यू ट्यूब चैनल "A eve man production"I'm sorry 'PAPA' फिल्म के माध्यम से सामाजिक सन्देश पूरी दुनिया तक पहुचायेगा।
"I Am Sorry Papa" फिल्म के निर्माता- 'संजीव श्रीवास्तव' ऑलरेडी एक फेमस सिंगर हैं जिनके ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल "A eve man" पर १०० करोड़ दर्शक हैं। संजीव श्रीवास्तव अपने गानों के माध्यम से हमेशा बेटी को लेकर एक भावनात्मक सन्देश देते रहे हैं लेकिन उनके चैनल पर पिछला एक गाना बेटे को लेकर एक सन्देश देते हुए दिखा।
ये तो थी गाने द्वारा सन्देश कि बात लेकिन अब "A eve man production" अब उसी सन्देश देने वाले विचार को लेकर फिल्म कि तरफ रुख कर रहा है। और इस फिल्म का नाम है "I'm sorry 'PAPA'
'अलोक कुमार' जो कि एक अभिनेता और लेखक हैं जो कि यहाँ "I'm sorry 'PAPA' को निर्देशित करते हुए नज़र आ रहे हैं। अलोक कुमार अपने एक्टिंग कॅरियर को लेकर हमेशा सीरियस रहे हैं लेकिन साथ ही साथ लेखन भी करते रहे हैं। उनकी दूसरी उपन्यास "World war" के बाद उनसे उनकी लेखनी के बारे में बात करने पर वो बताते हैं कि - "लेखन कार्य करने से मेरे अंदर कि भावनाओं को मुझे खुद को महसूस करने का मौका मिलता है"
इस फिल्म के दूसरे अभिनेता 'संजय श्रीवास्तव' थियेटर बैकग्राउंड से हैं जो इनकी पिछली फिल्म "जिओ बात बहादुर" के बाद अब वो इस शॉर्ट फिल्म "I'm sorry 'PAPA' और वेबसेरीस "Asur 2" में अरशद वारसी के साथ नज़र आएंगे।
'संजय श्रीवास्तव' के अलावा इसमें शॉर्ट फिल्म और विज्ञापन फिल्मो में काम कर चुकी 'अमृता पाल' अलोक कुमार की बहन की भूमिका में नज़र आएँगी।
फिल्म के निर्माता और निर्देशक का कहना है की ये फिल्म काफी सेंसेटिव होने वाली है। ये फिल्म OTT प्लेटफार्म जैसे हॉटस्टार, जी५, सोनी लाइव, MX प्लेयर, आदि में से किसी एक पर लांच हो सकती है। इस फिल्म की रिलीज़ डेट बहुत जल्द अनाउंस की जायेगी।
इस फिल्म के लेखक निर्देशक- अलोक कुमार हैं। ये एक फॅमिली ड्रामा है कहानी एक पिता, बेटा और बेटी के बीच की है जिसमे पिता अपने बेटे के राइटिंग के प्रोफेसन के खिलाफ होता है।
- अमित कुमार
No comments:
Post a Comment