है।
भारत
के पर्यटन सेक्टर
में विशेष पहल
करने और नरेंद्र
मोदी के सपनों
को साकार करने
में अपना योगदान
देने के लिए
"इंडिया ब्यूरो" टीवी न्यूज़
और दुनिया के
सभी श्याम भक्तो
की तरफ से
"श्याम बाबा सेवा
ट्रस्ट" के "राजेश मोदी"
और "शरद रुइया"
को बहुत-बहुत
धन्यवाद!
नरेंद्र मोदी के
सपनों को साकार
करने में इनका
योगदान बहुत ही
उल्लेखनीय है।
No comments:
Post a Comment