Tuesday, 15 December 2020

गुजरात, छत्तीसगढ़ एवं मेघालय के गवर्नर्स को सम्मानित करेगी जेजेटी यूनिवर्सिटी

श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी द्वारा इस बार देश के तीन राज्यों के गवर्नर्स को मानद डी.लिट. की डिग्री से सम्मानित करेगी। श्री राजस्थानी सेवा संघ, अंधेरी. द्वारा संचालित श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी आगामी 20 तारीख को दीक्षांत समारोह का आयोजन करने जा रही है। इस समारोह में विश्वविद्यालय के विभिन्न सफल छात्रों को पदवी प्रदान की जाएगी, इसके अलावा गुजरात के गवर्नर श्री आचार्य देवव्रत, छत्तीसगढ़ के गवर्नर सुश्री अनुसया ऊके, एवं मेघालय के गवर्नर श्री सतपाल मल्लिक को भी मानद डी.लिट. की डिग्री प्रदान की जाएगी।

संस्था के  चेयरमैन डॉ. विनोद जी टिबरेवाला ने इस हेतु आयोजित मीटिंग में बताया कि इस साल प्रथम बार ही, विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में देश के तीन राज्यों के महामहिम राज्यपाल पधार रहे हैं। साधारणतया, विश्वविद्यालय देश के विभिन्न राज्यों के गवर्नर को हर साल दीक्षांत समारोह में मानद डी.लिट. डिग्री से सम्मानित करता है।

इस मीटिंग में डॉ.एम जी श्रीहट्टी, डॉ.वी एस वलेचा, दीनदयाल मुरारका, डॉ.अंजू सिंह, डॉ.स्वाति देसाई, रामअवतार अग्रवाल, डॉ. नायकवाड़ी डॉ.लक्ष्मीकांत दानी एवं अन्य ट्रस्टीगण उपस्थित थे।

Friday, 6 November 2020

"मिशन मोदी" ने लिया संकल्प - बीएमसी पर फहराएंगे भगवा


बीएमसी पर भगवा फहराने की और बीजेपी को स्पष्ट बहुमत लायक सीटें  जिताने के लिए अभी से कमर कस लेनी होगी यह बातें पूूूूर्व  मुंबई के  अंंधेरी एमआयडीसी में स्थित होटल तुंगा इंटरनेशनल में आयोजित मिशन मोदी की राज्य ईकाई की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष- "राम गोपाल काका" ने कही है। 

गुरूवार पांच नवम्बर 2020 को "डेमोक्रेसी डेव्लपमेंट ट्रस्ट" द्वारा संचालित "मिशन मोदी अगेन पीएम" के महाराष्ट्र राज्य के पदाधिकारियों को  लक्ष्य हासिल करने के लिए श्री काका ने टिप्स दी।  

समूचे राष्ट्र में मिशन मोदी की अलख जगाने वाले लोकनायक श्री काका ने पोलिंग बूथ की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि सफल बूथ मैनेजमैंट की बदौलत हम बीएमसी प  काबिज होंगे इसके प्रत्येक बूथ पर कम से कम ग्यारह-ग्यारह प्रमाणित, समर्पित, प्रशिक्षित कार्यकर्ता आज से तैयार करने होंगे। 

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि  मुम्बई महानगरपालिका में 227 सीटें हैं। हर सीट के अंतर्गत सभी मतदेय स्थलों पर "मिशन मोदी" की मौजूदगी जरूरी होगी लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर कार्यकर्ता प्रशिक्षित किए जाएंगे। 

इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री काका ने बड़ा एलान करते हुए उर्जावान युवा क्रान्तिकारी नेता "ब्रजलाल तिवारी" को "मिशन मोदी अगेन पीएम" मुम्बई "प्रदेश अध्यक्ष"  की बागडोर पूरे भरोसे के साथ सौंपी। एवं वरिष्ठ समाजसेवी "चंद्रशेखर शुक्ला" को "मुंबई प्रदेश का प्रभारी" बनाया। 

"ब्रजलाल तिवारी" ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व को भरोसा दिया कि वह मिली जिम्मेदारी पर पूरी तरह से खरा उतरने की हर संभव कोशिश करेंगे 

कार्यक्रम को संगठन के राष्ट्रीय मंत्री व गुजरात प्रदेश के प्रभारी "संजय पाण्डेय" ने संबोधित किया और पदाधिकारियों में संगठन के प्रति उर्जा का संचार किया। 

इस मौके पर प्रदेश महामंत्री घनश्याम मौर्य, प्रदेश मंत्री तारा सिंह, काशी प्रांत महामंत्री राजेश कुमार सिंह, मुर्जी पटेल, पूर्व नगरसेवक अशोक सिंह, समाजसेवी उदय प्रताप सिंह, पूर्व ट्रस्टी सिद्धिविनायक मंदिर मुंबई रमेश दुबे, जिला अध्यक्ष नवी मुंबई कृष्ण कुमार मौर्य, जिला उपाध्यक्ष डॉ कांझी जी पटेल, सुनील शर्मा, धर्मेंद्र मिश्रा, धनंजय सिंह अधिवक्ता हाई कोर्ट मुंबई, राजेश दुबे, राहुल शर्मा, दिनेश तिवारी, मधुकर गिरजेश, प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर मुंबई जिला अध्यक्ष चंदन सिंह, नवी मुंबई जिलाध्यक्ष रमेश दुबे, प्रतिनिधि के पी सिंह समेत अन्य तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Thursday, 30 July 2020

शॉर्ट फिल्म दर्पण हुई रिलीज


एसडी प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई गई शॉर्ट फिल्म " दर्पण " कल सोशल मीडिया यूट्यूब पर रिलीज हुई | फिल्म " दर्पण " जीवन में होने वाले परिवर्तन व मानसिक असमंजस की स्थिति तनाव का कारण बनती है। और ये तनाव आम जीवन में गंभीर मानसिक समस्या का रूप ले लेती है। इन्ही समस्याओ को दर्शाती है यह फिल्म |

