Friday, 8 May 2020


आर के कास्टिंग एवं मीडिया एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित इंस्टाग्राम लाइव सेशन में सिंगर शिबानी कश्यप अपनी खास प्रस्तुति देगी

आर के कास्टिंग एवं मीडिया एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित कल के इंस्टाग्राम लाइव सेशन में बॉलीवुड सिंगर शिबानी कश्यप अपनी खास प्रस्तुति देगी |

आरके कास्टिंग एवं मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा आयोजित लोक डाउन में लोगों के मनोरंजन के लिए लाइव सेशन किए जा रहे हैं | उसी के अंतर्गत कल के लाइव सेशन में शाम 8:00 बजे बॉलीवुड सिंगर शिबानी कश्यप अपनी आवाज से लोगों तक रूबरू होगी एवं इस शो को होस्ट दिव्यानी गोस्वामी करेगी | शिबानी कश्यप बॉलीवुड में कई गाने गा चुकी है | बॉलीवुड में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली शिबानी कश्यप ने बॉलीवुड में कहीं फेमस सॉन्ग गाए हैं | शिबानी कश्यप आरके कास्टिंग कंपनी के इंस्टाग्राम पेज @rk_cme_company पर अपनी खास प्रस्तुति देगी |

इससे पिछले लाइव सेशन में बॉलीवुड सिंगर स्वरूप खान , बॉलीवुड सिंगर यश वडाली , बॉलीवुड सिंगर अल्तमश फरीदी , इंडियन आइडल विनर अंजना , प्लेबैक सिंगर चित्रलेखा सेन , सिंगर सरवर खान , सिंगर अमृता भारती , सिंगर हैयात खान ,  सिंगर सोनू पहाड़ी ने खास प्रस्तुति दी | शिबानी कश्यप के लाइव सेशन में पर्ल आर्टिस्ट मैनेजमेंट कंपनी सपोर्टिंग पार्टनर है | आरके कास्टिंग कंपनी का लाइव सेशन कराने का मकसद लोगों का मनोरंजन हो |
-Agency ONI

No comments:

Post a Comment