Friday, 31 January 2020

पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों की फांसी टाली

निर्भया के गुनहगारों को कल शनिवार सुबह फांसी नहीं होगी.    पटियाला हाउस कोर्ट ने कल होने वाली फांसी पर रोक लगा दी है.



निर्भया के गुनहगारों को कल शनिवार सुबह फांसी नहीं होगी. पटियाला हाउस कोर्ट ने कल होने वाली फांसी पर रोक लगा दी है.
लोग निर्भया के दोषीओ को फांसी पर लटकाये जाने का लोग इंतजार कर रहे थे, की सालो के बाद ये दिन ही गया की जब  निर्भया को इंसाफ मिलेगा ,लेकिन पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों की फांसी टाल दी
        निर्भया के चारों दोषियों को कल शनिवार सुबह बजे फांसी पर नहीं लटकाया जाएगा. पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों की फांसी टाल दी है. कोर्ट ने अगले आदेश तक फांसी पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने फांसी टालने के लिए नियम 836 का हवाला दिया, जो कहता है कि अगर दया याचिका लंबित है तो दोषी को फांसी नहीं दी जा सकती.
ये फैसला एडिशनल सेशन जज धर्मेंद्र राणा ने सुनाया. ये दूसरी बार है जब दोषियों की फांसी टाली गई है. इससे पहले गुनहगारों को 22 जनवरी सुबह 7 बजे फांसी देने की तारीख तय हुई थी.
कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि दोषियों के वकील एपी सिंह ने मुझे चुनौती देते हुए कहा कि दोषियों को कभी भी फांसी नहीं दी जाएगी. आशा देवी ने कहा कि मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगी. सरकार को दोषियों को फांसी देनी होगी.
दोषियों के वकील एपी सिंह ने अदालत से कहा कि विनय की दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है. ऐसे में फांसी को स्थगित कर दिया जाए. निर्भया के गुनहगारों ने फांसी की सजा को टालने के लिए हरसंभव कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल किया. गुनहगार विनय ने फांसी पर रोक लगाने की मांग की थी. पटियाला हाउस कोर्ट में गुरुवार को विनय की ओर से दाखिल याचिका में राष्ट्रपति के पास दया याचिका लंबित होने के आधार पर फांसी पर रोक लगाने की अपील की गई थी.
वहीं,  मामले में एक और दोषी पवन के नाबालिग होने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई थी. पवन की इस याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया था.

टी-20 में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दी शिकस्त


विराट कोहली के चौके से भारत ने लगातार दूसरा मैच सुपर ओवर में जीता. IND vs NZ: भारत ने सुपर ओवर में जीता लगातार दूसरा मैच, न्यूजीलैंड पर बनाई 4-0 से बढ़त से
India vs New Zealand: विराट कोहली के चौके से भारत ने लगातार दूसरा मैच सुपर ओवर में जीता. इसी के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 4-0 से जीत हासिल की वेलिंग्टन में खेले गए चौथे टी-20 मैच में जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 4-0 से अजेय बढ़त बना ली. सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की तरफ से कोलिन मुनरो और टिम सेफट बल्लेबाजी के लिए उतरे. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सुपर ओवर किया. सुपरओवर में न्यूजीलैंड ने 13 रन बनाए
भारत को जीत के लिए 14 रनों का टारगेट दिया. जवाब में विराट कोहली और केएल राहुल सुपरओवर खेलने के लिए उतरे. न्यूजीलैंड की तरफ से टिम सउदी ने सुपर ओवर डाला. आखिरी गेंद पर चौका लगाकर विराट कोहली ने भारत को जीत दिला दी.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 165 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 166 रनों का टारगेट दिया. जवाब में न्यूजीलैंड ने भी 20 ओवर में 7 विकेट पर 165 रन बनाए.


मैच टाई हो गया और फिर सुपर ओवर में इसका फैसला हुआ. आपको बता दें कि इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच भी टाई रहा था. जिसके बाद भारत ने सुपर ओवर में रोहित शर्मा के 2 छक्कों से हेमिल्टन में निर्णायक मैच जीता था.
 न्यूजीलैंड की यह सुपर ओवर में छठी हार है जबकि एक बार उसे जीत मिली है. भारत का यह तीसरा मैच था, जो टाई रहा. 2007 टी-20 विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टाई मैच खेला था. टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला रविवार 2 फरवरी को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा.