Wednesday, 10 November 2021

फिल्म "साजिश-द कांस्पीरेसी" का दशहरा को हुआ मुहूर्त

 

'देव मेनारिया' और डायरेक्टर 'हीरा लाल खत्री' की फिल्म "साजिश-द कांस्पीरेसी" का मुहूर्त "ट्राइडेंट फिल्म एंटरटेनमेंट" के बैनर तले बड़ौदा फिल्म सिटी में दशहरा को हुआ जिसके डायरेक्टर हीरा लाल खत्री, प्रोड्यूसर- कर्नल एसएस पटनायक और को- प्रोड्यूसर- देव मेनारिया है। को- प्रोड्यूसर 'मिनेद्र पागी', एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर- अनु भाई तथा फिल्म के लेखक 'अजय श्रीवास्तव' है।

फिल्म मुहूर्त प्रोग्राम में चीफ गेस्ट के तौर पर बड़ौदा 'विधायक- मधु श्रीवास्तव', कलेक्टर- 'पंकज ओधिंया' और आकोला थानाधिकारी 'ओंकार सिंह' की मौजूदगी में हुआ, 'ओंकार सिंह' ने कैमरा का स्टार्ट बटन दबाकर शुभ मुहूर्त किया । 

'देव मेनारिया' इस फिल्म में लीड रोल यानी हीरो की भूमिका में नज़र आएंगे। जो एक बार फिर से पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगे। 

'हीरा लाल खत्री' ने पिछले कई सालों में बॉलीवुड में एक से एक हिट दी हैं। और आपको बता कि 'हीरा लाल खत्री' चित्तौड़गढ़ जिले के छोटे से गाँव कानड़खेड़ा से निकल कर आज गुजराती फिल्म इन्डस्ट्री और बॉलीवुड फिल्म इन्डस्ट्री मे एक बड़ा मुकाम हासिल किया है । 'देव मेनारिया' हीरा लाल खत्री साथ मिलकर आगे कई बड़े प्रोजेक्ट करने वाले हैं।  

"साजिश-द कांस्पीरेसी" फिल्म में सह कलाकार शाहबाज खान मेन विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। 'मुश्ताक खान' पुलिस कमिश्नर, 'नीरज भारद्वाज'  एडवोकेट का, साथ फिल्म की हीरोइन 'रूतपना ऐश्वर्य' रिपोर्टर, गुजराती सुपर स्टार 'अनु भाई' पुलिस ऑफिसर का रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड जाने माने बड़े कलाकार नज़र आएंगे। 

'जारा खान', 'प्रिटी चेष्टा', 'गुलशन पांडे', 'प्रवीणा पटेल' और भी कई कलाकार काम कर रहे है ये कहानी आज के दौर में चल रही वेब सीरीज से बहुत अलग है। आपको बता दें कि 'हीरा लाल खत्री' और 'देव मेनारिया' इससे पहले बड़ी फिल्म में साथ काम कर चुके है और मल्टीस्टारर फिल्म "साजिश-द कांस्पीरेसी" में भी एक साथ काम कर रहे है। मेवाड़ के इन दोनो गौरव रत्न पर सबको गर्व है और ये फिल्म सस्पेंस से भरी है। ये फिल्म होली 2022 तक भारत में रिलीज हो जाएगी। 

- अमित कुमार 




No comments:

Post a Comment