 इस शॉर्ट फिल्म के यूट्यूब पर रिलीज होते ही इस फिल्म को काफी पसंद किया गया  | उदयपुर के उभरते युवाओं द्वारा बनाई गई है शॉर्ट फिल्म के डायरेक्टर राकेश शर्मा है | वहीं इस फिल्म की कहानी हिना ने लिखी हैं | एवं इस फिल्म में मेन लीड ऐश्वर्या शर्मा एवं दीपेंद्र कुमावत , रॉक राहुल ने किया है | इस शॉर्ट फिल्म के डायरेक्टर राकेश शर्मा ने बताया कि वह पिछले कई सालों से शॉर्ट फिल्म बना रहे हैं | उन्होंने कबीरा , फियर ऑफ लव , नूर, जैसी शॉर्ट फिल्म एवं सॉन्ग बनाए हैं |

Wednesday, 8 July 2020

नहीं रहे "शोले" के "सूरमा भोपाली" "जगदीप"

शोले फिल्म में सूरमा भोपाली के नाम से लगातार कई दशकों तक लोगों को हंसाने वाले अभिनेता "जगदीप" आज सबको रुला गए। आज मुंबई में उनका निधन हो गया वे ८१ साल के थे।

टीवी प्रोडूसर "नावेद जाफरी" और एक्टर "जावेद जाफरी" के पिता "जगदीप" का असली नाम "सय्यद इश्तियाक़ अहमद जाफरी" था। "जगदीप" ने अपने फ़िल्मी कैरिएर की शुरुआत निर्देशक "बी आर चोपड़ा" की फिल्म "अफसाना" से १९५१ में बाल कलाकार के रूप में की थी।

"अब दिल्ली दूर नहीं", "आर पार", "मुन्ना", "दो बीघा ज़मीन" जैसी फिल्मों में उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर काम किया था। १९६८ में "शम्मी कपूर" की ब्रह्मचारी से वे कॉमेडी एक्टर के तौर पर फेमस हो गए।

१९७५ में आयी "रमेश सिप्पी" की फिल्म "शोले" से वे कॉमेडी किंग बन गए। फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। जगदीप ने "सूरमा भोपाली" नाम से एक फिल्म का निर्देशन भी किया था।

जगदीप ने "रामसे ब्रदर्स" की हॉरर फिल्म  "पुराना मंदिर" और ३डी हॉरर फिल्म "सामरी" में भी अभिनय किया था। जो दर्शक कभी नहीं भूल सकते। लगभग ३५० फिल्मों में अपने अभिनय का भोपाली जलवा दिखाने वाले अंदाज़  के वे पहले और आखिरी अभिनेता थे।  २०१७ तक वे बॉलीवुड में सक्रीय रहे।  जिनकी आखिरी यादगार फिल्म थी २०१२ में रिलीज़ हुई "गली गली में छोरा" है।

- अरुण कुमार कमल

Thursday, 2 July 2020

फिल्म "ये है मेरा वतन" के सातवें पोस्टर निकली लड़की जिसके डायलॉग से आवाज आयी बेपनाह मोहब्बत की


फिल्म "ये है मेरा वतन" के सातवें पोस्टर में "मृदुला महाजन"

लेखक, निर्माता, निर्देशक "मुश्ताक़ पाशा" की फिल्म "ये है मेरा वतन" के आज तक हमने जितने भी पोस्टर देखे हैं उनमे हमेशा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सामने वाले की जान लेने की कोशिश जाती रही है।

अभी तक हम पोस्टर पर लिखे डायलॉग से कुछ ना कुछ कहानी बनाने की कोशिश कर ही रहे थे कदम दर कदम मंजिल की ओर बढ़ ही रहे थे रास्ते पर चलते जा रहे थे कि अचानक हमारे सामने एक टी पॉइंट आ गया जहाँ से या तो हम या तो लेफ्ट जा सकते थे या फिर राइट, लेकिन तभी फिल्म के अगले पोस्टर के डायलॉग से एक लड़की की आवाज आती है।

"कसम खुदा की आपके इंतज़ार में कभी हमारी जान निकल जाएगी"
ये आवाज़ है फिल्म के सातवें पोस्टर के किरदार की, इस पोस्टर में नज़र आ रही हैं अभिनेत्री "मृदुला महाजन" जिन्होंने इस फिल्म में "फ़िदा" का किरदार निभाया है।

फिल्म में अब तक कहानी की डायलॉग में ही बात हो रही थी वो भी तलवार, गोली, बन्दूक, बारूद और शोलों की लेकिन पहली बार फिल्म में शोलों के ऊपर शबनम बरसती दिखी, जैसे अचानक पतझड़ के बाद बहार आ गयी हो।

फिल्म के पोस्टरों से नफरत पैदा करने वाले डायलॉग के बाद अचानक बेपनाह मोहब्बत वाले डायलॉग ने फिल्म की कहानी को लेकर और भी कौतूहल पैदा कर दिया है, अब पता नहीं अगले पोस्टर से क्या निकलता है। अब तो बस इंतज़ार है अगले पोस्टर का।

- अरुण कुमार कमल
"मृदुला महाजन" के साथ लेखक, निर्माता, निर्देशक- "मुश्ताक़ पाशा"  

Sunday, 21 June 2020

"ज़ी म्यूजिक" पर "ब्यूटी विथ ब्रेन" एक्ट्रेस "सभ्यता गिरी" का रोमांस देखने को मिलेगा २२ जून दोपहर १२ बजे


ब्यूटी विथ ब्रेन एक्ट्रेस "सभ्यता गिरी" का रोमांस अब ज़ी म्यूजिक वीडियो " पसंद आया " में देखने को मिलेगा।  जी हाँ ये म्यूजिक वीडियो २२ जून दोपहर १२ बजे "ज़ी म्यूजिक" पर रिलीज़ हो रहा है।

वैसे "सभ्यता गिरी" को एक बेहतरीन थियेटर एक्टर के तौर पर तो जाना ही जाता है पर सभ्यता थियेटर के अलावा टी वी सीरियल, वेब सीरीज़ और एडफिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

