Tuesday, 25 February 2020

वात्स्ला पांडे द्व्रारा आयोजित किया गया मानस -४ आर्ट एक्सहिबिशन का कार्यक्रम


मुंबई के चर्चगेट में मानस- ग्रुप आर्ट एक्सहिबिशन का कार्यक्रम वात्स्ला पण्डे द्व्रारा आयोजित किया गया वात्स्ला पांडे मानस ग्रुप आर्ट एक्सहिबिशन जैसे कार्यक्रम पिछले कई सालो से करती रही है,
मानस- कार्यक्रम में दूर-दूर से आये कलाकार हिस्सा लेते है,और अपनी कलाकृति को सबके सामने प्रस्तुत करते है,इस कार्यक्रम में कुल बारह कलाकारों ने हिस्सा लिया,इस कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह ठाकुर,सुनील राजे,कुलदीप वर्मा,फरीदा सुटेवाला,अमित भंडारे,शोभा पटकी,श्रेयस श्रीकांत कुलकर्णी,सीमा केडिया,अलका पांडेय,डॉ.स्वप्नजा मोहिते,रमेश चंद्र शर्मा,मीनल रानडेयह सभी कलाकारों ने मानस- कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तो वही इस कार्यक्रम का उद्द्घाटन मशहूर लेखक मनमोहन सरल के हाथो किया गया| इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी कलाकारों को समूह में लाना है, इस कार्यक्रम में मौजूद सभी कलाकारों को मनमोहन सरल ने सभी की पेंटिंग की तारीफ की और सभी को सम्बोधित किया.आप को बता दे की वात्स्ला पण्डे द्व्रारा मानस- इंटरनेशनल वर्कशॉप आयोजित किया गया २६ से २९ फरवरी को आप सभी कलाकार इस आयोजित कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले|


बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में जुटी हैं नेपाल की खूबसूरत अदाकारा "सभ्यतागिरी"


रशिया के सब से फेमस लेखक antonchekhob की कहानी को लेकर एक कॉमेडी  प्ले तैयार है  जिसमे अभिनेत्री सभ्यतागिरी मुख्य भूमिका में नज़र आएँगी जिसके निर्देशक हैं शकील सयानी. इस प्ले में तीन कलाकार मुख्य भूमिका ओं मेंनज़र आएंगे और ये तीनों मिलकर प्ले के द्वारा भरपूर मनोरंजन देनेवाले हैं

उल्लेखनीय है सभ्यता इससे पहले लगभग ३० से भी ज्यादा थियेटर शो कर चुकी हैं. इसके अलावा वे टीवी सीरियल, एडफिल्म, वेबसीरीस, म्यूजिक वीडियो के द्वारा लोगों का मनोरंजन कर चुकी हैं.और सभ्यता जल्दी ही फिल्मो में भी नज़र आएँगी.

सभ्यता का मानना है की एक एक्ट्रेस के लिए ख़ूबसूरती ही काफी नहीं है.बल्कि एक्टिंग स्किल भी जरूरी है.सभ्यता वैसे नेपाल के काठमांडू की हैं और उन्होंने ने पाली फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी काम किया है, सभ्यता का कहना है की एक एक्टर को एक्टिंग के अलावा टेक्नीकल चीजों की जानकारी भी जरूरी है.

सभ्यतागिरी ने फेस्टिवल फिल्मों में भी काम किया है जिसमे उन्हें उनकी एक्टिंग के लिए कई अवार्ड से भी नवाज़ा गया है. सभ्यता सिर्फ दिखने में ही खूबसूरत नहीं हैं बल्कि एक हार्ड वर्किंग कलाकार हैं. और उनका मानना है की जो अपने सपनों को साकार करने के लिए लगातार प्यासरत रहते हैं और हार्डवर्क करते हैं एकन एक दिन सफलता उनके कदम चूमती है.

गत २७ फ़रवरी को ७.४५ बजे परिचय थिएटर ग्रुप द्वारा "दबोर" का मंचन आराम नगर अँधेरी मुंबई के "वेदाफक्टरी आर्ट स्टुडिओं" में किया जाएगा जिसमे सभ्यतागिरी की बेहतरीन अदाकारी देखने को मिलेगी.

इसके अलावा उनका "पसंदआया" टाइटल से एकनया म्यूजिकवीडियो भी जल्द ही रिलीज़ होगा.

Monday, 24 February 2020

सपना चौधरी ने उदयपुर के प्रतापगढ़ में नगर पालिका द्वारा आयोजित नाइट में दी अपनी खास प्रस्तुति


मशहूर कलाकार सपना चौधरी ने उदयपुर के प्रतापगढ़ में नगर पालिका द्वारा आयोजित नाइट में दी अपनी खास प्रस्तुति | मशहूर कलाकार सपना चौधरी में अपने गानों पर लोगों को खूब नचाया | एवं लोग उनके गानों पर जमकर नाचे | एवं इस इवेंट में सपना चौधरी को एक्सक्लूसिव मैनेज P&M मूवीस प्राइवेट लिमिटेड ने किया |



Tuesday, 18 February 2020

सिंधिया के बयान के बाद CM कमलनाथ कई बार कर चुके बयानबाजी


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच तल्खी की खबरों के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है। भोपाल में पत्रकारों ने जब सीएम कमलनाथ से सिंधिया के बयान पर प्रतिक्रिया लेनी चाही तो इस पर उन्होंने कहा, 'अगर वो कह रहे हैं तो जो मैंने कहा वो कह दिया' आगे जब उनसे पूछा गया कि क्या वो सिंधिया से नाराज हैं क्या इस पर कमलनाथ ने कहा कि 'मैं कभी किसी से नाराज नहीं होता। मैं तो शिवराज सिंह से भी नाराज नहीं होता तो सिंधिया से नाराज क्यों रहूंगा।'

बता दें कि पिछले हफ्ते टीकमगढ़ में एक सभा के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था, 'अतिथि शिक्षकों से जो वचन कांग्रेस ने चुनाव के समय किया था वो हमारे लिए ग्रंथ है और उसे पूरा करेंगे।
अतिथि शिक्षकों को मैं कहना चाहता हूं। आपकी मांग मैंने चुनाव के पहले भी सुनी थीं। मैंने आपकी आवाज उठाई थी और ये विश्वास मैं आपको दिलाना चाहता हूं कि आपकी मांग जो हमारी सरकार के घोषणापत्र में अंकित है वो घोषणापत्र हमारे लिए हमारा ग्रंथ है।'
साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अतिथि शिक्षकों को सब्र रखने की सलाह देते हुए कहा, 'अगर उस घोषणापत्र का एक-एक अंश पूरा हुआ तो अपने को सड़क पर अकेले मत समझना। आपके साथ सड़क पर ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उतरेगा। सरकार अभी बनी है, एक साल हुआ है।
थोड़ा सब्र हमारे शिक्षकों को रखना होगा। बारी हमारी आएगी, ये विश्वास, मैं आपको दिलाता हूं और अगर बारी आये तो चिंता मत करो, आपकी ढाल भी मैं बनूंगा और आपका तलवार भी मैं बनूंगा।'
सिंधिया के बयान के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसका जवाब दिया था. दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ने गुस्से में दो टूक जवाब देते हुए कहा, 'तो वो सड़को पर उतर जाएं.' इसके बाद माना जा रहा था कि सिंधिया और कमलनाथ के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है.
 वहीं कमलनाथ के बयान के बाद सिंधिया ने फिर इसी बात को दोहराया था कि सरकार वचनपत्र में दिए गए वचनों को पूरा नहीं करती है तो सड़क पर उतरना ही पड़ेगा.



Monday, 17 February 2020

फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन सोमवार सुबह उदयपुर भास्कर उत्सव में शामिल हुए |


फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन सोमवार  सुबह  उदयपुर भास्कर उत्सव में शामिल हुए लेकसिटी वासी  यहां रितिक की एक झलक पाने को बेताब दिखे इस दौरान रितिक ने कहा कि कोई भी कैरेक्टर हो मैं अपने बालों को जरूर देखता हूं कि वह कैरेक्टर के साथ कैसे जाएंगे इसलिए कभी-कभी सोचता हूं कि गंजा हो जाऊं तो कैसे होगा
। लोग मुझसे काफी बार पूछते हैं आप इतने अच्छे कैसे दिखते हैं। मेरा जवाब होता है अच्छा दिखना क्या कॉन्फिडेंस है। अगर आपके वॉक, टॉक में डाउट है। तो आप अच्छा कैसे दिखेंगे। आपका वॉक-टॉक अच्छा कैसे होगा। जब आप अच्छा काम करेंगे। हार्ड वर्क करेंगे तो अच्छा काम करेंगे। जिससे आप कॉन्फिडेंट रहेंगे और अच्छा दिखेंगे।ऐसी कुछ अच्छी और खास बातें रितिक रोशन ने आज उदयपुर वासियों से की उदयपुर में भास्कर उत्सव के दौरान 8 से 11 जनवरी तक  कई कार्यक्रम हुए इसमें रितिक का कार्यक्रम प्रस्तावित था लेकिन स्वास्थ्य कारणों  से वे  शामिल नहीं हो सके थे सोमवार को  इंद्रलोक गार्डन मैं फैंस से मुखातिब हुए।


कोरोना का पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ रहा है|

रेटिंग एजेंसी मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने वर्ष 2020 के लिए  भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) ग्रोथ अनुमान को घटा दिया है. मूडीज ने यह अनुमान 6.6 फीसदी से घटाकर 5.4 फीसदी कर दिया है. इसके साथ ही मूडीज ने 2021 में जीडीपी बढ़त के अनुमान को भी 6.7 फीसदी से घटाकर 5.8 फीसदी कर दिया है.

मूडीज ने कहा कि नोवेल कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था में जो सुस्ती आई है, उसकी वजह से भारत के जीडीपी ग्रोथ में तेजी की रफ्तार कम हो सकती है. उसने कहा कि भारत में अब किसी भी तरह के सुधार को उम्मीद से कम ही माना जाना चाहिए.

मूडीज ने कहा कि साल 2020 में G-20 देशों की इकोनॉमी में 2.4 फीसदी बढ़त होने का अनुमान है. मूडीज ने इस साल चीन की ग्रोथ रेट अनुमान को भी घटाकर 5.2 फीसदी और 2021 के लिए 2.4 फीसदी कर दिया है. मूडीज ने कहा कि कोरोना वायरस के कहर का चीन की अर्थव्यवस्था के लिए काफी नकारात्मक असर होगा.

मूडीज ने कहा, 'हाल के पीएमआई जैसे आंकड़ों से यह तो पता चलता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में स्थिरता आई है और मौजूदा तिमाही में सुधार होने लगा है, लेकिन हमें लगता है कि अब सुधार पहले की उम्मीद से कम रफ्तार से होगा. इसलिए हमने अपना ग्रोथ अनुमान 2020 के लिए 5.4 फीसदी और 2021 के लिए 5.8 फीसदी कर दिया है.

गौरतलब है कि चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है. चीन में कोरोनावायरस (कोविड-19) से रविवार को 142 और लोगों की मौत हो गई. इससे मरने वालों की कुल संख्या 1775 हो गई है.

इसके पहले जनवरी महीने में संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) ने भारत के जीडीपी ग्रोथ अनुमान को घटा दिया था. UN ने कहा था कि मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत रह सकती है. इसके पहले वर्ल्ड बैंक जैसी कई अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां भारत के जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को घटा चुकी हैं.

भारत सरकार के केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) और वर्ल्ड बैंक ने तो वित्त वर्ष 2019-20 में सिर्फ 5 फीसदी जीडीपी ग्रोथ रखने का अनुमान जाहिर किया है. वहीं सरकार के आर्थ‍िक सर्वे में वित्त वर्ष 2020-21 में GDP ग्रोथ रेट 6-6.5 फीसदी के बीच रहने का अनुमान लगाया गया है.

Friday, 14 February 2020

पटियाला हाउस कोर्ट में डेथ वारंट पर 17 को होगी सुनवाई।

सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया के दोषी विनय की याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक निर्भया के दोषी विनय की मानसिक हालत बिल्कुल ठीक है. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि ताजा मेडिकल रिपोर्ट कहती है कि दोषी विनय की न सिर्फ शारीरिक हालत ठीक है, बल्कि मानसिक हालत भी ठीक है.
दोषी विनय शर्मा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा दया याचिका खारिज करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. उसने मानसिक हालत ठीक नहीं होने की दलील दी थी.

दोषी विनय शर्मा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा दया याचिका खारिज करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. उसने मानसिक हालत ठीक नहीं होने की दलील दी थी. उसने यह भी आरोप लगाया था कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सामने सभी दस्तावेज नहीं रखे गए थे. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने दोषी विनय की इन दलीलों को सिरे से खारिज कर दिया. शीर्ष कोर्ट ने कहा कि राष्ट्रपति के सामने सभी दस्तावेज रखे गए थे.

जस्टिस आर भानुमति, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस ए. एस. बोपन्ना की बेंच ने दोषी विनय की दलील को खारिज करते हुए कहा कि हमने सारी फाइलें देखकर विचार किया है. लिहाजा दोषी विनय की इस दलील को खारिज किया जाता है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उसके सारे दस्तावेज नहीं देखे. साथ ही यह दलील भी खारिज की जा रही है कि दिल्ली के उपराज्यपाल ने फाइल पर साइन नहीं किए थे.

इससे पहले दोषियों के वकील ए. पी. सिंह ने दलील दी थी कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के दौरान डिजिटल साइन कैसे हो सकते हैं?

वहीं, गुरुवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के दोषियों को फांसी देने के लिए डेथ वारंट जारी करने की मांग वाली याचिका पर 17 फरवरी तक के लिए सुनवाई स्थगित कर दी थी. कोर्ट ने कहा था कि निर्भया के दोषी आखिरी सांस तक कानूनी उपायों का इस्तेमाल करने के हकदार हैं और उनके मौलिक अधिकारों की अनदेखी नहीं की सकती.

इसके साथ ही अदालत ने गुरुवार को निर्भया कांड के दोषी पवन गुप्ता की तरफ से पैरवी करने के लिए वकील रवि काजी को नियुक्त किया था. अब चारों दोषियों में से सिर्फ पवन गुप्ता के पास ही क्यूरेटिव पिटीशन और दया याचिका दाखिल करने का विकल्प है. एडिशनल सेशन जज धर्मेद्र राणा ने कहा था, 'निर्भया के दोषी पवन के वकील को थोड़ा समय मिलना चाहिए, ताकि वो मुवक्किल का प्रभावी प्रतिनिधित्व कर सकें.

Thursday, 13 February 2020

पुलवामा आतंकी हमले को एक साल पूरा।


पुलवामा आतंकी हमले को आज १ साल पुरे हो चुके है आज का वही दिन है जिस दिन हमरे देश के चालीस जवान शहीद हुए थे।
पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत में गुस्सा था। चालीस जवानों को खोने का बदला भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में आतंकी ठिकानों को खत्म करके लिया।   

पुलवामा में हुए आतंकी हमले को आज एक साल पूरा हो गया है। हमले की पहली बरसी के मौके पर देश आज जवानों को याद कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस हमले में चालीस जवान शहीद हुए थे, जिनकी शहादत का बदला भारतीय सेना ने 12 दिन में ले लिया था। ऐसे में इस बदले के पीछे की पूरी कहानी क्या थी, किस तरह कुछ ही दिनों में सेना ने इसे अंजाम दिया, दस प्वाइंट में समझें।।।

   14 फरवरी को आतंकी हमला होने के एक दिन बाद पंद्रह तारीख को CCS की बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान से बदला लेने के लिए ऑप्शन लिए गए।

  उरी हमले के बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक का फैसला लिया था, लेकिन इस बार तय हुआ था कि किसी दूसरे तरीके से हमला किया जाएगा। लंबे मंथन के बाद एयरस्ट्राइक को फाइनल किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से NSA अजित डोभाल पर इस प्लान की जिम्मेदारी दी गई। अजित डोभाल और तत्कालीन वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने पूरे एक्शन का ब्लूप्रिंट तैयार किया। इसी दौरान तय हुआ कि बालाकोट में मौजूद जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया जाएगा।

  जब जगह तय कर ली गई उसके बाद सभी एजेंसियों ने इनपुट निकालना शुरू किया। रॉ, आईबी ने जैश के ठिकानों की पुख्ता जगह निकालना शुरू किया।

