Thursday, 9 November 2023

संकल्प स्वप्नापूर्ति प्रतिष्ठान ने लाला लाजपत राय कॉलेज एनएसएस यूनिट और KEM ब्लड बैंक के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया


अरुण कुमार कमल / मुंबई 

मुंबई, में 3 नवंबर 2023 को संकल्प स्वप्नापूर्ति प्रतिष्ठान ने लाला लाजपत राय कॉलेज एनएसएस यूनिट और KEM ब्लड बैंक के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का लाला लाजपत राय कॉलेज में आयोजन किया।  

इस रक्तदान शिविर में 150 लोगों ने अपना खून देकर समाज के प्रति अपना फर्ज निभाया। रक्तदान शिविर की शुरुआत संकल्प स्वप्नापूर्ति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष हर्षद चक्रधारे और सेक्रेटरी समशेगीर शेख ने अपना खून देकर की। इनका कहना है किसी काम की शुरुआत करनी हो तो पहले खुद से किया जाए ताकि दूसरे लोग उससे प्रेरित हों।

यह रक्तदान शिबिर अनोखा था क्यू की दृष्टी बाधित लोगो ने रक्तदान करके समाज को ये दिखाया की हमारे पास  नजर नही है लेकिन समाज को देखने का  जो नजरिया है। हम दृष्टि बाधित होकर रचदान करेंगे तो समाज और ज्यादा रक्तदान का महत्व समझेगा और लोग रक्तदान के लिए सामने आएंगे। 

रक्तदान शिबिर मे संकल्प स्वप्नपूर्ती प्रतिष्ठान के अध्यक्ष हर्षद चक्रधरे सेक्रेटरी समशेगिर शेख कोषाध्यक्ष हुसेना बडोदरावाला सदस्य शमीम खान, सदस्या अख्तर शेख, क्रांती ओके मॅडम एन.एस.एस डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर मुंबई के एम ब्लड बैंक मेडिकल स्टाफ, लाला कॉलेज एन एस एस युनिट के स्वयंसेवक आदि लोग उपस्थित थे!

संकल्प स्वप्नपूर्ती प्रतिष्ठान इस संस्था मे दृष्टि बाधित कमिटी मेंबर है संस्था के द्वारा जो भी समाज मे जरूरतमंद लोग है उनकी जरुरत पूरी करने की कोशिश की जाती है।  




Wednesday, 8 November 2023

चंद्रशेखर बावनकुले के हाथों हुआ स्टार रिपोर्ट व्यंग चित्र *मोदी राज में हार्दिक" का विमोचन

भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर बावनकुले के हाथों से हुआ स्टार रिपोर्ट के अगले व्यंग चित्र "मोदी राज में हार्दिक" का विमोचन

अरुण कुमार कमल / मुंबई 

चंद्रशेखर बावनकुले ने संपादक हार्दिक हुंडिया को अपनी शुभकामना देते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ७५ यसस्वी कार्यों को व्यंगचित्र के रुप में १४० करोड़ जनता  तक पहुंचाने का कार्य हार्दिक हुंडिया ने किया है वो कबीले तारीफ़ है। 

भारत देश के 75 वे अमृत महोत्सव में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के 75 निर्णायक कार्य को प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया जी के नेतृत्व में स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन द्वारा कार्टून बुक के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है इसी कड़ी में स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन द्वारा प्रकाशित "मोदी राज में हार्दिक" व्यंग चित्र का भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर बावनकुले के हाथों से कार्टून का विमोचन किया गया। इस अवसर पर स्टार रिपोर्ट के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया, सब एडिटर रश्मि दवे, श्रद्धा रायबान उपस्थित थे।


Hardik Hundiya का यशस्वी कदम, "मोदी राज में हार्दिक" व्यंगचित्र का चाय की दुकान पर जूनियर मोदी ने किया विमोचन

 

