Friday, 10 January 2020

मिस आइकॉनिक राजस्थान 2020 के अगले ऑडीशन उदयपुर में



"फेस प्रो फेशन एकेडमी" द्वारा आयोजित मिस आइकॉनिक राजस्थान 2020 के लिये उदयपुर आडीशन 12 जनवरी रविवार को लेक सिटी मॉल स्थित होटल रेडिसन उदयपुर में रखे जा रहे हैं.

इस ऑडिशन में किसी भी प्रकार का ऑडिशन फीस एवं ग्रूमिंग फीस नहीं रखी गयी है जिसके लिये अभी तक 200 से ज़्यादा आवेदन आ चुके है.

ऑडिशन पैनल में स्टाइल आइकॉन व लंदन फैशन वीक के अनुभवी डिजाइनर करन विग व मिस इंडिया इंटरनेशनल 2019 व सुपर मॉडल हर्षिता वाजपेई, शो के सी.ई.ओ. मुकेश सैनी और उत्तम शर्मा शामिल होंगे. 

"सपने होंगे सच" की थीम पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में जयपुर, कोटा, उदयपुर , जोधपुर में अलग अलग ऑडीशन रखे गये है जिसमें से कोटा जयपुर के ऑडिशन हो चुके हैं तथा उदयपुर ऑडिशन 12 जनवरी को  होने जा रहे हैं

शो के आयोजक रवि शर्मा ने बताया की प्रतियोगिता का फिनाले फ़रवरी माह में जयपुर में रखा जायेगा जिसमें देश भर से फ़ैशन जगत  की कई जानी मानी हस्तियाँ शिरकत करेगी तथा आयोजकों द्वारा विजेता को 1 लाख रूपये नगद पुरस्कार दिया जायेगा.

मिस आइकॉनिक राजस्थान 2020 में 16 साल से 30 साल की युवतियाँ भाग ले सकती हैं.




No comments:

Post a Comment