फिलहाल अनलॉक-१ में सभ्यता का रोमांस से भरपूर ये गाना इस बारिश में लोगों को जरूर रोमांटिक करने वाला है इस म्यूजिक वीडियो का नाम  नाम है "पसंद आया " अब जिस गाने का नाम ही पसंद आया हो उसे लोग क्यों नहीं पसंद करेंगे।

इस वीडियो के डायरेक्टर है "आनंद रावत" और गायिका हैं "प्रतिभा शर्मा" , रोमांस से भरपूर इस वीडियो में ब्यूटी विथ ब्रेन एक्ट्रेस "सभ्यता गिरी" के साथ नज़र आएंगे "भूषण पाटिल"।

पसंद आया वीडियो का निर्माण किया है AR प्रोडक्शन टीम ने और इसके कोरियोग्राफर हैं अजीत गाड़े।


Wednesday, 17 June 2020

फिल्म "ये है मेरा वतन" के छठे पोस्टर से निकले "शैलेन्द्र श्रीवास्तव" और लगा दी पाकिस्तान की वाट !

फिल्म "ये है मेरा वतन" के छठे पोस्टर में "शैलेन्द्र श्रीवास्तव"

जैसे की आप जानते ही हैं लेखक, निर्माता, निर्देशक "मुश्ताक़ पाशा" की फिल्म "ये है मेरा वतन" के पोस्टर जैसे जैसे रिलीज़ होते जा रहे है वैसे वैसे लोगों की जिज्ञासा  फिल्म के प्रति बढ़ती जा रही है। शुरू से अब तक हम रिलीज़ हो चुके हम पांच पोस्टरों के बारे में जान चुके हैं … 






अनलॉक के बाद अब छठा पोस्टर भी आ गया है और छठे पोस्टर से निकले हैं "शैलेन्द्र श्रीवास्तव" जिनका डायलॉग पाकिस्तान के नापाक इरादों को तहस नहस करता नज़र आ रहा है इस डायलॉग ने पाकिस्तान की वाट लगा दी
"वेलडन सर हमने पाकिस्तानी टेरेरिस्ट ट्रेनिंग कैम्प को तहस नहस कर दिया"

"शैलेन्द्र श्रीवास्तव" के इस डायलॉग से ये तो पता चलता है कि फिल्म में पाकिस्तानी टेरेरिस्ट ट्रेनिंग कैम्प को तहस नहस कर दिया गया पर कहानी को अब भी पूरी तरह से समझ पाना मुमकिन नहीं। क्यों कि पोस्टर अभी बाकी हैं मेरे दोस्त
देखते है मुस्ताक पाशा अब आगे के पोस्टर में किस कलाकार को कौन से किरदार में लेकर आते हैं और कौन सा डायलॉग अब कौन सी कहानी कहता है। 
लेखक, निर्माता, निर्देशक "मुश्ताक़ पाशा"

Monday, 8 June 2020

एक्ट्रेस नेहा बंसल के जन्मदिन पर मोदी सरकार का तोहफा

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश मे लॉक डाउन है । ऐसे में लोगो की सुरक्षा के मद्देनजर बहुत सारी  पाबंदियां भी लगी हुई है । लेकिन देश मे अब 8 जून से लॉक डाउन हटाकर अनलॉक कर दिया है । इसी दिन ऐक्ट्रेस नेहा बंसल का जन्मदिन भी है । मोदी सरकार की तरफ से नेहा बंसल के लिए इससे बड़ा तोहफा और क्या हो सकता है । अनलॉक में देश मे कुछ जगह को खोलने की रियायत दी गयी है ।

नेहा बंसल हर वर्ष अपना जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मानती है , जिसमे बॉलीवुड की तमाम हस्तियां उपस्थित होकर उन्हें जन्मदिन की बधाई देती है । लेकिन मुम्बई में अभी भी लॉक डाउन है ,इस लिए नेहा बंसल इस बार अपना जन्मदिन किसी होटल में सेलिब्रेट न करके घर पर ही अपना जन्मदिन मनाएगी । बॉलीवुड के तमाम सितारों ने उनके जन्मदिन पर उन्हें वीडियो मैसेज के जरिये जन्मदिन की बधाई दी है । जिसमे सुनील पाल, अहसान कुरेशी , गुलशन पांडे, राकेश बेदी,अवतार गिल जैसे बॉलीवुड के कई सितारे शामिल है।

फिल्म "ये है मेरा वतन" के पांचवे पोस्टर से खड़ा हुआ ये बवाल !

फिल्म "ये है मेरा वतन'' के चौथे पोस्टर में "राणा जुंग बहादुर" 

जैसे की आप जानते ही हैं लेखक, निर्माता, निर्देशक "मुश्ताक़ पाशा" की फिल्म "ये है मेरा वतन" के पोस्टर जैसे-जैसे रिलीज़ होते जा रहे है वैसे-वैसे लोगों की जिज्ञासा फिल्म के प्रति बढ़ती जा रही है। शुरू से अगर हम रिलीज़ हो चुके पोस्टरों पर नज़र डालें तो...

सबसे पहले "प्रमोद माउथो" अपने पोस्टर में कह रहे हैं...
"हम तो खुशकिस्मत थे कि पाकिस्तान आ गए उनके बारे में सोचो जो नहीं आ पाए…।"

इसके बाद "यशपाल शर्मा" ने अपने पोस्टर में कहा...
"तुम पाकिस्तान तो चले गए ! मगर पाकिस्तानी आज तक नहीं कहलाये मुहाजिर कहलाते हो मुहाजिर"

तीसरे पोस्टर में "विष्णु शर्मा" ने कहा...
"इससे पहले की टेरेरिस्ट अपना ट्रेनिंग कैंप छोड़ कर जाये हम अपने मिसाइल उनपर छोड़ देंगे"

जहर उगलते चौथे पोस्टर में शक्कू राणा ये कहते हुए नज़र आये...
"इस आग से पाकिस्तान को जलाओगे क्या ?, बचाके रखो इसे इंडिया को जलाने के लिए"

अनलॉक के बाद अब पांचवा पोस्टर आ गया है और पांचवे पोस्टर से निकले हैं "राणा जंग बहादुर" जिनके मुंह से निकला ये डायलॉग वतनपरस्ती पर खड़ा करता है कई सवाल ! राणा के मुँह से निकला ये विवादित सवाल...
 