अरुण कुमार कमल / मुंबई 

गत दिनों मुंबई के अँधेरी में एक चाय की दुकान पर जूनियर मोदी ने प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया के स्टार रिपोर्ट व्यंग चित्र *मोदी राज में हार्दिक" के अगले व्यंग्यचित्र का विमोचन किया। जूनियर मोदी को देखकर यहाँ पब्लिक उनकी एक झलक देखने लिए उमड़ पड़ी। 

ज्ञात हो की जूनियर मोदी की कारों का काफिला स्टार रिपोर्ट मैगज़ीन कार्यालय से मुंबई के अँधेरी स्टेशन स्थित एक चाय की दुकान पर जाकर रुका, जहाँ *मोदी राज में हार्दिक" के अगले व्यंग्य चित्र का विमोचन जूनियर मोदी ने किया। इस मौके पर वहां बड़ी तादाद में मीडिया के लोग मौजूद थे। 

जूनियर मोदी ने व्यंग्यचित्र का विमोचन करते हुए हार्दिक हुंडिया को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि- हार्दिक हुंडिया के नेतृत्व में स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन द्वारा कार्टून बुक के रूप में प्रस्तुत किये जाने के कीर्तिमान कदम की सराहना करता हूँ। इससे पहले भी मैं काफी सालों से देख रहा हूँ की हार्दिक हुंडिया हमेशा मोदी जी के हर अच्छे और निर्णायक कार्यों को हमेशा प्रमोट करते रहते हैं। 

उन्होंने आगे कहा की भारत देश के 75वें अमृत महोत्सव के चलते मैं प्रख्यात प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के 75 निर्णायक कार्यों को प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया के नेतृत्व में स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन द्वारा कार्टून बुक के रूप में प्रस्तुत किये जाने के कीर्तिमान कदम की सराहना करता हूँ। 

इस अवसर पर स्टार रिपोर्ट के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया एवं सुनीता हुंडिया सहित सब एडिटर रश्मि दवे, कार्टूनिस्ट राज पाटिल तथा जागरण जंक्शन डेली समाचार पत्र के संपादक आशुतोष गुप्ता भी उपस्थित थे।



केन्द्रीय पंचायत राज्यमंत्री कपिल पाटील के हाथों हुआ स्टार रिपोर्ट व्यंग चित्र *मोदी राज में हार्दिक" का विमोचन

अरुण कुमार कमल / मुंबई 

गत दिनों केन्द्रीय पंचायत राज्यमंत्री कपिल मोरेश्वर पाटील ने संपादक हार्दिक हुंडिया के स्टार रिपोर्ट व्यंग चित्र *मोदी राज में हार्दिक" का विमोचन किया।  इस मौके पर हार्दिक हुंडिया को उन्होंने अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि हार्दिक हुंडिया की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ७५ यसस्वी कार्यों की व्यंगचित्र बुक जन-जन तक पहुचनी चाहिए।

भारत देश के 75 वे अमृत महोत्सव में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के 75 निर्णायक कार्यों को प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया के नेतृत्व में स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन द्वारा कार्टून बुक के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं। इसी कड़ी में स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन द्वारा प्रकाशित "मोदी राज में हार्दिक" व्यंग चित्र के अगले कार्टून का केन्द्रीय पंचायत राज्यमंत्री श्री कपिल मोरेश्वर पाटील के हाथों से का विमोचन किया गया है।

इस अवसर पर स्टार रिपोर्ट के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया, काका शो रूम के युवा उद्योगपति विनोद विनाकिया, सब एडिटर रश्मि दवे, जागरण जंक्शन के संपादक आशुतोष गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।

Wednesday, 25 October 2023

संपादक हार्दिक हुंडिया के नेतृत्व में स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन द्वारा कार्टून बुक का प्रेम शुक्ला ने किया विमोचन

 

नरेन्द्र मोदी के 75 निर्णायक कार्य को स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन द्वारा कार्टून बुक के रूप विमोचन

अरुण कुमार कमल / मुंबई

भारत के 75 वे अमृत महोत्सव के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75 निर्णायक कार्य को प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया के नेतृत्व में स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन द्वारा कार्टून बुक के रूप में प्रस्तुत किया जा रहे , ये कार्टून व्यंग चित्रकार राज पाटिल ने बनाये हैं।