 भले ही इस हमले में वायुसेना का अहम रोल था, लेकिन थल सेना को भी अलर्ट पर रखा गया। खासकर LoC के पास वाले इलाके में जवान पूरी तरह सतर्क थे।

   एयरस्ट्राइक से 2 दिन पहले ही प्लान तय हुआ कि मिराज 2000 के साथ AWACS को भी तैनात किया जाएगा। इन्हें ग्वालियर में तैनात किया गया, साथ ही आगरा बेस को भी अलर्ट पर रखा गया। 

   25 फरवरी की शाम ऑपरेशन में हिस्सा ले रहे लोगों के फोन बंद कर दिए गए। पीएम मोदी, एनएसए अजित डोभाल और बीएस धनोआ लगातार हर अपडेट की जानकारी ले रहे थे।

   26 फरवरी की देर रात मिराज 2000 ने ग्वालियर से उड़ान भरी तो आगरा, बरेली के एयरबेस को भी अलर्ट पर रखा गया। इस दौरान पाकिस्तान एयर डिफेंस सिस्टम पर निगाहें रखने को कहा गया।

 12 मिराज विमान सुबह करीब तीन बजे पाकिस्तानी सीमा में दाखिल हुए और बालाकोट में बम बरसाने शुरू कर दिए। इस दौरान पाकिस्तान के एफ16 विमान एक्टिव हो गए लेकिन तबतक भारत की वायुसेना अपना काम कर चुकी थी।

   भारतीय वायुसेना के एक्शन में बालाकोट में मौजूद जैश ए मोहम्मद के ठिकाने तबाह कर दिए गए। इस हमले में सैकड़ों आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया। हमले के तुरंत बाद पीएम मोदी ने बड़े अफसरों के साथ साउथ ब्लॉक में बैठक की।


AAP विधायक सौरभ भारद्वाज बोले- जीते जरूर हैं, लेकिन EVM पर सवाल बरकरार.

AAP विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अब देश में केजरीवाल का नाम जहां-जहां पहुंचेगा, उसकी वजह उनका काम होगा. इस जीत में मजा नहीं आता, अगर भाजपा सारे हथकंडे नहीं अपनाती.
दिल्ली की जनता ने सत्ता की चाबी फिर आम आदमी पार्टी को दे दी है. 16 फरवरी को अरविंद केजरीवाल तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. ऐसे में केजरीवाल की कैबिनेट पर भी सबकी नजरें रहेंगी. गुरुवार को एक कार्यक्रम में आजतक से आम आदमी पार्टी की टिकट पर तीसरी बार विधायक चुने गए सौरभ भारद्वाज ने खास बातचीत की.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भले हम चुनाव जीत गए हैं, लेकिन EVM पर सवाल बरकरार रहेगा. मैं आज भी मानता हूं कि ईवीएम से जो चुनाव प्रक्रिया है वो सही नहीं है. हम जिस देश से ईवीएम खरीदते हैं वो भी बैलेट पेपर से चुनाव कराते हैं. प्रचंड जीत पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का नाम हमारे काम का पर्यायवाची है.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अब देश में केजरीवाल का नाम जहां-जहां पहुंचेगा, उसकी वजह उनका काम होगा. इस जीत में मजा नहीं आता, अगर भाजपा सारे हथकंडे नहीं अपनाती. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास जो झोला है, उसमें जो भी ट्रिक है, उन सभी का चुनाव में इस्तेमाल किया गया. बीजेपी की ओर से डर्टी कैंपेन और बड़े स्तर पर ध्रुवीकरण करने की कोशिश की गई, लेकिन बीजीपी उसमें सफल नहीं हो पाई.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चुनाव के 20 दिन पहले तक बीजेपी कही नहीं थी. हम एक तरफा चुनाव जीत रहे थे. लेकिन तीन हफ्ते पहले उसने हिंदुत्व के नाम पर राजनीति शुरू की. पार्टी के कार्यकर्ता कैंपेन के दौरान लोगों को गंगाजल की कसम खिलाकर बीजेपी को वोट देने के लिए कह रहे थे. चुनाव में ध्रुवीकरण के लिए बीजेपी ने अपना स्तर गिरा लिया था.

