Sunday, 19 December 2021

खुशबु सय्यद ने मिस एशिया इंडिया 2021 का खिताब जीता

 

खुशबु सय्यद ने मिस एशिया इंडिया 2021 का खिताब जीता | इस शो का फिनाले उदयपुर में हुआ | यह सबसे चर्चित मॉडलिंग ब्यूटी पेजेंट शो माना जाता है |

इस शो में पूरे इंडिया से टॉप 40 मॉडल का सिलेक्शन किया गया | जिसमें मॉडल खुशबु सय्यद ने अपने टैलेंट के दम पर टॉप 40 में जगह बनाई और इस शो में विजेता का खिताब जीता | इस शो के ऑडिशन मुंबई पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, अहमदाबाद, एवं राजस्थान के विभिन्न शहरों मैं हुए | इस शो में सेलिब्रिटी गेस्ट मिस्टर वर्ल्ड, मिस्टर इंडिया, एक्टर रोहित खंडेलवाल, सार्थक चौधरी मीनू वर्मा उपस्थित थे |

इस शो के फिनाले में कई राउंड हुए | जिसमें मॉडल खुशबु सय्यद  ने अपना बेस्ट टैलेंट दिखाकर मिस एशिया इंडिया का खिताब अपने नाम किया | उन्हें सेलिब्रिटी गेस्ट मिस्टर वर्ल्ड, मिस्टर इंडिया रोहित खंडेलवाल द्वारा क्राउन पहनाया गया |

खुशबु सय्यद ने बताया कि उन्होंने इस शो के ऑडिशन उदयपुर में दिए थे | इस शो में टॉप 40 एवं फिनाले में जगह बनाने के लिए खुशबु सय्यद ने उनके मेंटर जया मीणा एवं अजय नायर द्वारा ग्रुमिंग सेशन ली | उन्होंने बताया कि यह खिताब जीतना उनके लिए आसान नहीं था | यह खिताब जीतने के लिए उनके माता पिता का बहुत सपोर्ट रहा | खुशबु सय्यद का बचपन बांसवाड़ा में निकला है | खुशबु सय्यद ने बहुत ही कम उम्र में कई खिताब जीते हैं | इससे पहले वे मिस राजस्थान का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं | खुशबु सय्यद ने बताया कि इसके बाद वे इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट के लिए तैयारी कर रही है | उन्होंने बताया कि राजस्थान में टैलेंट की कमी नहीं बस यहां के मॉडल को मौका मिले तो उदयपुर का नाम देश दुनिया में नाम रोशन करेगी |

No comments:

Post a Comment