इसी कड़ी में दशहरा के मौके पर स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन के कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दैनिक सामना अखबार के पूर्व संपादक प्रेम शुक्ला के हाथों से 'मोदी राज में हार्दिक' के अगले कार्टून का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर जाने माने आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली भी उपस्थित हुए, स्टार रिपोर्ट के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया सहित सह सम्पादिका रश्मि दवे, दैनिक जागरण जंक्शन अखबार के संपादक आशुतोष गुप्ता, श्रध्धा रायबन आदि लोग उपस्थित हुए।



Thursday, 19 October 2023

सांसद और अभीनेता रवि किशन योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में अयोध्या के श्रीराम को फिल्माएंगे .!

योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में अयोध्या के श्रीराम को फिल्माएंगे सांसद और अभीनेता रवि किशन !

गोरखपुर 18 2023 । पावन धाम अयोध्या जी में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर के उद्घाटन में अब अधिक समय नहीं बचा है, आगामी जनवरी 2024 में होने वाले इस उद्घाटन समारोह को लेकर हर कोई अपने स्तर से भिन्न भिन्न स्वरूप में तैयारियों में मग्न हो गया है । हिन्दू धर्म से जुड़े सबसे बड़े तीर्थस्थल अयोध्या धाम को लेकर हर किसी के मन मे उत्साह और उमंगों ने नए तरंगों का संचार किया है , ऐसे में भाजपा के गोरखपुर से लोकसभा सदस्य सांसद रवि किशन एक श्रीराम भक्ति में सराबोर गीत अयोध्या के श्रीराम की शूटिंग आगामी 21 और 22 ऑकटूबर को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर और अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में करने आ रहे हैं । गोरखपुर के राजघाट में इस गाने की शूटिंग की जाएगी । सूत्रों के हवाले से यह पता चला है कि हिंदुत्व की इस अलख में रवि किशन मुख्य किरदार अदा करने आ रहे हैं , और इस गाने के बैकग्राउंड में लगभग 500 डांसरों का इस्तेमाल किया जाने वाला है । कोरियोग्राफर रिक्की गुप्ता ने इस गाने के कोरियोग्राफी की तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दिया है । यह उनके कैरियर की भी सबसे बड़ी उपलब्द्धि साबित होने वाली है ।


जब से रवि किशन गोरखपुर से सांसद बने हैं तभी से वो हर एक मंच पर हिन्दू हित की बातें करते रहते हैं । उन्होंने अपने संसदीय कार्य के साथ साथ सम्पूर्ण हिंदुस्तान में अपने हिन्दू धर्म के प्रति सच्ची श्रद्धा और भक्ति का अनूठा जागरूकता वाला माहौल तैयार किया हुआ है । इस कार्य मे उन्हें भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आशीर्वाद भी हासिल है । सांसद रवि किशन ने इस बाबत बात करते हुए बताया कि हम तो बसुधैव कुटुम्बकम की परंपरा का निर्वहन करने वाले लोग हैं । हमें सम्पूर्ण मानवजाति की चिंता लगी रहती है, हम प्रभु श्रीराम से यही प्रार्थना करते रहते हैं कि सारी दुनिया मे हिंदुत्व का परचम लहराए और हर जगह प्राणियों में सद्भावना हो । मेगास्टार रवि किशन यह भी कहते हैं कि हमारे प्रधानमंत्री जी आज हिंदुत्व का अलख सारी दुनिया मे जगा रहे हैं दुबई में भी स्वामी नारायण मंदिर की स्थापना करा चुके हैं , इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को भी दिल्ली के अक्षरधाम में दर्शन करा चुके हैं । ऐसे में जब हम मानवता की बात करते हैं तो यह सम्पूर्ण विश्व की मानव जाति की बात होती है । हम अहिंसा के पुजारी को मानने वाले लोग हैं, और हमारे प्रधानमंत्री जी भी इसी राह पर चलने के लिए बारबार हमें प्रेरित करते रहते हैं । हिन्दू धर्म हमें यही शिक्षा भी देता है । हम हर मौसम में अपनी परंपराओं को जीवंत रखने के लिए मौसम अनुकूल पर्व और त्योहार मनाते हैं । इसमें हिंदुत्व के हर रूप का दर्शन हो जाता है ।  