"ओये कबूतरा !! ईद के दिन गले मिलने से घबरा रहा है कहीं तूने कमर पे बम तो नहीं बांध रखा है ? "

श्रोतागण हम तो सचमुच कन्फुज हो गए है इस घडी,
देखते है मुस्ताक पाशा कहाँ से कहाँ जोड़ते हैं वतनपरस्ती की कड़ी।

- अरुण कुमार कमल
लेखक, निर्माता, निर्देशक "मुश्ताक़ पाशा"

प्रणव पांडे नये टीवी सीरियल शो एवं रैंप शो में जल्दी नजर आएंगे

यूपी गोरखपुर के उभरते मॉडल एवं एक्टर प्रणव पांडे नये टीवी सीरियल शो एवं रैंप शो में जल्दी नजर आएंगे | प्रणव पांडे नये रैंप शो एवं टीवी सीरियल के लिए कर रहे हैं तैयारी | प्रणव पांडे कोरोना के बाद नये सीरियल में नजर आएंगे | प्रणव पांडे के नये  सीरियल की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी | प्रणव पांडे कोरोना के चलते अभी अपने घर गोरखपुर ही है | अभी वह घर पर ही अपने फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं | इसके अलावा प्रणव पांडे आने वाले मॉडलिंग के शो में रैंप पर उतरेंगे |

प्रणव पांडे इससे पहले भी सीरियल में काम कर चुके हैं | प्रणव पांडे ने यह है मोहब्बतें सीरियल में किरदार निभाया है | इसके अलावा उन्होंने मॉडलिंग में भी खिताब जीते हैं | प्रणव पांडे इसके साथ ही साथ मार्शल आर्ट के नेशनल प्लेयर हैं जिसमें उन्होंने ऑल इंडिया ब्रोंज मेडल भी हासिल किया है | प्रणव पांडे को बचपन से ही मॉडलिंग, एक्टिंग, मार्शल आर्ट, में रुचि थी | प्रणव पांडे का सपना टीवी सीरियल में काम करना एवं अपना एवं अपने माता पिता का  नाम रोशन करना है |

Friday, 5 June 2020

उदयपुर के लवेश व्यास टी सीरीज एवं ज़ी म्यूजिक पर आने वाले गाने में लीड रोल की भूमिका निभाएंगे


उदयपुर के उभरते मॉडल एवं एक्टर लवेश व्यास कोरोना के बाद आने वाले जी म्यूजिक एवं टी सीरीज पर आने वाले गाने में लीड रोल की भूमिका निभाएंगे |  उदयपुर के लवेश व्यास का नया आने वाला गाना वेडिंग थीम पर होगा | इस गाने की शूटिंग दिल्ली में होगी | इस गाने के लिए लवेश व्यास कोरोना के समय में भी तैयारी में जुट गए हैं | इस गाने की शूटिंग से पहले लवेश व्यास फिटनेस को लेकर काफी ध्यान रख रहे हैं | लविश व्यास इससे पहले भी सॉन्ग में काम कर चुके हैं | लविश व्यास ने कई मॉडलिंग के सामने भाग लिया हैं एवं कई मॉडलिंग के शो में खिताब जीता है | उदयपुर के लवेश व्यास मिस्टर यूनिवर्स एवं मिस्टर इंडिया रंग का खिताब जीत चुके हैं | लवेश व्यास ने बताया कि जी म्यूजिक एवं टी सीरीज पर वेडिंग थीम पर आने वाले गाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है | लवेश व्यास को शुरू से ही मॉडलिंग में रुचि थी |

Wednesday, 3 June 2020

कोरोना काल में मजदूरों का मसीहा बने सोनू सूद

सोशल मीडिया पर सोनू सूद की खूब चर्चा हो रही है कि लोग उन्हें हॉलीवुड सुपरहीरोज से भी बड़ी उपाधि दे रहे हैं। उनकी मदद के जरिए घर पहुंचे लोगों ने उन्हें "रियल हीरो" (असल जिंदगी के नायक) की उपाधि दी है। वहीं कुछ लोग तो इस मुश्किल हालात में इस मदद से इतने भावुक हो गए कि उन्होंने सोनू को साक्षात भगवान का दर्जा दे दिया है।

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी सोनू की इस पहल की खुलकर प्रशंसा की है। सोनू सूद से सोशल मीडिया पर जो भी उनसे संपर्क कर गुहार लगा रहे हैं सोनू खुद उन्हें जवाब देकर मदद का भरोसा दे रहे हैं। इन दिनों सोनू का ट्विटर अकाउंट ऐसे ही संदेशों से भरा पड़ा है।

सोनू को हजारों की संख्या में मदद के लिए संदेश आ रहे हैं। सोनू ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार सोनू लगातार 20-20 घंटों तक लोगों के बीच रहकर प्रवासियों की मदद कर रहे हैं।

आप कि आवाज़ फाउंडेशन की तरफ़ से गरीब परिवारों को बांटा गया राशन


"आप कि आवाज़ फाउंडेशन" की तरफ़ से गरीब परिवारों को बांटा गया राशन
पूरे देश मे जिस तरह कोरोना जैसी बीमारी के फ़ैल जाने से खलबली मच गयी है और साथ ही साथ पूरे देश में लाकडाउन के चलते हज़ारों लाखों गरीब परिवार अस्त व्यस्त हो गये है इन हालत को देखते हुए अन्जन गोस्वामी और पुस्पा गोस्वामी ने "आप कि आवाज़ फाउंडेशन" की तरफ़ से मालवणी के आज़मी नगर और अम्बुजवादी मे लगभग 5500 हजार से भी ज्यादा जरुरतमंद और गरीब परिवार को राशन बांटा। 


