Monday, 15 November 2021

'नासिर अंसारी' को समाजवादी पार्टी के डिस्ट्रिकट सेल प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया


 'नासिर अंसारी' को समाजवादी पार्टी ने डिस्ट्रिकट सेल प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। ये नियुक्ति समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता 'अबू असीम आज़मी' की मौजूदगी में की गयी है। बिजनौर के रहिवासी 'नासिर अंसारी' मुंबई में 'ईगल ग्रुप' के चेयरपर्सन है। और मुंबई में काफी सालों से 'नासिर अंसारी' की बिजनोरियों में काफी अच्छी पकड़ है। अब बिजनौर सेल के अध्यक्ष नियुक्त किये जाने के बाद 'नासिर अंसारी' २९ नवम्बर को 'बिजनौर सम्मेलन' के नाम से एक बड़ा कार्यक्रम करने जा रहे हैं जिसमे महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता शामिल होने जा रहे हैं। 

'नासिर अंसारी' जैसे ही सपा बिजनौर सेल के अध्यक्ष बने वैसे ही भरी संख्या में बिजनोरियों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेनी शुरू कर दी है। राजनीतिज्ञों का कहना है कि मुंबई में रहने वाले बिजनोरियों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए समाजवादी पार्टी ने 'नासिर अंसारी' कि नियुक्ति इस महत्वपूर्ण पद पर की है। 

अब देखना ये है कि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में आने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी को इसका क्या फायदा मिल पाता है। फिलहाल नासिर 'नासिर अंसारी' की लोकप्रियता बिजनोरियों में बढ़ती ही जा रही है। इस युवा नेतृत्व को बिजनोरियों ने हाथों हाँथ लिया है। 

- अमित कुमार 






No comments:

Post a Comment