हिंदुत्व की अलख जगाती इस भक्तिमय प्रस्तुति अयोध्या में श्रीराम के निर्माता हैं निरंजन कुमार सिन्हा, जिसके निर्देशक हैं माधव एस राजपूत , मीनाक्षी एसआर व प्रणव वर्त के लिखे व माधव एस राजपूत की आवाज में रिकॉर्ड हुए भक्तिमय गीत को संगीत भी माधव एस राजपूत ने ही दिया है । इसके क्रिएटिव डायरेक्टर और सिनेमेटोग्राफर हैं शकील रेहान खान, कोरियोग्राफर हैं रिक्की गुप्ता । व पीआरओ हैं संजय भूषण पटियाला ।

प्रस्तुति:- अरुण कुमार कमल

सुदीप पांडे की चांदनी सिंह व जोया खान के साथ फिल्म "अनाड़ी सजना" से बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी।

भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में आजकल बन रही हैं और उसमें एक से बढ़कर एक अभिनेता भी आपको नज़र आते हैं लेकिन इनमें बहुत सारे ऐसे अभिनेता हैं जिनके प्रदर्शन/परफॉर्मेंस में निरंतरता का नितांत अभाव है , कोई एक फ़िल्म तो कोई दो फिल्में करने के बाद मार्केट से गायब ही हो गया। इस इंडस्ट्री में वही अभिनेता लम्बे समय तक टिके हुए हैं जिनके अभिनय में दम है और उनकी फिल्मों ने अतीत में लोगों का काफी भरपूर मात्रा में मनोरंजन किया हुआ है । आज बात होगी भोजपुरी फिल्म ''भोजपुरिया दरोगा'' और ''भोजपुरिया भईया'' के नाम से आई भोजपुरी फिल्मों के दमदार अभिनेता सुदीप पांडेय की ।  

भोजपुरी फिल्मों में सुडौल और गठीले शरीर वाले भोजपुरी फिल्म अभिनेता सुदीप पांडे एकसाथ तीन बड़ी भोजपुरी फिल्मों को लेकर जबरदस्त वापसी कर रहे हैं। एसपीएस मूवीज एन्ड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली उनकी आगामी भोजपुरी फिल्म 'अनाड़ी सजना' और अन्य दो फिल्मों की शूटिंग 30 अक्टूबर से शुरू होगी, जो कि शूटिंग पहले मुंबई और फिर उत्तर प्रदेश में की जाएगी । इन फिल्मों की घोषणा नवरात्रि के प्रथम दिवस पर मुम्बई में की गई । सुदीप पांडेय की अगली दो फिल्मो के शीर्षक की घोषणा भी जल्द ही की जाएगी । 

विगत सालों में सुदीप पांडेय ने एक दौर में भोजपुरी सिनेमा को बड़ी बड़ी हिट फिल्में दिया है और उनकी हर फिल्म में जबरदस्त एक्शन और रोमांस का डबल डोज हुआ करता था । अब देखने वाली बात ये है कि इस भोजपुरी फिल्म ''अनाड़ी सजना'' सहित आगामी फिल्मों में वे किस तरह की कहानी पर काम करने वाले हैं । उनका टेस्ट हमेशा से एक्शन प्रधान फिल्में रहने के कारण दर्शक इसबार भी उनसे कुछ उसी प्रकार की उम्मीद कर रहे हैं । इन फिल्मों के बारे में बात करते हुए मुम्बई में सुदीप पांडेय ने बताया कि यह फ़िल्म भी मौजूदा दौर की बाकी फिल्मों से थोड़ा हटकर ही होगी और इसमें भी एक्शन , कॉमेडी और रोमांस का कॉम्बो पैक देखने को मिलेगा । तीनों फिल्मों की मुख्यतः शूटिंग उत्तर प्रदेश में ही की जाएगी। इन फिल्मों की शूटिंग को लेकर  मुम्बई में ही वर्कशॉप लगाकर इसके सभी फ़िल्म से जुड़े कास्टिंग और टेक्निकल स्टाफ ने कड़ी मेहनत शुरू कर दिया है ।

