Sunday, 21 June 2020

"ज़ी म्यूजिक" पर "ब्यूटी विथ ब्रेन" एक्ट्रेस "सभ्यता गिरी" का रोमांस देखने को मिलेगा २२ जून दोपहर १२ बजे


ब्यूटी विथ ब्रेन एक्ट्रेस "सभ्यता गिरी" का रोमांस अब ज़ी म्यूजिक वीडियो " पसंद आया " में देखने को मिलेगा।  जी हाँ ये म्यूजिक वीडियो २२ जून दोपहर १२ बजे "ज़ी म्यूजिक" पर रिलीज़ हो रहा है।

वैसे "सभ्यता गिरी" को एक बेहतरीन थियेटर एक्टर के तौर पर तो जाना ही जाता है पर सभ्यता थियेटर के अलावा टी वी सीरियल, वेब सीरीज़ और एडफिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

फिलहाल अनलॉक-१ में सभ्यता का रोमांस से भरपूर ये गाना इस बारिश में लोगों को जरूर रोमांटिक करने वाला है इस म्यूजिक वीडियो का नाम  नाम है "पसंद आया " अब जिस गाने का नाम ही पसंद आया हो उसे लोग क्यों नहीं पसंद करेंगे।

इस वीडियो के डायरेक्टर है "आनंद रावत" और गायिका हैं "प्रतिभा शर्मा" , रोमांस से भरपूर इस वीडियो में ब्यूटी विथ ब्रेन एक्ट्रेस "सभ्यता गिरी" के साथ नज़र आएंगे "भूषण पाटिल"।

पसंद आया वीडियो का निर्माण किया है AR प्रोडक्शन टीम ने और इसके कोरियोग्राफर हैं अजीत गाड़े।


Wednesday, 17 June 2020

फिल्म "ये है मेरा वतन" के छठे पोस्टर से निकले "शैलेन्द्र श्रीवास्तव" और लगा दी पाकिस्तान की वाट !

फिल्म "ये है मेरा वतन" के छठे पोस्टर में "शैलेन्द्र श्रीवास्तव"

जैसे की आप जानते ही हैं लेखक, निर्माता, निर्देशक "मुश्ताक़ पाशा" की फिल्म "ये है मेरा वतन" के पोस्टर जैसे जैसे रिलीज़ होते जा रहे है वैसे वैसे लोगों की जिज्ञासा  फिल्म के प्रति बढ़ती जा रही है। शुरू से अब तक हम रिलीज़ हो चुके हम पांच पोस्टरों के बारे में जान चुके हैं … 






अनलॉक के बाद अब छठा पोस्टर भी आ गया है और छठे पोस्टर से निकले हैं "शैलेन्द्र श्रीवास्तव" जिनका डायलॉग पाकिस्तान के नापाक इरादों को तहस नहस करता नज़र आ रहा है इस डायलॉग ने पाकिस्तान की वाट लगा दी
"वेलडन सर हमने पाकिस्तानी टेरेरिस्ट ट्रेनिंग कैम्प को तहस नहस कर दिया"

"शैलेन्द्र श्रीवास्तव" के इस डायलॉग से ये तो पता चलता है कि फिल्म में पाकिस्तानी टेरेरिस्ट ट्रेनिंग कैम्प को तहस नहस कर दिया गया पर कहानी को अब भी पूरी तरह से समझ पाना मुमकिन नहीं। क्यों कि पोस्टर अभी बाकी हैं मेरे दोस्त
देखते है मुस्ताक पाशा अब आगे के पोस्टर में किस कलाकार को कौन से किरदार में लेकर आते हैं और कौन सा डायलॉग अब कौन सी कहानी कहता है। 
लेखक, निर्माता, निर्देशक "मुश्ताक़ पाशा"

