Monday, 8 June 2020

प्रणव पांडे नये टीवी सीरियल शो एवं रैंप शो में जल्दी नजर आएंगे

यूपी गोरखपुर के उभरते मॉडल एवं एक्टर प्रणव पांडे नये टीवी सीरियल शो एवं रैंप शो में जल्दी नजर आएंगे | प्रणव पांडे नये रैंप शो एवं टीवी सीरियल के लिए कर रहे हैं तैयारी | प्रणव पांडे कोरोना के बाद नये सीरियल में नजर आएंगे | प्रणव पांडे के नये  सीरियल की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी | प्रणव पांडे कोरोना के चलते अभी अपने घर गोरखपुर ही है | अभी वह घर पर ही अपने फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं | इसके अलावा प्रणव पांडे आने वाले मॉडलिंग के शो में रैंप पर उतरेंगे |

प्रणव पांडे इससे पहले भी सीरियल में काम कर चुके हैं | प्रणव पांडे ने यह है मोहब्बतें सीरियल में किरदार निभाया है | इसके अलावा उन्होंने मॉडलिंग में भी खिताब जीते हैं | प्रणव पांडे इसके साथ ही साथ मार्शल आर्ट के नेशनल प्लेयर हैं जिसमें उन्होंने ऑल इंडिया ब्रोंज मेडल भी हासिल किया है | प्रणव पांडे को बचपन से ही मॉडलिंग, एक्टिंग, मार्शल आर्ट, में रुचि थी | प्रणव पांडे का सपना टीवी सीरियल में काम करना एवं अपना एवं अपने माता पिता का  नाम रोशन करना है |

3 comments:

  1. 🔥🔥 bless to have a brother like him❤️

    ReplyDelete
  2. पांडेय जी की शानदार वापसी

    ReplyDelete
  3. बहुत ही जीवंत अभिनय करते है
    बहुमुखी प्रतिभा के धनी है पांडेय जी

    ReplyDelete