फिल्म में अपने अभिनय को लेकर उतसाहित मुख्य अभिनेत्री चांदनी सिंह और जोया खान ने मुंबई में मीडिया वालों से बात करते हुए बताया कि उन्हें सुदीप पांडे के साथ काम करने का मौका पहली बार मिला है, जो अपने आप में काफी रोमांचक साबित होने वाला है। इसके पहले लगभग सभी बड़े अभिनेताओं के साथ काम करने के बाद अब सुदीप पांडेय के साथ काम करने का मौका मिला है । हम जानते हैं कि सुदीप पांडेय हमेशा एक सुलझे हुए अभिनेता के तौर पर काम करते हैं और हमेशा अपने यूनिट को खुश रहते हुए देखना चाहते हैं । फिल्म जगत के लोग बोलते है की उनके सेट पर पार्टी और मजा मस्ती करते हुए शूटिंग का समय कैसे निकल जाता है पता ही नहीं चलता, अब इस चीज को हम भी नजदीक से महसूस करने वाले हैं । इस फ़िल्म में उनके साथ काम करके बहुत मजा आने वाला है । 

फिल्म अनाड़ी सजना का निर्देशन दिलावेज़ खान करने वाले हैं , वहीं सिनेमेटोग्राफर प्रमोद पांडे और लेखक ए पी मोहन के साथ संदीप कुशवाहा होंगे। फ़िल्म में संगीत अमन श्लोक और लाल सिन्हा ने दिया है वहीं गीत फणींद्र राव, राजेश मिश्रा और राकेश सिंह ने लिखे हैं। फिल्म में सुदीप पांडे, चांदनी सिंह, जोया खान, अयाज खान, शकीला मजीद, गिरीश शर्मा, प्रमोद सोनी, पंकज मेहता, मनोज द्विवेदी, आर्यन बाबू, विजया लक्ष्मी सिंह, स्वीटी सिंह, लक्ष्मीकांत पांडे, संजीव पांडे, उमा पाठक, अनु पांडे, वेद सिंह, के साथ श्रीकांत प्रत्युष भी अपने अभिनय से लोगों का मन मोहने वाले हैं। इन अभिनेताओं के साथ-साथ लोकप्रिय भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय और नेहा निष्ठा सुदीप पांडे के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर अभिनय करते हुए नज़र आएंगी । फ़िल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं ।

प्रस्तुति : अरुण कुमार कमल

Monday, 16 October 2023

सेलेब्रिटी एंकर व ऎक्ट्रेस सिमरन आहूजा और प्रेम भारतीय का म्युज़िक वीडियो “बजा बजा ढोल बजा” हुआ लॉन्च


अरुण कमल / मुंबई

बॉलीवुड की सेलेब्रिटी एंकर, फ़िल्म अभिनेत्री और गरबा की डांसिंग क्वीन सिमरन आहूजा और वर्सटाइल सिंगर प्रेम भारतीय के अभिनय से सजा म्युज़िक वीडियो “बजा बजा ढोल बजा” खार मुम्बई के खाओ पियो रेस्टोरेंट में भव्य रूप से लॉन्च किया गया, जहां अल्बम से जुड़ी पूरी टीम के साथ साथ रेस्टोरेंट के ओनर भरत जी और मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

म्युज़िक वीडियो “बजा बजा ढोल बजा” के निर्माता चिराग प्रवीण पटेल और लखन सेन हैं जबकि वीडियो डायरेक्टर दुर्गेश थवानी, डीओपी व एडिटर सुनील वाधवानी हैं। वर्सटाइल सिंगर प्रेम भारतीय की म्युज़िक कंपनी प्रेम भारतीय म्युज़िक “पीबी म्युज़िक” द्वारा यह गाना जल्द रिलीज़ किया जाएगा। इसमें लैक्मे सैलून वापी का भी काफी सहयोग रहा है।

