बीएमसी पर भगवा फहराने की और बीजेपी को स्पष्ट बहुमत लायक सीटें जिताने के लिए अभी से कमर कस लेनी होगी यह बातें पूूूूर्व मुंबई के अंंधेरी एमआयडीसी में स्थित होटल तुंगा इंटरनेशनल में आयोजित मिशन मोदी की राज्य ईकाई की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष- "राम गोपाल काका" ने कही है।
गुरूवार पांच नवम्बर 2020 को "डेमोक्रेसी डेव्लपमेंट ट्रस्ट" द्वारा संचालित "मिशन मोदी अगेन पीएम" के महाराष्ट्र राज्य के पदाधिकारियों को लक्ष्य हासिल करने के लिए श्री काका ने टिप्स दी।
समूचे राष्ट्र में मिशन मोदी की अलख जगाने वाले लोकनायक श्री काका ने पोलिंग बूथ की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि सफल बूथ मैनेजमैंट की बदौलत हम बीएमसी प काबिज होंगे इसके प्रत्येक बूथ पर कम से कम ग्यारह-ग्यारह प्रमाणित, समर्पित, प्रशिक्षित कार्यकर्ता आज से तैयार करने होंगे।
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि मुम्बई महानगरपालिका में 227 सीटें हैं। हर सीट के अंतर्गत सभी मतदेय स्थलों पर "मिशन मोदी" की मौजूदगी जरूरी होगी लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर कार्यकर्ता प्रशिक्षित किए जाएंगे।
इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री काका ने बड़ा एलान करते हुए उर्जावान युवा क्रान्तिकारी नेता "ब्रजलाल तिवारी" को "मिशन मोदी अगेन पीएम" मुम्बई "प्रदेश अध्यक्ष" की बागडोर पूरे भरोसे के साथ सौंपी। एवं वरिष्ठ समाजसेवी "चंद्रशेखर शुक्ला" को "मुंबई प्रदेश का प्रभारी" बनाया।
"ब्रजलाल तिवारी" ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व को भरोसा दिया कि वह मिली जिम्मेदारी पर पूरी तरह से खरा उतरने की हर संभव कोशिश करेंगे
कार्यक्रम को संगठन के राष्ट्रीय मंत्री व गुजरात प्रदेश के प्रभारी "संजय पाण्डेय" ने संबोधित किया और पदाधिकारियों में संगठन के प्रति उर्जा का संचार किया।
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री घनश्याम मौर्य, प्रदेश मंत्री तारा सिंह, काशी प्रांत महामंत्री राजेश कुमार सिंह, मुर्जी पटेल, पूर्व नगरसेवक अशोक सिंह, समाजसेवी उदय प्रताप सिंह, पूर्व ट्रस्टी सिद्धिविनायक मंदिर मुंबई रमेश दुबे, जिला अध्यक्ष नवी मुंबई कृष्ण कुमार मौर्य, जिला उपाध्यक्ष डॉ कांझी जी पटेल, सुनील शर्मा, धर्मेंद्र मिश्रा, धनंजय सिंह अधिवक्ता हाई कोर्ट मुंबई, राजेश दुबे, राहुल शर्मा, दिनेश तिवारी, मधुकर गिरजेश, प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर मुंबई जिला अध्यक्ष चंदन सिंह, नवी मुंबई जिलाध्यक्ष रमेश दुबे, प्रतिनिधि के पी सिंह समेत अन्य तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment