उदयपुर के युवा
कास्टिंग डायरेक्टर एवं मीडिया
सेलिब्रिटी मैनेजर रोहित कोठारी
के जन्मदिन पर
कई सेलिब्रिटी टीवी
कलाकारों ने दी
शुभकामनाए |
उदयपुर के युवा
कास्टिंग डायरेक्टर एवं मीडिया
सेलिब्रिटी मैनेजर रोहित कोठारी
का जन्मदिन मनाया
| उदयपुर के युवा
रोहित कोठारी के
जन्मदिन पर कई
सेलिब्रिटी टीवी कलाकारों
ने वीडियो एवं
मैसेज के माध्यम
से उन्हें शुभकामनाएं
दी | एवं उनके
जन्मदिन को यादगार मनाया
गया | उनके जन्मदिन
पर शुभकामनाएं भेजने
वालों में बॉलीवुड
एक्टर सचिन एम
पारीक , तारक मेहता
उल्टा चश्मा से डॉक्टर
हाथी निर्मल सोनी,
जेठालाल, बॉलीवुड एक्टर परवेज़
काजी, एक्टर जीत
राय दत्त, एक्टर
विश्वजीत, हास्य कवि एवं
एक्टर दिनेश बावरा
जी, सिंगर
छोटे भगवान जयेश
कुमार, बॉलीवुड सिंगर यस
वडाली सिंगर, बिग
बॉस फेम सब्यसाची,
एमटीवी स्प्लिट्सविला फेम मिया
लाकरा, सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर पीयूष
जी पंड्या, बापूजी
हानिकारक फेम सरवर
खान, डांस प्लस
फ्रेम अरफात खान,
साफथ खान, डायरेक्टर
करण राजदान, डीजे
कुशाग्र सिंघवी इसके
अलावा कई सेलिब्रिटी
थे |
रोहित कोठारी ने बताया
कि उनका जन्मदिन
हर बार की
तरह इस बार
भी बहुत यादगार
रहा | कहीं
तरह से उन्हें
शुभकामनाएं एवं बधाई
मिली | डायरेक्टर रोहित कोठारी
बताते हैं कि
वह कई वर्षों
से निरंतर कास्टिंग
डायरेक्टर एवं मीडिया
सेलिब्रिटी मैनेजर के तौर
पर कार्य कर
रहे हैं | एवं
वह कई सेलिब्रिटी
के साथ काम
कर चुके हैं
एवं उदयपुर के
कई कलाकारों को
उन्होंने एक मंच
प्रदान किया है
|
No comments:
Post a Comment