रशिया के सब से फेमस लेखक antonchekhob की कहानी को लेकर एक कॉमेडी प्ले तैयार है जिसमे अभिनेत्री सभ्यतागिरी मुख्य भूमिका में नज़र आएँगी जिसके निर्देशक हैं शकील सयानी.
इस प्ले में तीन कलाकार मुख्य भूमिका ओं मेंनज़र आएंगे और ये तीनों मिलकर प्ले के द्वारा भरपूर मनोरंजन देनेवाले हैं
उल्लेखनीय है सभ्यता इससे पहले लगभग ३० से भी ज्यादा थियेटर शो कर चुकी हैं. इसके अलावा वे टीवी सीरियल,
एडफिल्म, वेबसीरीस, म्यूजिक वीडियो के द्वारा लोगों का मनोरंजन कर चुकी हैं.और सभ्यता जल्दी ही फिल्मो में भी नज़र आएँगी.
सभ्यता का मानना है की एक एक्ट्रेस के लिए ख़ूबसूरती ही काफी नहीं है.बल्कि एक्टिंग स्किल भी जरूरी है.सभ्यता वैसे नेपाल के काठमांडू की हैं और उन्होंने ने पाली फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी काम किया है,
सभ्यता का कहना है की एक एक्टर को एक्टिंग के अलावा टेक्नीकल चीजों की जानकारी भी जरूरी है.
सभ्यतागिरी ने फेस्टिवल फिल्मों में भी काम किया है जिसमे उन्हें उनकी एक्टिंग के लिए कई अवार्ड से भी नवाज़ा गया है. सभ्यता सिर्फ दिखने में ही खूबसूरत नहीं हैं बल्कि एक हार्ड वर्किंग कलाकार हैं. और उनका मानना है की जो अपने सपनों को साकार करने के लिए लगातार प्यासरत रहते हैं और हार्डवर्क करते हैं एकन एक दिन सफलता उनके कदम चूमती है.
गत २७ फ़रवरी को ७.४५ बजे परिचय थिएटर ग्रुप द्वारा
"दबोर" का मंचन आराम नगर अँधेरी मुंबई के "वेदाफक्टरी आर्ट स्टुडिओं" में किया जाएगा जिसमे सभ्यतागिरी की बेहतरीन अदाकारी देखने को मिलेगी.
इसके अलावा उनका "पसंदआया" टाइटल से एकनया म्यूजिकवीडियो भी जल्द ही रिलीज़ होगा.
No comments:
Post a Comment