उदयपुर के रोहित कोठारी को ग्लोबल अचीवर्स मेंस ऑफ द ईयर 2021 अवार्ड से सम्मानित किया गया | शक्ति फिल्म प्रोडक्शन द्वारा आयोजित किए गए वर्चुअल अवॉर्ड शो कार्यक्रम में उत्कृष्ट उल्लेखनीय कार्य करने वालों को ग्लोबल अचीवर्स मेंस ऑफ द ईयर 2021 अवार्ड से सम्मानित किया गया | इस अवॉर्ड शो में कई केटेगरी में अवॉर्ड दिए | रोहित कोठारी को ग्लोबल अचीवर मेंस ऑफ द ईयर 2021 अवार्ड उनके द्वारा किए गए कार्यों एवं उनके द्वारा उदयपुर के कलाकारों को बड़े लेवल पर मंच देने एवं उन्हें प्रमोट करने के रूप में मिला | रोहित कोठारी द्वारा कई कलाकारों को टीवी,सीरियल ब्यूटी एजेंट, न्यूज़पेपर प्रमोशन आर्टिकल द्वारा मौका दिया है | रोहित कोठारी कई सेलिब्रिटी के साथ काम कर चुके हैं | उनके द्वारा कई सेलिब्रिटी एवं कलाकारों को उदयपुर बुला चुके हैं |
रोहित कोठारी ने कलाकारों को मंच देने एवं उदयपुर में सेलिब्रिटी आने से लेकसिटी को बढ़ावा मिले इसी सोच से उन्होंने 5 साल पहले आरके कास्टिंग एवं मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी डाली | जिससे उदयपुर के कलाकारों को नेशनल इंटरनेशनल लेवल पर मौका मिले | उनके द्वारा समय-समय पर न्यूज़पेपर एवं चैनल पर सेलिब्रिटी एवं कलाकारों की न्यूज पहुंचाई जाती हैं |
रोहित कोठारी को इससे पहले भी कई अवार्ड जैसे उदयपुर रत्न, यंग अचीवर अवार्ड, टैलेंट अचीवर्स अवार्ड, नेशनल एक्सीलेंस आईकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया हैं |
रोहित कोठारी ने बताया कि वे प्रोफेशन से इंटीरियर डिज़ाइनर हैं एवं जैनम इंटीरियर के नाम से उनकी फर्म है | अपने प्रोफेशन के साथ साथ उन्होंने अपनी रुचि एवं पैशन को जारी रखा | उन्होंने बताया कि आज उन्हें जो भी पहचान और नाम मिला है उसके पीछे उनकी मेहनत है | उन्होंने अपने प्रोफेशन एवं पैशन दोनों को अपनी अपनी जगह रखा | रोहित कोठारी ने कहा कि प्रोफेशन के साथ अगर आप मैं कोई टैलेंट हैं एवं उसमें आपकी रुचि है तो आपको जरूर करना चाहिए वही आपको नाम और पहचान दिलाती है |
- अरुण कुमार कमल
No comments:
Post a Comment