Saturday, 30 May 2020

फिल्म "ये है मेरा वतन" के चौथे पोस्टर में "शकु राणा"


लॉकडाउन में फंसी फिल्म "ये है मेरा वतन'' का चौथा पोस्टर अभी रिलीज़ हुआ है जिसमे अभिनेता "शकु राणा" एक और नए डायलॉग के साथ नज़र आ रहे हैं, फिल्म "ये है मेरा वतन" के सस्पेंस भरे लॉक डाउन से निकले इस नए पोस्टर में "शकु राणा" क्या कहते हुए नज़र आ रहे हैं और इस डायलॉग से फिल्म कि कहानी कि कड़ी कहाँ जुड़ रही है इसका अंदाजा अब आप ही लगाइये

जैसे की हम पहले ही बता चुके हैं कि इस फिल्म का हर पोस्टर कुछ कहानी कहते हुए नज़र आ रहा है, इसी कि अगली कड़ी में इस फिल्म का चौथा पोस्टर भी कुछ कह रहा है।  इस पोस्टर से हमें बस इतना ही पता चल रहा है जितना डाइरेक्टर बताना चाह रहे है।

प्रमोद माउथो, यशपाल शर्मा, विष्णु शर्मा और अब शक्कू राणा जैसे मंजे हुए कलाकारों के चार पोस्टर अपने बवाल मचाने वाले डायलॉग के साथ अब तक रिलीज़ हो चुके है। फिल्म का हर पोस्ट कुछ न कुछ कह रहा है जिससे फिल्म प्रेमियों कि उत्सुकता बढ़ती जा रही है। अब देखते हैं कि आने वाले दिनों में इस फिल्म के निर्माता निर्देशक "मुश्ताक़ पाशा" अब फिल्म के कौन से पोस्टर में कौन सा डायलॉग लेकर आते हैं।

No comments:

Post a Comment