Wednesday, 22 December 2021

दीनदयाल मुरारका फाउंडेशन मुंबई द्वारा व्यंगकार "घनश्याम अग्रवाल" को सम्मानित किया गया

 

दीनदयाल मुरारका फाउंडेशन मुंबई द्वारा कांदिवली में एक व्यंग- परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अकोला के प्रसिद्ध व्यंग्यकार घनश्याम अग्रवाल उपस्थित थे। उनके 50 वर्षीय काव्य मंचीय जीवन के लिए उन्हें इस अवसर पर सम्मानित किया गया। चर्चा में घनश्याम जी ने अपनी प्रसिद्ध कविता 'शिशु की कथा' के द्वारा जीवन के विभिन्न विसंगतियों को रेखांकित किया। 

हास्य कवि सुभाष काबरा ने अपने चिर परिचित अंदाज में एक पद्य रचना 'बड़े आदमी' का पाठ किया। उस रचना ने सभी को प्रसिद्ध व्यंग्यकार शरद जोशी की बरबस याद दिला दी। शरद जोशी जी भी कुछ इसी चुटिलें अंदाज में रचनाओं का पाठ किया करते थे। गीतकार देवमणि पांडेय ने अपनी चुनिंदा शायरी के़ द्वारा कार्यक्रम का समा बांध दिया। कवि पूरण पंकज ने अपने कुछ उम्दा गजलों के द्वारा सभी दर्शकों की वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में दीनदयाल मुरारका, महेश हलवाई, समीर,राम के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सुभाष काबरा ने किया।

Sunday, 19 December 2021

Dev Menaria has been announced as the new Lakme India Super Model 2020 winner

 

Every year Lakme India hunts for the best model across the country. This is known as the Lakme India Super Model hunt arranged to pull out the most talented models across the country. Dev Menaria was one of the models who participated in this year's Lakme India Super Model 2020 hunt. The Fashion show is a renowned event across the globe and India is one of their major countries to find the best models. Dev has been part of other completions in the past and has acted as a model in multiple events across the country. 

Dev is a known face in the Gujarati Entertainment industry for acting as a performer, producer, and model. He was born in Udaipur, Rajasthan. His interest was largely to work as a model leading him to also win the title of Mr. India Supermodel 2020 organized at Hotel Metro of Kolaba in Delhi. Lakme arranged for its yearly fashion show called Lakme India Super Model at Hotel Metro in Karol Bagh, New Delhi. Dev emerged as the winner of the fashion show. He has tried his hands in many other fields including producing, acting, and ramp walking in multiple shows like a model. 

- Arun Kumar Kamal

उदयपुर के रोहित कोठारी को ग्लोबल अचीवर्स मेंस ऑफ द ईयर 2021 अवार्ड से सम्मानित किया गया

 

उदयपुर के रोहित कोठारी को ग्लोबल अचीवर्स मेंस ऑफ द ईयर 2021 अवार्ड से सम्मानित किया गया | शक्ति फिल्म प्रोडक्शन द्वारा आयोजित किए गए वर्चुअल अवॉर्ड शो कार्यक्रम में उत्कृष्ट उल्लेखनीय कार्य करने वालों को ग्लोबल अचीवर्स मेंस ऑफ द ईयर 2021 अवार्ड से सम्मानित किया गया | इस अवॉर्ड शो में कई केटेगरी में अवॉर्ड दिए | रोहित कोठारी को ग्लोबल अचीवर मेंस ऑफ द ईयर 2021 अवार्ड उनके द्वारा किए गए कार्यों एवं उनके द्वारा उदयपुर के कलाकारों को बड़े लेवल पर मंच देने एवं उन्हें प्रमोट करने के रूप में मिला | रोहित कोठारी द्वारा कई कलाकारों को टीवी,सीरियल ब्यूटी एजेंट, न्यूज़पेपर प्रमोशन आर्टिकल द्वारा मौका दिया है | रोहित कोठारी कई सेलिब्रिटी के साथ काम कर चुके हैं | उनके द्वारा कई सेलिब्रिटी एवं कलाकारों को उदयपुर बुला चुके हैं |

