Monday, 3 February 2020

कल आईआईएम उदयपुर में हुआ गुरु रंधावा का लाइव कॉन्सर्ट

बॉलीवुड पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने दी अपनी खास प्रस्तुति | आईआईएम द्वारा हुए इस लाइव कंसर्ट में बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने परफॉर्म किया तो वही इनके बॉलीवुड गानों पर युवा जमकर थिरके |
  आईआईएम उदयपुर के वार्षिकोत्सव ‘आॅडासिटी’ में रविवार की शाम ख्यातनाम बाॅलीवुड और पंजाबी गायक गुरु रंधावा के नाम रही। उन्होंने लाइव काॅन्सर्ट में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सर्द बयार के बीच युवाओं को खूब झुमाया। तेनु सूट सूट करदा सॉन्ग पर आईआईएम परिसर गूंज उठा। साथ ही स्टैंडअप काॅमेडियन राहुल सुब्रमण्यन और डीजे राहिल की प्रस्तुतियों पर भी खूब तालियां बटोरी।

  इस उत्सव में ‘एस्केप रियलिटी थीम के साथ कुकिंग प्रतियोगिता, फैशन रिवाइवल शो, ग्रुप डांस बैटल, सोलो एवं ड्यूट डांस, टेजर हंट, सोलो सिंगिंग, रैप प्ले, स्टीट प्ले, केस स्टडी, हिंदी डिबेट के साथ ही जोरबिंग एवं पैन्टबाॅल में युवाओं ने खूब उत्साह दिखाया। आयोजन के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 3 लाख से अधिक के पुरस्कार वितरित किए गए। गुरु रंधावा ने हाई रेटेड गबरू, लग दी पंजाब दी, लाहौर दी सान्ग पर परफॉर्म किया,



No comments:

Post a Comment