आर के कास्टिंग एवं मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी के बैनर तले बने कोरोना फाइटर्स वीडियो के माध्यम से कलाकारों एवं मॉडल द्वारा कोरोना बीमारी में अहम भूमिका निभाने वाले भारत के वीर योद्धाओं को सम्मान दिया गया | इस वीडियो के एसोसिएट पार्टनर एसएम क्रिएटिव्स है |
इस वीडियो के डायरेक्टर रोहित कोठारी ने बताया कि विश्व इस समय वैश्विक कोरोना महामारी से झूझ रहा है, और इस लड़ाई में सबसे आगे रहे हमारे डॉक्टर, पुलिस फोर्स , और सफाई कर्मचारी , गवर्नमेंट ऑफ इंडिया किसान , समाजसेवी , सेनीटाइजर टीम , मीडिया , टीचर , जैसे लोग आज हमें इस महामारी की चपेट में आने से बचा रहे है। उन सभी वीर योद्धाओं को जाने माने कलाकार एवं मॉडल द्वारा वीडियो के माध्यम से सलाम एवं सम्मान दिया जाएगा | एवं इस वीडियो के माध्यम संदेश दिया जाएगा कि जिस तरह वीर योद्धा कोरोना बीमारी से लड़कर हम बचा रहे हैं | तो हमें भी घर में रहना है एवं स्वस्थ रहना है |
इस वीडियो में कास्ट राजकुमार कनौजिया बॉलीवुड एक्टर , स्वरूप खान बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर, चित्रलेखा सेन प्लेबैक सिंगर , मॉडल निशांत परमार , दिविषा पालीवाल , राज मलकीत सिंह , मनीष राजावत , कनिष्का तलेसरा , राजेंद्र सिंह राव , क्वीन चंडालिया , हर्षवर्धनी जोशी , लवेश भंडारी , राहुल शर्मा , लवेश व्यास है |
इस वीडियो के प्रोड्यूसर रोहित कोठारी एवं समीर मोगरा हैं और इस वीडियो को एडिट समीर मोगरा ने किया है | और इस वीडियो में सुप्रीत चपलोत एवं निशान परमार का सपोर्ट रहा है |
No comments:
Post a Comment