Wednesday, 3 June 2020

आप कि आवाज़ फाउंडेशन की तरफ़ से गरीब परिवारों को बांटा गया राशन


"आप कि आवाज़ फाउंडेशन" की तरफ़ से गरीब परिवारों को बांटा गया राशन
पूरे देश मे जिस तरह कोरोना जैसी बीमारी के फ़ैल जाने से खलबली मच गयी है और साथ ही साथ पूरे देश में लाकडाउन के चलते हज़ारों लाखों गरीब परिवार अस्त व्यस्त हो गये है इन हालत को देखते हुए अन्जन गोस्वामी और पुस्पा गोस्वामी ने "आप कि आवाज़ फाउंडेशन" की तरफ़ से मालवणी के आज़मी नगर और अम्बुजवादी मे लगभग 5500 हजार से भी ज्यादा जरुरतमंद और गरीब परिवार को राशन बांटा। 


गौरतलब हो की हो कि इस सराहनीय कार्य को देखते हुए  सिविलियन एंड होमगार्ड के ऑल इंडिया प्रेजिडेंट परवेज शैख़ तथा मुम्बई दार्शिनिक के सम्पादक श्री कल्यान जी जाना के हाथों द्वारा "आप कि आवाज़ फाउंडेशन" के आल इंडिया प्रेजिडेंट और "आप की आवाज़ के संपादक अन्जन गोस्वामी और वाइस प्रेजिडेंट तथा उप संपादक पुस्पा गोस्वामी को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी लोगों ने अन्जन गोस्वामी और पुस्पा गोस्वामी को इस अच्छे काम के लिए बधाई दी है।
- अमित कुमार



No comments:

Post a Comment