PM नरेंद्र मोदी जी का एक सपना पूरा करेंगे मुंबई के आईडियामैन “ राजेश मोदी.

 
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 15-अगस्त, 2019 को लाल किले से पूरे देश की जनता का संबोधित करते हुए कहा था कि, भारत में 100 ऐसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनने चाहिए जहाँ पर सभी देशवासियों को घूमने-फिरने जाना चाहिए वहाँ पर सुविधाएँ कम हो तो भी हमें वहाँ पर घूमने जाना चाहिए। जब लोग उस स्थान पर घूमना-फिरना शुरु कर देते हैं, तब वहाँ पर सुविधाएँ भी बढ़ती जाती हैं। इसी तरह से एक बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन होने के कारण भारत की अर्थव्यवस्था में इसका सकारात्मक प्रभाव देखा जा सकता है। इससे देश की अर्थव्यवस्था भी बढ़ती है। टूरिस्ट डेस्टिनेशन होने के कारण विदेशी मुद्रा भी देश में आती है।
                नरेंद्र मोदी जी की इसी बात से प्रेरित होकर मुंबई के रहने वाले आईडियामैनराजेश मोदीने राजस्थान मेंश्याम बाबा धामनाम से 100 में से एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की शुरुवात कर दी है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग एक हज़ार करोड़ रुपए है। राजेश मोदी जी मूल रूप से राजस्थान में झुंझुनू जिले के चनाना गाँव के रहने वाले हैं।
राजेश मोदी और शरद रुइया जी मिलकर चनाना गाँव में 30 एकड़ की भूमि में "श्याम बाबा धाम" जैसे भव्य टूरिस्ट डेस्टिनेशन का निर्माण कर रहे हैं। आप को बता दें कि, शरद रुइया जी मुंबई के जाने माने उद्योगपति हैं और इससे पहले इन्हें भारत का पहला ऑर्गनिक फार्म बनाने का गौरव भी प्राप्त हो चुका है।
 इस टूरिस्ट डेस्टिनेशन में देश के सभी श्याम भक्तों के सहयोग से 100 करोड़ की लागत से दुनिया का सबसे बड़ा श्याम बाबा मंदिर रहा है। इस धाम में श्याम बाबा के भव्य मंदिर के साथ-साथ श्री गणेश जी, श्री राम दरबार, श्री सालासर बालाजी, रानी सती जी, श्री राधा-कृष्ण मंदिर और शिव जी का मंदिर भी बन रहा है।
राजेश मोदी इस धाम में दुनिया का सबसे बड़ा श्याम बाबा का स्मारक भी बनवा रहे हैं।
वे यहाँ पर दुनिया की सबसे बड़ी 30 लाख लोगों की समिति बना रहे हैं।
वे यहाँ पर 900 करोड़ रुपये की लागत से 2500 फाइव स्टार कमरे बना रहे हैं, जहाँ पर रोज 10,000 लोग रह सकते हैं।
वे यहाँ पर भारत का सबसे बड़ा आयुर्वेदिक नेचुरोपैथी योग वैलनेस सेंटर बना रहे हैं।
वे यहाँ पर 1500 लोगों की क्षमता वाला एक एम्फीथिएटर भी बना रहे हैं।

इसके अलावा हेलीकाप्टर द्वारा धाम में पहुँचने के लिए राजेश मोदी ने एक हेलीपैड भी बनाया है जिससे वीआईपी लोग जल्दी पहुंच सके

यह उल्लेखनीय है कि, राजस्थान सरकार से इस मंदिर के लिए अच्छा प्रशासनिक सहयोग भी मिल रहा है।
राजस्थान की जनता ही नहीं बल्कि देश विदेश में मौजूद सभी श्याम भक्तों से भी तन मन धन से अच्छा खासा सहयोग मिल रहा है।
भारत के पर्यटन सेक्टर में विशेष पहल करने और नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने में अपना योगदान देने के लिए "इंडिया ब्यूरो" टीवी न्यूज़ और दुनिया के सभी श्याम भक्तो की तरफ से "श्याम बाबा सेवा ट्रस्ट" के "राजेश मोदी" और "शरद रुइया" को बहुत-बहुत धन्यवाद!
नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने में इनका योगदान बहुत ही उल्लेखनीय है।