Friday, 22 May 2020

इंस्टाग्राम लाइव सेशन में बॉलीवुड सिंगर दानिश अल्फ़ाज़ देंगे खास प्रस्तुति


आर के कास्टिंग एवं मीडिया एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित आज के इंस्टाग्राम लाइव सेशन में बॉलीवुड सिंगर दानिश अल्फ़ाज़ अपनी खास प्रस्तुति देंगे |

आरके कास्टिंग एवं मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा आयोजित लोक डाउन में लोगों के मनोरंजन के लिए लाइव सेशन किए जा रहे हैं | उसी के अंतर्गत कल के लाइव सेशन में शाम 9:00 बजे दानिश अल्फ़ाज़ बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर * अपनी आवाज से लोगों तक रूबरू होंगे एवं इस शो को होस्ट *दिव्यानी गोस्वामी करेगी | दानिश अल्फ़ाज़ बॉलीवुड में कई गाने गा चुके है | बॉलीवुड में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले दानिश अल्फ़ाज़ ने बॉलीवुड एल्बम में कहीं फेमस सॉन्ग गाए हैं | दानिश अल्फ़ाज़ आरके कास्टिंग कंपनी के इंस्टाग्राम पेज @rk_cme_company पर अपनी खास प्रस्तुति देंगे |

इससे पिछले लाइव सेशन में बॉलीवुड सिंगर स्वरूप खान , बॉलीवुड सिंगर यश वडाली , बॉलीवुड सिंगर शिबानी कश्यप , बॉलीवुड सिंगर अल्तमश फरीदी , इंडियन आइडल विनर अंजना , प्लेबैक सिंगर चित्रलेखा सेन , सिंगर सरवर खान , सिंगर अमृता भारती , सिंगर हैयात खान ,  सिंगर सोनू पहाड़ी , पवनीत बग्गा  ने खास प्रस्तुति दी | आरके कास्टिंग कंपनी का लाइव सेशन कराने का मकसद लोगों का मनोरंजन हो |

No comments:

Post a Comment