Friday, 31 January 2020

टी-20 में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दी शिकस्त


विराट कोहली के चौके से भारत ने लगातार दूसरा मैच सुपर ओवर में जीता. IND vs NZ: भारत ने सुपर ओवर में जीता लगातार दूसरा मैच, न्यूजीलैंड पर बनाई 4-0 से बढ़त से
India vs New Zealand: विराट कोहली के चौके से भारत ने लगातार दूसरा मैच सुपर ओवर में जीता. इसी के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 4-0 से जीत हासिल की वेलिंग्टन में खेले गए चौथे टी-20 मैच में जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 4-0 से अजेय बढ़त बना ली. सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की तरफ से कोलिन मुनरो और टिम सेफट बल्लेबाजी के लिए उतरे. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सुपर ओवर किया. सुपरओवर में न्यूजीलैंड ने 13 रन बनाए
भारत को जीत के लिए 14 रनों का टारगेट दिया. जवाब में विराट कोहली और केएल राहुल सुपरओवर खेलने के लिए उतरे. न्यूजीलैंड की तरफ से टिम सउदी ने सुपर ओवर डाला. आखिरी गेंद पर चौका लगाकर विराट कोहली ने भारत को जीत दिला दी.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 165 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 166 रनों का टारगेट दिया. जवाब में न्यूजीलैंड ने भी 20 ओवर में 7 विकेट पर 165 रन बनाए.


मैच टाई हो गया और फिर सुपर ओवर में इसका फैसला हुआ. आपको बता दें कि इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच भी टाई रहा था. जिसके बाद भारत ने सुपर ओवर में रोहित शर्मा के 2 छक्कों से हेमिल्टन में निर्णायक मैच जीता था.
 न्यूजीलैंड की यह सुपर ओवर में छठी हार है जबकि एक बार उसे जीत मिली है. भारत का यह तीसरा मैच था, जो टाई रहा. 2007 टी-20 विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टाई मैच खेला था. टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला रविवार 2 फरवरी को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा.


No comments:

Post a Comment