रोहित कोठारी ने कलाकारों को मंच देने एवं उदयपुर में सेलिब्रिटी आने से लेकसिटी को बढ़ावा मिले इसी सोच से उन्होंने 5 साल पहले आरके कास्टिंग एवं मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी डाली | जिससे उदयपुर के कलाकारों को नेशनल इंटरनेशनल लेवल पर मौका मिले | उनके द्वारा समय-समय पर न्यूज़पेपर एवं चैनल पर सेलिब्रिटी एवं कलाकारों की न्यूज पहुंचाई जाती हैं | 

रोहित कोठारी को इससे पहले भी कई अवार्ड जैसे उदयपुर रत्न, यंग अचीवर अवार्ड, टैलेंट अचीवर्स अवार्ड, नेशनल एक्सीलेंस आईकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया हैं |

रोहित कोठारी ने बताया कि वे प्रोफेशन से इंटीरियर डिज़ाइनर हैं एवं जैनम इंटीरियर के नाम से उनकी फर्म है | अपने प्रोफेशन के साथ साथ उन्होंने अपनी रुचि एवं पैशन को जारी रखा | उन्होंने बताया कि आज उन्हें जो भी पहचान और नाम मिला है उसके पीछे उनकी मेहनत है | उन्होंने अपने प्रोफेशन एवं पैशन दोनों को अपनी अपनी जगह रखा | रोहित कोठारी ने कहा कि प्रोफेशन के साथ अगर आप मैं कोई टैलेंट हैं एवं उसमें आपकी रुचि है तो आपको जरूर करना चाहिए वही आपको नाम और पहचान दिलाती है |

- अरुण कुमार कमल 


खुशबु सय्यद ने मिस एशिया इंडिया 2021 का खिताब जीता

 

खुशबु सय्यद ने मिस एशिया इंडिया 2021 का खिताब जीता | इस शो का फिनाले उदयपुर में हुआ | यह सबसे चर्चित मॉडलिंग ब्यूटी पेजेंट शो माना जाता है |

इस शो में पूरे इंडिया से टॉप 40 मॉडल का सिलेक्शन किया गया | जिसमें मॉडल खुशबु सय्यद ने अपने टैलेंट के दम पर टॉप 40 में जगह बनाई और इस शो में विजेता का खिताब जीता | इस शो के ऑडिशन मुंबई पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, अहमदाबाद, एवं राजस्थान के विभिन्न शहरों मैं हुए | इस शो में सेलिब्रिटी गेस्ट मिस्टर वर्ल्ड, मिस्टर इंडिया, एक्टर रोहित खंडेलवाल, सार्थक चौधरी मीनू वर्मा उपस्थित थे |

इस शो के फिनाले में कई राउंड हुए | जिसमें मॉडल खुशबु सय्यद  ने अपना बेस्ट टैलेंट दिखाकर मिस एशिया इंडिया का खिताब अपने नाम किया | उन्हें सेलिब्रिटी गेस्ट मिस्टर वर्ल्ड, मिस्टर इंडिया रोहित खंडेलवाल द्वारा क्राउन पहनाया गया |

खुशबु सय्यद ने बताया कि उन्होंने इस शो के ऑडिशन उदयपुर में दिए थे | इस शो में टॉप 40 एवं फिनाले में जगह बनाने के लिए खुशबु सय्यद ने उनके मेंटर जया मीणा एवं अजय नायर द्वारा ग्रुमिंग सेशन ली | उन्होंने बताया कि यह खिताब जीतना उनके लिए आसान नहीं था | यह खिताब जीतने के लिए उनके माता पिता का बहुत सपोर्ट रहा | खुशबु सय्यद का बचपन बांसवाड़ा में निकला है | खुशबु सय्यद ने बहुत ही कम उम्र में कई खिताब जीते हैं | इससे पहले वे मिस राजस्थान का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं | खुशबु सय्यद ने बताया कि इसके बाद वे इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट के लिए तैयारी कर रही है | उन्होंने बताया कि राजस्थान में टैलेंट की कमी नहीं बस यहां के मॉडल को मौका मिले तो उदयपुर का नाम देश दुनिया में नाम रोशन करेगी |