Monday, 8 June 2020

एक्ट्रेस नेहा बंसल के जन्मदिन पर मोदी सरकार का तोहफा

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश मे लॉक डाउन है । ऐसे में लोगो की सुरक्षा के मद्देनजर बहुत सारी  पाबंदियां भी लगी हुई है । लेकिन देश मे अब 8 जून से लॉक डाउन हटाकर अनलॉक कर दिया है । इसी दिन ऐक्ट्रेस नेहा बंसल का जन्मदिन भी है । मोदी सरकार की तरफ से नेहा बंसल के लिए इससे बड़ा तोहफा और क्या हो सकता है । अनलॉक में देश मे कुछ जगह को खोलने की रियायत दी गयी है ।

नेहा बंसल हर वर्ष अपना जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मानती है , जिसमे बॉलीवुड की तमाम हस्तियां उपस्थित होकर उन्हें जन्मदिन की बधाई देती है । लेकिन मुम्बई में अभी भी लॉक डाउन है ,इस लिए नेहा बंसल इस बार अपना जन्मदिन किसी होटल में सेलिब्रेट न करके घर पर ही अपना जन्मदिन मनाएगी । बॉलीवुड के तमाम सितारों ने उनके जन्मदिन पर उन्हें वीडियो मैसेज के जरिये जन्मदिन की बधाई दी है । जिसमे सुनील पाल, अहसान कुरेशी , गुलशन पांडे, राकेश बेदी,अवतार गिल जैसे बॉलीवुड के कई सितारे शामिल है।

फिल्म "ये है मेरा वतन" के पांचवे पोस्टर से खड़ा हुआ ये बवाल !

फिल्म "ये है मेरा वतन'' के चौथे पोस्टर में "राणा जुंग बहादुर" 

जैसे की आप जानते ही हैं लेखक, निर्माता, निर्देशक "मुश्ताक़ पाशा" की फिल्म "ये है मेरा वतन" के पोस्टर जैसे-जैसे रिलीज़ होते जा रहे है वैसे-वैसे लोगों की जिज्ञासा फिल्म के प्रति बढ़ती जा रही है। शुरू से अगर हम रिलीज़ हो चुके पोस्टरों पर नज़र डालें तो...

सबसे पहले "प्रमोद माउथो" अपने पोस्टर में कह रहे हैं...
"हम तो खुशकिस्मत थे कि पाकिस्तान आ गए उनके बारे में सोचो जो नहीं आ पाए…।"

इसके बाद "यशपाल शर्मा" ने अपने पोस्टर में कहा...
"तुम पाकिस्तान तो चले गए ! मगर पाकिस्तानी आज तक नहीं कहलाये मुहाजिर कहलाते हो मुहाजिर"

तीसरे पोस्टर में "विष्णु शर्मा" ने कहा...
"इससे पहले की टेरेरिस्ट अपना ट्रेनिंग कैंप छोड़ कर जाये हम अपने मिसाइल उनपर छोड़ देंगे"

जहर उगलते चौथे पोस्टर में शक्कू राणा ये कहते हुए नज़र आये...
"इस आग से पाकिस्तान को जलाओगे क्या ?, बचाके रखो इसे इंडिया को जलाने के लिए"

अनलॉक के बाद अब पांचवा पोस्टर आ गया है और पांचवे पोस्टर से निकले हैं "राणा जंग बहादुर" जिनके मुंह से निकला ये डायलॉग वतनपरस्ती पर खड़ा करता है कई सवाल ! राणा के मुँह से निकला ये विवादित सवाल...
 
"ओये कबूतरा !! ईद के दिन गले मिलने से घबरा रहा है कहीं तूने कमर पे बम तो नहीं बांध रखा है ? "

श्रोतागण हम तो सचमुच कन्फुज हो गए है इस घडी,
देखते है मुस्ताक पाशा कहाँ से कहाँ जोड़ते हैं वतनपरस्ती की कड़ी।

- अरुण कुमार कमल
लेखक, निर्माता, निर्देशक "मुश्ताक़ पाशा"