गौरतलब हो की हो कि इस सराहनीय कार्य को देखते हुए  सिविलियन एंड होमगार्ड के ऑल इंडिया प्रेजिडेंट परवेज शैख़ तथा मुम्बई दार्शिनिक के सम्पादक श्री कल्यान जी जाना के हाथों द्वारा "आप कि आवाज़ फाउंडेशन" के आल इंडिया प्रेजिडेंट और "आप की आवाज़ के संपादक अन्जन गोस्वामी और वाइस प्रेजिडेंट तथा उप संपादक पुस्पा गोस्वामी को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी लोगों ने अन्जन गोस्वामी और पुस्पा गोस्वामी को इस अच्छे काम के लिए बधाई दी है।
- अमित कुमार



अनलॉक-१ में प्रवासी मजदूरों के लिए अबू आसिम आजमी ने उत्तर प्रदेश के लिए बुक की २ ट्रेन


दिल में मजदूरों के सेवा का जज्बा शेर' ए मुंबई "अबू आसिम आजमी" खुद पहुंचे रेलवे स्टेशन 

समाजवादी पार्टी के मुम्बई/महाराष्ट्र अध्यक्ष व आमदार अबु आसिम आज़मी और रुखसाना सिद्दीकी ने मिलकर फंसे हुए मजदूरों को उनके गांव भेजने में उनकी मदद की इसके अलावा इन्होने मजदूरों के भोजन का भी इंतजाम किय।

२९ मई शुक्रवार को गोरखपुर, जौनपुर (यूपी) के लिए 2 ट्रेन बुक कर गोवंडी शिवाजी नगर, और अन्य इलाको के प्रवाशी मजदूरों को गांव भेजा, इस महत्वपूर्ण काम को खुद आमदार अबु आसिम आज़मी ने मुंबई के वार्ड-नंबर 136 की नगर सेविका रुखसाना सिद्दीकी के साथ मिलकर किया।

इस नेक कार्य में अबुआसिम आज़मी और रुखसाना सिद्दीकी के साथ अन्य नगरसेवक, नगरसेविका और कार्यकर्ताओं ने मिलकर तिलक नगर स्टेशन पर पहुंच कर प्रवासी मज़दूरों को ट्रेन में बिठाने के लिए सहायता की साथ ही उन्हें खाना, पानी, मास्क, सेनिटाइजर, भी दिया गय।  गांव जाने वाले सभी लोगो ने आमदार अबु आसिम आज़मी और रुखसाना सिद्दीकी के काम की सराहना की और दुआओं से नवाजा।

कोरोना संकट के चलते मजबूर और बेबस मजदूरों को जहाँ एक तरफ सोनू सूद बसों और हवाई जहाज से उनके घर पंहुचा रहे हैं वहीँ दूसरी तरफ अबू असीम आज़मी भी इस नेक काम को करने में पीछे नहीं हैं।
कोरोना काल में एक मसीहा की तरह बेबस मजदूरों के बीच आये इन दोनों कोरोना वारियर को दुनिया सलाम कर रही है अपनी तिजोरी में अरबों रुपये को ताला लगा के बैठे कुछ कंजूस लोगों को इनसे इंसानियत का पाठ सीखना चाहिए।

- अरुण कुमार कमल

Saturday, 30 May 2020

फिल्म "ये है मेरा वतन" के चौथे पोस्टर में "शकु राणा"


लॉकडाउन में फंसी फिल्म "ये है मेरा वतन'' का चौथा पोस्टर अभी रिलीज़ हुआ है जिसमे अभिनेता "शकु राणा" एक और नए डायलॉग के साथ नज़र आ रहे हैं, फिल्म "ये है मेरा वतन" के सस्पेंस भरे लॉक डाउन से निकले इस नए पोस्टर में "शकु राणा" क्या कहते हुए नज़र आ रहे हैं और इस डायलॉग से फिल्म कि कहानी कि कड़ी कहाँ जुड़ रही है इसका अंदाजा अब आप ही लगाइये

जैसे की हम पहले ही बता चुके हैं कि इस फिल्म का हर पोस्टर कुछ कहानी कहते हुए नज़र आ रहा है, इसी कि अगली कड़ी में इस फिल्म का चौथा पोस्टर भी कुछ कह रहा है।  इस पोस्टर से हमें बस इतना ही पता चल रहा है जितना डाइरेक्टर बताना चाह रहे है।

प्रमोद माउथो, यशपाल शर्मा, विष्णु शर्मा और अब शक्कू राणा जैसे मंजे हुए कलाकारों के चार पोस्टर अपने बवाल मचाने वाले डायलॉग के साथ अब तक रिलीज़ हो चुके है। फिल्म का हर पोस्ट कुछ न कुछ कह रहा है जिससे फिल्म प्रेमियों कि उत्सुकता बढ़ती जा रही है। अब देखते हैं कि आने वाले दिनों में इस फिल्म के निर्माता निर्देशक "मुश्ताक़ पाशा" अब फिल्म के कौन से पोस्टर में कौन सा डायलॉग लेकर आते हैं।

Tuesday, 26 May 2020

Don Cinema releases Oscar nominee Director Majid Majidi's film ‘Muhammad The Messenger of God"

Don Cinema releases Oscar nominee Director Majid Majidi's film ‘Muhammad The Messenger of God" which is releasing on Don Cinema OTT platform in June, Music by Oscar winner Music Director  A R Rehman. Trailer released this Eid on 25th May on Don Cinema.

Majid Majidi is one of the well-known awarded director, He has directed many iranian, english and hindi films. Recently he had directed the hindi film Beyond The Clouds with Ishaan Khattar.

The founder of Don Cinema Mehmood Ali says ‘it is an Iranian movie with an exceptional concept and is a 300 Crores budget. Mehmood Ali said that there are many upcoming hindi, English and regional blockbuster films and web series as well which was about to release, it got delayed due to lockdown. Soon it will be released with a big bang!

Fame Media
Nazma shaikh

Saturday, 23 May 2020

डायलॉग को लेकर चर्चा में है फिल्म "ये है मेरा वतन''

फिल्म "ये है मेरा वतन'' का तीसरा पोस्टर जिसमे "विष्णु शर्मा" नज़र आ रहे हैं

आमतौर पर बॉलीवुड में जो फ़िल्में बनती हैं उनके प्रोमो देखकर लोग फिल्म देखने जाते हैं और फिल्म की कहानी का अंदाजा भी प्रोमो को देखकर ही लगाया जाता है लेकिन बॉलीवुड में एक ऐसी फिल्म बनकर तैयार है जिसके पोस्टर फिल्म की कहानी कहते नज़र आ रहे है। इस फिल्म के पोस्टर इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए है। फिल्म "ये है मेरा वतन'' के पोस्टर जैसे जैसे रिलीज़ होते जा रहे हैं वैसे ही इस फिल्म की कहानी भी लोगों की समझ में आती जा रही है।

"प्रमोद माउथो" अपने पोस्टर में कह रहे हैं...
"हम तो खुशकिस्मत थे कि पाकिस्तान आ गए उनके बारे में सोचो जो नहीं आ पाए।"

इसके बाद "यशपाल शर्मा" ने अपने पोस्टर में कहा...
"तुम पाकिस्तान तो चले गए ! मगर पाकिस्तानी आज तक नहीं कहलाये मुहाजिर कहलाते हो मुहाजिर"

और अब तीसरे पोस्टर में "विष्णु शर्मा" कहते हुए नज़र आ रहे हैं...
"इससे पहले की टेरेरिस्ट अपना ट्रेनिंग कैंप छोड़ कर जाये हम अपने मिसाइल उनपर छोड़ देंगे"

इस फिल्म का तीसरा पोस्टर अभी रिलीज़ हुआ है जिसमे बॉलीवुड के एक बड़े कलाकार "विष्णु शर्मा" नज़र आ रहे हैं फिल्म "ये है मेरा वतन'' का निर्माण "मोशन पिक्चर्स" के बैनर तले किया गया है जिसके निर्माता-निर्देशक हैं "मुशताक़ पाशा"।

आज एक तरफ जहाँ लॉकडाउन के चलते पूरी दुनिया परेशान है वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की हरकतों की वजह से भारत के जवानों को मुहतोड़ जवाब देना पड़ रहा है ऐसे में इस फिल्म में देशप्रेम की भावना लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है यही कारण है की इस फिल्म के पोस्टर को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं और फिल्म के पोस्टर पर लिखे डायलॉग लोगों की जुबान पर हैं।

ये बात तो तय है कि फिल्म में देशभक्ति कूट कूट कर भरी है पर इस फिल्म कि खासियत क्या है ये तो फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा।





Friday, 22 May 2020

इंस्टाग्राम लाइव सेशन में बॉलीवुड सिंगर दानिश अल्फ़ाज़ देंगे खास प्रस्तुति


आर के कास्टिंग एवं मीडिया एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित आज के इंस्टाग्राम लाइव सेशन में बॉलीवुड सिंगर दानिश अल्फ़ाज़ अपनी खास प्रस्तुति देंगे |

आरके कास्टिंग एवं मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा आयोजित लोक डाउन में लोगों के मनोरंजन के लिए लाइव सेशन किए जा रहे हैं | उसी के अंतर्गत कल के लाइव सेशन में शाम 9:00 बजे दानिश अल्फ़ाज़ बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर * अपनी आवाज से लोगों तक रूबरू होंगे एवं इस शो को होस्ट *दिव्यानी गोस्वामी करेगी | दानिश अल्फ़ाज़ बॉलीवुड में कई गाने गा चुके है | बॉलीवुड में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले दानिश अल्फ़ाज़ ने बॉलीवुड एल्बम में कहीं फेमस सॉन्ग गाए हैं | दानिश अल्फ़ाज़ आरके कास्टिंग कंपनी के इंस्टाग्राम पेज @rk_cme_company पर अपनी खास प्रस्तुति देंगे |

इससे पिछले लाइव सेशन में बॉलीवुड सिंगर स्वरूप खान , बॉलीवुड सिंगर यश वडाली , बॉलीवुड सिंगर शिबानी कश्यप , बॉलीवुड सिंगर अल्तमश फरीदी , इंडियन आइडल विनर अंजना , प्लेबैक सिंगर चित्रलेखा सेन , सिंगर सरवर खान , सिंगर अमृता भारती , सिंगर हैयात खान ,  सिंगर सोनू पहाड़ी , पवनीत बग्गा  ने खास प्रस्तुति दी | आरके कास्टिंग कंपनी का लाइव सेशन कराने का मकसद लोगों का मनोरंजन हो |

Saturday, 16 May 2020

डायलॉग को लेकर चर्चा में है फिल्म "ये है मेरा वतन''


फिल्म "ये है मेरा वतन'' का दूसरा पोस्टर जिसमे प्रमोद माउथो नज़र आ रहे हैं

लॉकडाउन के चलते हमारी बॉलीवुड और हॉलीवुड की तमाम फ़िल्में भी लॉकडाउन में हैं। ऐसे में भारत और पाकिस्तान को लेकर फिल्म बनकर तैयार है जिसका नाम है "ये है मेरा वतन'' 

"मोशन पिक्चर्स" के बैनर तले बनकर तैयार निर्माता-निर्देशक तथा लेखक "मुशताक़ पाशा" की फिल्म "ये है मेरा वतन'' की चर्चा इन दिनों बॉलीवुड में ज़ोरों पर हो रही है इसका कारण है इस फिल्म के पोस्टर, जो अपने आप में एक अलग ही कहानी कहते हैं। जैसे की पहले पोस्टर का डायलॉग… 

देश भक्ति से ओतप्रोत फिल्म "ये है मेरा वतन'' का पहला पोस्टर पिछले दिनों सोशल मीडिया में बेहद पसंद किया गया 

इस फिल्म के पहले पोस्टर में थे बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता यशपाल शर्मा जिनका डायलॉग है…

"तुम पाकिस्तान तो चले गए ! मगर पाकिस्तानी आज तक नहीं कहलाये मुहाजिर कहलाते हो मुहाजिर" 

इस फिल्म का दूसरा पोस्टर अभी रिलीज़ हुआ है जिसमे बॉलीवुड के फेमस कलाकार प्रमोद माउथो नज़र आ रहे हैं जिनका डायलॉग है …

"हम तो खुशकिस्मत थे कि पाकिस्तान आ गए उनके बारे में सोचो जो नहीं आ पाए…।" 

फिल्म के ये डायलॉग युवा वर्ग में काफी पसंद किये जा रहे हैं। फ़िलहाल हर देशप्रेमी को इस फिल्म का पोस्टर और देशभक्ति वाला डायलॉग बेहद पसंद आ रहा है। बॉलीवुड के फिल्म मेकर इस फिल्म की सशक्त कहानी को लेकर चर्चा करते हुए दिख रहे हैं। इस फिल्म में आखिर ऐसा क्या है कि इस फिल्म की इतनी चर्चा हो रही है। ये तो फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा ।

- ONI (News Agency)

फिल्म "ये है मेरा वतन'' का पहला पोस्टर जिसमे यशपाल शर्मा नज़र आ रहे हैं

विशाल भगत ने जरूरतमंदों और सैकड़ों परिवारों को अनाज बांटा


मालाड में समाजसेवक और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री विशाल भगत एवं उनके कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना प्रभावित जरूरत मंद सैकड़ों परिवारों  को अनाज वितरित किया गया।

इस कार्यक्रम में श्री महा शक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा रेखा त्रिपाठी, नंदन सिंह, अनुष्का चौहान, जोसेफ डिसूजा, सिकंदर साहू, संजय शर्मा ने हिस्सा लिया और जरूरतमंदों तक ये सुविधा पहुचायी।



Friday, 15 May 2020

एक्सरसाइज एवं फिट रहने के ऑनलाइन टिप्स दे रहे हैं भावेश पालीवाल


कोरोनावायरस में भी मॉडल एवं जिम ट्रेनर भावेश पालीवाल घर पर कर रहे हैं एक्सरसाइज एवं डाइट प्लान | और लोगों को भी सलाह दे रहे हैं एक्सरसाइज करने की एवं फिट रहने की | जिम ट्रेनर भावेश पालीवाल ने बताया कि अभी वह घर से ही लोगों को एक्सरसाइज एवं डाइट प्लान के टिप्स वीडियो के माध्यम से दे रहे हैं | एवं फिट रहने की सलाह दे रहे हैं |

भावेश पालीवाल खुद कोरोना वायरस के चलते घर पर ही एक से दो घंटा रोजाना एक्सरसाइज एवं खाने-पीने का डाइट प्लान फॉलो करते हैं | वह बताते हैं कि हमेशा वे अपने एक्सरसाइज एवं डाइट प्लान को फॉलो करते हैं उसे किसी भी दिन छोड़ते नहीं है | उन्होंने बताया कि फिट रहने के लिए डिसिप्लिन , वर्कआउट , डाइट प्लान एवं डेडीकेशन का होना बहुत जरूरी है |

भावेश पालीवाल ने मॉडलिंग में भी कई खिताब जीते हैं | एवं भावेश पालीवाल पर्सनल सर्टिफाइड ट्रेनर एवं न्यूट्रेशन कोच है |

भावेश पालीवाल ने कई लोगों के फिटनेस गोल में एवं लोगों के वेट लॉस, फिट रहने में, डाइट प्लान में काफी मदद करी है | वह सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को कई प्रकार के वर्कआउट , एक्सरसाइज , डाइट प्लान बताते हैं | भावेश पालीवाल ने अभी लोगों को फिट रखने के लिए कोरोना बीमारी के चलते  लोगों के लिए एक फ्री ऑनलाइन वर्कआउट , डाइट प्लान , वेट लॉस की क्लास शुरु की हैं जिसमें वह आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार यह सभी चीजें करके शरीर को फिट रख सकते हैं इसके लिए आप उनके इंस्टाग्राम आईडी @iambhaveshpaliwal संपर्क कर सकते हैं | जहां उनके द्वारा आपको बिल्कुल फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी |

Monday, 11 May 2020

कोरोना के कारण आर्थिक रूप से लाचार लोगों की "विश्व सनातन वाहिनी" द्वारा मदद


"विश्व सनातन वाहिनी" के उपाध्यक्ष "अमर सिंह पिंगोलिया" ने बताया है कि उनका संग़ठन कोरोना के कारण आर्थिक स्थिति में लाचार लोगों कि मदद कर रहा है, जिन लोगों को मदद नहीं पहुंच पा रही है उनको राशन मुहैया कराया गया वहीँ दूसरी तरफ "विश्व सनातन वाहिनी" की  तरफ से ५ मई को १५ मजदूरों को उनके घर वापसी कि व्यवस्था की गयी ।

"विश्व सनातन वाहिनी" के राष्ट्रीय अध्यक्ष- बृजमोहन शर्मा और संस्थापक तथा मुख्य संरक्षक "धर्माचार्य पं जगदीश भरद्वाज" कि तरफ से ब्लड कैंप का भी आयोजन किया गया।

इस मौके पर "अमर सिंह पिंगोलिया" ने कहा कि वे संघठन द्वारा निर्देशित उद्देश्यों एवं दिए हए दायित्वों का निर्वहन शुद्ध अन्तःकरण और सम्पूर्ण निष्ठा के साथ करने में जुटे हैं।

विश्व सनातन वाहिनी की टीम प्रत्येक जिले में अपने स्तर पर कार्य कर रही है।

Friday, 8 May 2020


आर के कास्टिंग एवं मीडिया एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित इंस्टाग्राम लाइव सेशन में सिंगर शिबानी कश्यप अपनी खास प्रस्तुति देगी

आर के कास्टिंग एवं मीडिया एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित कल के इंस्टाग्राम लाइव सेशन में बॉलीवुड सिंगर शिबानी कश्यप अपनी खास प्रस्तुति देगी |

आरके कास्टिंग एवं मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा आयोजित लोक डाउन में लोगों के मनोरंजन के लिए लाइव सेशन किए जा रहे हैं | उसी के अंतर्गत कल के लाइव सेशन में शाम 8:00 बजे बॉलीवुड सिंगर शिबानी कश्यप अपनी आवाज से लोगों तक रूबरू होगी एवं इस शो को होस्ट दिव्यानी गोस्वामी करेगी | शिबानी कश्यप बॉलीवुड में कई गाने गा चुकी है | बॉलीवुड में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली शिबानी कश्यप ने बॉलीवुड में कहीं फेमस सॉन्ग गाए हैं | शिबानी कश्यप आरके कास्टिंग कंपनी के इंस्टाग्राम पेज @rk_cme_company पर अपनी खास प्रस्तुति देगी |

इससे पिछले लाइव सेशन में बॉलीवुड सिंगर स्वरूप खान , बॉलीवुड सिंगर यश वडाली , बॉलीवुड सिंगर अल्तमश फरीदी , इंडियन आइडल विनर अंजना , प्लेबैक सिंगर चित्रलेखा सेन , सिंगर सरवर खान , सिंगर अमृता भारती , सिंगर हैयात खान ,  सिंगर सोनू पहाड़ी ने खास प्रस्तुति दी | शिबानी कश्यप के लाइव सेशन में पर्ल आर्टिस्ट मैनेजमेंट कंपनी सपोर्टिंग पार्टनर है | आरके कास्टिंग कंपनी का लाइव सेशन कराने का मकसद लोगों का मनोरंजन हो |
-Agency ONI

Thursday, 7 May 2020

लॉकडाउन में है ये फिल्म…




"ये है मेरा वतन''

कोरोना महामारी के चलते आज जहाँ पूरी दुनिया लॉकडाउन में है वहीँ हमारा वतन भी लॉकडाउन में है, इस लॉकडाउन के चलते हमारी बॉलीवुड और बॉलीवुड की तमाम फ़िल्में भी लॉकडाउन में हैं। ऐसे में हमारे वतन को लेकर फिल्म बनकर तैयार है जिसका नाम है "ये है मेरा वतन''

"मोशन पिक्चर्स" के बैनर तले बनकर तैयार निर्माता-निर्देशक तथा लेखक "मुशताक़ पाशा" की फिल्म "ये है मेरा वतन'' की चर्चा इन दिनों बॉलीवुड में ज़ोरों पर हो रही है इसका कारण है इस फिल्म के पोस्टर, जो अपने आप में एक अलग ही कहानी कहते हैं।

देश भक्ति से ओतप्रोत इस फिल्म का टाइटल ट्रैक "ये है मेरा वतन'' और खासकर पहला पोस्टर इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है। ये फिल्म लॉकडाउन पर आधारित है या नहीं ये तो पता नहीं लेकिन फिल्म का सस्पेंस अभी बरकरार है

फ़िलहाल हर देशप्रेमी को इस फिल्म का पोस्टर और देशभक्ति वाला डायलॉग बेहद पसंद आ रहा है खासकर फिल्म का डायलॉग बच्चों में बहुत फेमस हो रहा है । बॉलीवुड के फिल्म मेकर इस फिल्म की सशक्त कहानी को लेकर चर्चा करते हुए दिख रहे हैं। इस फिल्म में आखिर ऐसा क्या है कि इस फिल्म की इतनी चर्चा हो रही है। ये तो फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा ।

निर्देशक "मुशताक़ पाशा" इस बात को लेकर बेहद उत्साहित हैं कि ये फिल्म लॉकडाउन के बाद जबरदस्त धमाल मचाने वाली है। "दादासाहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन" द्वारा  बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड से सम्मानित निर्देशक "मुशताक़ पाशा" इन दिनों फिल्म "ये है मेरा वतन'' को लेकर चर्चा में है ।

- अरुण कुमार कमल

कोरोना वीर योद्धाओ को कोरोना फाइटर्स वीडियो के माध्यम से दिया गया सलाम एवं सम्मान

आर के कास्टिंग एवं मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी के बैनर तले बने कोरोना फाइटर्स वीडियो के माध्यम से कलाकारों एवं मॉडल द्वारा कोरोना बीमारी में अहम भूमिका निभाने वाले भारत के वीर योद्धाओं को सम्मान दिया गया | इस वीडियो के एसोसिएट पार्टनर एसएम क्रिएटिव्स है | 

इस वीडियो के डायरेक्टर रोहित कोठारी ने बताया कि विश्व इस समय वैश्विक कोरोना महामारी से  झूझ रहा है, और इस लड़ाई में सबसे आगे रहे हमारे डॉक्टर, पुलिस फोर्स , और सफाई कर्मचारी , गवर्नमेंट ऑफ इंडिया किसान , समाजसेवी , सेनीटाइजर टीम , मीडिया , टीचर , जैसे लोग आज हमें इस महामारी की चपेट में आने से बचा रहे है। उन सभी वीर योद्धाओं को जाने माने कलाकार एवं मॉडल द्वारा वीडियो के माध्यम से सलाम एवं सम्मान दिया जाएगा | एवं इस वीडियो के माध्यम संदेश दिया जाएगा कि जिस तरह वीर योद्धा कोरोना बीमारी से लड़कर हम बचा रहे हैं | तो हमें भी घर में रहना है एवं स्वस्थ रहना है | 

इस वीडियो में कास्ट राजकुमार कनौजिया बॉलीवुड एक्टर , स्वरूप खान बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर, चित्रलेखा सेन प्लेबैक सिंगर , मॉडल निशांत परमार , दिविषा पालीवाल , राज मलकीत सिंह , मनीष राजावत , कनिष्का तलेसरा , राजेंद्र सिंह राव , क्वीन चंडालिया , हर्षवर्धनी जोशी , लवेश भंडारी , राहुल शर्मा , लवेश व्यास है | 
इस वीडियो के प्रोड्यूसर रोहित कोठारी एवं समीर मोगरा हैं और इस वीडियो को एडिट समीर मोगरा ने किया है | और इस वीडियो में सुप्रीत चपलोत एवं निशान परमार का सपोर्ट रहा है |