प्रेम भारतीय ने कहा कि सिमरन आहूजा के साथ वह वर्षो से काम कर रहे हैं। लॉक डाउन के दौरान जब मैंने फेसबुक लाइव शोज़ किए तो सिमरन आहूजा एंकर रहती थीं। हमने एक गीत साथ मे किया था जो टिप्स से रिलीज़ हुआ था। खाओ पियो के मालिक भरत जी मेरे अच्छे दोस्त हैं। उनके सहयोग के लिए भी मैं उन्हें शुक्रिया अदा करता हूँ।

उन्होंने आगे कहा कि इस गाने की शूटिंग दो घंटे देरी से शुरू हुई और फिर रात के 2 बजे तक हमने अलग अलग कॉस्ट्यूम में नॉन स्टॉप गरबा किया।
सिमरन आहूजा ने कहा कि गरबा सॉन्ग मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि गरबा से मेरा रिश्ता कुछ विशेष रहा है। गरबा से मेरा डिवाइन कनेक्शन है। गरबा कंपटीशन में मैंने बाइक, कार जीती है। मैं एकमात्र नॉन गुजराती हूँ जिसने इतने वर्ष खूब गरबा खेला है। यह मातारानी की कृपा भी रही है कि अमेरिका में भी जब गरबा खेला तो वहां भी जीत हासिल की। 

महामारी के बाद मैं जज और चीफ़ गेस्ट के रूप में गरबा मुकाबलों में जाती हूँ। नवरात्रि पर मैंने पहली किताब लिखी जिसके लिए बीबीसी लंदन ने मुझे इंटरव्यू के लिए बुलाया था। एक महीना पहले टाइम्स स्क्वायर पर गरबा परफॉर्म करके आई हूं। और अब मैं साउथ अमेरिका में प्रेसिडेंट के आमंत्रण पर जा रही हूं।
सिमरन आहूजा ने आगे बताया कि प्रेम भारतीय जी ने मुझे गरबा गीत दिया मेरे लिए इससे खूबसूरत बात हो ही नहीं सकती। नवरात्रि का उत्सव है और मैं इस समय उपवास भी रखती हूं। इन दस दिनों में मैं अलग ही रहती हूं, शो होस्ट नहीं करती।

प्रेम भारतीय ने निर्माता चिराग प्रवीण पटेल और लखन सेन का आभार जताया और कहा कि मैंने उनसे कहा था कि मैं एक गाना बनाना चाहता हूं और उन्होंने बिना कोई सवाल पूछे कहा कि आप गाना बनाएं हम आपके साथ हैं। आईडिया फाउंडेशन का भी शुक्रिया।

सिमरन आहूजा ने कहा कि प्रेम भारतीय हर गाने में अलग और अच्छा कॉन्सेप्ट सोचते हैं, मैं उनसे कहती हूँ कि आप डायरेक्टर बन जाएं मगर वह कहते हैं कि मैं सिंगर ही अच्छा हूँ।
प्रेम भारतीय ने बताया कि मैं अपने यूट्यूब चैनल पीबी म्युज़िक पर पहली बार गुजराती हिंदी मिक्स यह गीत रिलीज़ करने जा रहा हूँ और हम सब बेहद उत्साहित हैं। 

उल्लेखनीय है कि सिमरन आहूजा मशहूर अंतर्राष्ट्रीय सेलिब्रिटी एंकर हैं। वह एक अभिनेत्री होने के साथ साथ बेहतरीन डांसर भी हैं।
इस अवसर पर खाओ पियो रेस्टोरेंट के ओनर भरत जी ने कहा कि मातारानी का गीत है और हम सब मातारानी के भक्त हैं। हमारे यहां इंडियन, साउथ इंडियन, सिन्धी खाने, अरबिक खाने भी हैं, शुद्ध शाकाहारी भी है नॉन वेज के लिए अलग किचेन है जो भी चाहो यहां खाओ।