प्रणव पांडे नये टीवी सीरियल शो एवं रैंप शो में जल्दी नजर आएंगे

यूपी गोरखपुर के उभरते मॉडल एवं एक्टर प्रणव पांडे नये टीवी सीरियल शो एवं रैंप शो में जल्दी नजर आएंगे | प्रणव पांडे नये रैंप शो एवं टीवी सीरियल के लिए कर रहे हैं तैयारी | प्रणव पांडे कोरोना के बाद नये सीरियल में नजर आएंगे | प्रणव पांडे के नये  सीरियल की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी | प्रणव पांडे कोरोना के चलते अभी अपने घर गोरखपुर ही है | अभी वह घर पर ही अपने फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं | इसके अलावा प्रणव पांडे आने वाले मॉडलिंग के शो में रैंप पर उतरेंगे |

प्रणव पांडे इससे पहले भी सीरियल में काम कर चुके हैं | प्रणव पांडे ने यह है मोहब्बतें सीरियल में किरदार निभाया है | इसके अलावा उन्होंने मॉडलिंग में भी खिताब जीते हैं | प्रणव पांडे इसके साथ ही साथ मार्शल आर्ट के नेशनल प्लेयर हैं जिसमें उन्होंने ऑल इंडिया ब्रोंज मेडल भी हासिल किया है | प्रणव पांडे को बचपन से ही मॉडलिंग, एक्टिंग, मार्शल आर्ट, में रुचि थी | प्रणव पांडे का सपना टीवी सीरियल में काम करना एवं अपना एवं अपने माता पिता का  नाम रोशन करना है |

Friday, 5 June 2020

उदयपुर के लवेश व्यास टी सीरीज एवं ज़ी म्यूजिक पर आने वाले गाने में लीड रोल की भूमिका निभाएंगे


उदयपुर के उभरते मॉडल एवं एक्टर लवेश व्यास कोरोना के बाद आने वाले जी म्यूजिक एवं टी सीरीज पर आने वाले गाने में लीड रोल की भूमिका निभाएंगे |  उदयपुर के लवेश व्यास का नया आने वाला गाना वेडिंग थीम पर होगा | इस गाने की शूटिंग दिल्ली में होगी | इस गाने के लिए लवेश व्यास कोरोना के समय में भी तैयारी में जुट गए हैं | इस गाने की शूटिंग से पहले लवेश व्यास फिटनेस को लेकर काफी ध्यान रख रहे हैं | लविश व्यास इससे पहले भी सॉन्ग में काम कर चुके हैं | लविश व्यास ने कई मॉडलिंग के सामने भाग लिया हैं एवं कई मॉडलिंग के शो में खिताब जीता है | उदयपुर के लवेश व्यास मिस्टर यूनिवर्स एवं मिस्टर इंडिया रंग का खिताब जीत चुके हैं | लवेश व्यास ने बताया कि जी म्यूजिक एवं टी सीरीज पर वेडिंग थीम पर आने वाले गाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है | लवेश व्यास को शुरू से ही मॉडलिंग में रुचि थी |

Wednesday, 3 June 2020

कोरोना काल में मजदूरों का मसीहा बने सोनू सूद

सोशल मीडिया पर सोनू सूद की खूब चर्चा हो रही है कि लोग उन्हें हॉलीवुड सुपरहीरोज से भी बड़ी उपाधि दे रहे हैं। उनकी मदद के जरिए घर पहुंचे लोगों ने उन्हें "रियल हीरो" (असल जिंदगी के नायक) की उपाधि दी है। वहीं कुछ लोग तो इस मुश्किल हालात में इस मदद से इतने भावुक हो गए कि उन्होंने सोनू को साक्षात भगवान का दर्जा दे दिया है।

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी सोनू की इस पहल की खुलकर प्रशंसा की है। सोनू सूद से सोशल मीडिया पर जो भी उनसे संपर्क कर गुहार लगा रहे हैं सोनू खुद उन्हें जवाब देकर मदद का भरोसा दे रहे हैं। इन दिनों सोनू का ट्विटर अकाउंट ऐसे ही संदेशों से भरा पड़ा है।

सोनू को हजारों की संख्या में मदद के लिए संदेश आ रहे हैं। सोनू ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार सोनू लगातार 20-20 घंटों तक लोगों के बीच रहकर प्रवासियों की मदद कर रहे हैं।

