उदयपुर के उभरते मॉडल एवं एक्टर लवेश व्यास कोरोना के बाद आने वाले जी म्यूजिक एवं टी सीरीज पर आने वाले गाने में लीड रोल की भूमिका निभाएंगे | उदयपुर के लवेश व्यास का नया आने वाला गाना वेडिंग थीम पर होगा | इस गाने की शूटिंग दिल्ली में होगी | इस गाने के लिए लवेश व्यास कोरोना के समय में भी तैयारी में जुट गए हैं | इस गाने की शूटिंग से पहले लवेश व्यास फिटनेस को लेकर काफी ध्यान रख रहे हैं | लविश व्यास इससे पहले भी सॉन्ग में काम कर चुके हैं | लविश व्यास ने कई मॉडलिंग के सामने भाग लिया हैं एवं कई मॉडलिंग के शो में खिताब जीता है | उदयपुर के लवेश व्यास मिस्टर यूनिवर्स एवं मिस्टर इंडिया रंग का खिताब जीत चुके हैं | लवेश व्यास ने बताया कि जी म्यूजिक एवं टी सीरीज पर वेडिंग थीम पर आने वाले गाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है | लवेश व्यास को शुरू से ही मॉडलिंग में रुचि थी |
Friday, 5 June 2020
उदयपुर के लवेश व्यास टी सीरीज एवं ज़ी म्यूजिक पर आने वाले गाने में लीड रोल की भूमिका निभाएंगे
उदयपुर के उभरते मॉडल एवं एक्टर लवेश व्यास कोरोना के बाद आने वाले जी म्यूजिक एवं टी सीरीज पर आने वाले गाने में लीड रोल की भूमिका निभाएंगे | उदयपुर के लवेश व्यास का नया आने वाला गाना वेडिंग थीम पर होगा | इस गाने की शूटिंग दिल्ली में होगी | इस गाने के लिए लवेश व्यास कोरोना के समय में भी तैयारी में जुट गए हैं | इस गाने की शूटिंग से पहले लवेश व्यास फिटनेस को लेकर काफी ध्यान रख रहे हैं | लविश व्यास इससे पहले भी सॉन्ग में काम कर चुके हैं | लविश व्यास ने कई मॉडलिंग के सामने भाग लिया हैं एवं कई मॉडलिंग के शो में खिताब जीता है | उदयपुर के लवेश व्यास मिस्टर यूनिवर्स एवं मिस्टर इंडिया रंग का खिताब जीत चुके हैं | लवेश व्यास ने बताया कि जी म्यूजिक एवं टी सीरीज पर वेडिंग थीम पर आने वाले गाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है | लवेश व्यास को शुरू से ही मॉडलिंग में रुचि थी |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Great😇👍👍🏆🎻
ReplyDelete