आप कि आवाज़ फाउंडेशन की तरफ़ से गरीब परिवारों को बांटा गया राशन


"आप कि आवाज़ फाउंडेशन" की तरफ़ से गरीब परिवारों को बांटा गया राशन
पूरे देश मे जिस तरह कोरोना जैसी बीमारी के फ़ैल जाने से खलबली मच गयी है और साथ ही साथ पूरे देश में लाकडाउन के चलते हज़ारों लाखों गरीब परिवार अस्त व्यस्त हो गये है इन हालत को देखते हुए अन्जन गोस्वामी और पुस्पा गोस्वामी ने "आप कि आवाज़ फाउंडेशन" की तरफ़ से मालवणी के आज़मी नगर और अम्बुजवादी मे लगभग 5500 हजार से भी ज्यादा जरुरतमंद और गरीब परिवार को राशन बांटा। 


गौरतलब हो की हो कि इस सराहनीय कार्य को देखते हुए  सिविलियन एंड होमगार्ड के ऑल इंडिया प्रेजिडेंट परवेज शैख़ तथा मुम्बई दार्शिनिक के सम्पादक श्री कल्यान जी जाना के हाथों द्वारा "आप कि आवाज़ फाउंडेशन" के आल इंडिया प्रेजिडेंट और "आप की आवाज़ के संपादक अन्जन गोस्वामी और वाइस प्रेजिडेंट तथा उप संपादक पुस्पा गोस्वामी को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी लोगों ने अन्जन गोस्वामी और पुस्पा गोस्वामी को इस अच्छे काम के लिए बधाई दी है।
- अमित कुमार



अनलॉक-१ में प्रवासी मजदूरों के लिए अबू आसिम आजमी ने उत्तर प्रदेश के लिए बुक की २ ट्रेन


दिल में मजदूरों के सेवा का जज्बा शेर' ए मुंबई "अबू आसिम आजमी" खुद पहुंचे रेलवे स्टेशन 

समाजवादी पार्टी के मुम्बई/महाराष्ट्र अध्यक्ष व आमदार अबु आसिम आज़मी और रुखसाना सिद्दीकी ने मिलकर फंसे हुए मजदूरों को उनके गांव भेजने में उनकी मदद की इसके अलावा इन्होने मजदूरों के भोजन का भी इंतजाम किय।

२९ मई शुक्रवार को गोरखपुर, जौनपुर (यूपी) के लिए 2 ट्रेन बुक कर गोवंडी शिवाजी नगर, और अन्य इलाको के प्रवाशी मजदूरों को गांव भेजा, इस महत्वपूर्ण काम को खुद आमदार अबु आसिम आज़मी ने मुंबई के वार्ड-नंबर 136 की नगर सेविका रुखसाना सिद्दीकी के साथ मिलकर किया।

इस नेक कार्य में अबुआसिम आज़मी और रुखसाना सिद्दीकी के साथ अन्य नगरसेवक, नगरसेविका और कार्यकर्ताओं ने मिलकर तिलक नगर स्टेशन पर पहुंच कर प्रवासी मज़दूरों को ट्रेन में बिठाने के लिए सहायता की साथ ही उन्हें खाना, पानी, मास्क, सेनिटाइजर, भी दिया गय।  गांव जाने वाले सभी लोगो ने आमदार अबु आसिम आज़मी और रुखसाना सिद्दीकी के काम की सराहना की और दुआओं से नवाजा।

कोरोना संकट के चलते मजबूर और बेबस मजदूरों को जहाँ एक तरफ सोनू सूद बसों और हवाई जहाज से उनके घर पंहुचा रहे हैं वहीँ दूसरी तरफ अबू असीम आज़मी भी इस नेक काम को करने में पीछे नहीं हैं।
कोरोना काल में एक मसीहा की तरह बेबस मजदूरों के बीच आये इन दोनों कोरोना वारियर को दुनिया सलाम कर रही है अपनी तिजोरी में अरबों रुपये को ताला लगा के बैठे कुछ कंजूस लोगों को इनसे इंसानियत का पाठ सीखना चाहिए।

- अरुण कुमार कमल