हिंदी गुजराती के इस फ्यूज़न सॉन्ग के गीतकार, कम्पोज़र और सिंगर प्रेम भारतीय, कोरियोग्राफर केविन पटेल हैं जबकि अनमोल शर्मा और भाविका परमार ने कोरस गाया है। इस गाने में काफी डांसर्स हैं जो रिदम ग्रुप के हैं।
बॉलीवुड के विख्यात फोटोग्राफर राजू असरानी ने इस कार्यक्रम के पीआर की जिम्मेदारी निभाई।

Sunday, 15 October 2023

संजय मिश्रा द्वारा म्युज़िक वीडियो ' मौला ' हुआ लॉन्च,

 

निर्माता असलम शेर खान, संगीतकार ऋतु जौहरी, सिंगर ऋषभ पंचाल, सिंगर फारिस खान, गीतकार ऋचा जौहरी और डायरेक्टर सुमित रंजन 

बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर संजय मिश्रा के हाथों निर्माता असलम शेर खान और संगीतकार ऋतु जौहरी का सूफियाना म्युज़िक वीडियो " मौला " मुम्बई के ओरा फाइन ज्वेलरी शोरूम में भव्य रूप से लॉन्च किया गया। इस अवसर पर गाने की संगीतकार ऋतु जौहरी, गीतकार ऋचा जौहरी, सिंगर ऋषभ पंचाल, सिंगर फारिस खान, वीडियो डायरेक्टर सुमित रंजन, लाइन प्रोड्यूसर गुरुमीत सिंह सोढ़ी उपस्थित रहे। यहां सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में संजय मिश्रा उपस्थित थे।

ऋतु प्रभा प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट इस खूबसूरत सूफी गीत के लोकार्पण समारोह में चीफ गेस्ट संजय मिश्रा को सम्मानित किया गया। संजय मिश्रा ने सिंगर ऋषभ पंचाल, सिंगर फारिस खान की आवाज़ की प्रशंसा तारीफ की और उनके इस सॉन्ग के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।
यहां म्युज़िक वीडियो भी दिखाया गया जिसे सभी ने खूब पसन्द किया। इस गीत को बड़ी खूबसूरती से ऋतु जौहरी ने कम्पोज़ किया है और ऋचा जौहरी ने बहुत ही सूफियाना गीत लिखे हैं। सुमित रंजन ने इसका वीडियो अद्भुत बनाया है। संजय मिश्रा ने इस गाने की थीम और वीडियो डायरेक्शन के लिए सुमित रंजन को बधाई दी। 

सिंगर ऋषभ पंचाल और सिंगर फारिस खान ने जब अपनी आवाज में यहां मौला गीत सुनाया तो मौजूद सभी लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो गए। उन की आवाज़ इतनी सुरीली और प्यारी है कि वह असर छोड़ जाते हैं। 

फारिस खान ने बताया कि संजय मिश्रा सर हमारे इस सूफी गीत के लॉन्च पर आए, इसके लिए उनका दिल से शुक्रिया। उन्होंने हमारा दिन बना दिया। इन्होंने मेरी आवाज को सराहा और गाने को पसन्द किया, यह हम सब के लिए सौभाग्य की बात है। मैं ऋतु जौहरी का दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ कि उन्होंने न केवल मुझे गायकी और संगीत सिखाया बल्कि इस म्यूज़िक वीडियो के माध्यम से फ़िल्म जगत में मुझे बड़ा मौका दिया।

गायक ऋषभ ने बताया कि यह गीत काफी सूफियाना मिजाज का है। मैंने गायकी और संगीत की तालीम हासिल की है। मैं डायरेक्टर सुमित रंजन का आभारी हूं कि उन्होंने मुझसे यह काम बहुत अच्छे ढंग से करवा लिया।"
ऋतु जौहरी ने बताया कि मैं वीडियो सॉन्ग मौला के लॉन्च के अवसर पर आए संजय मिश्रा जी का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने अपना कीमती समय हमारे लिए निकला। यह एक सूफी सॉन्ग है जिसके वीडियो में कई लोकेशन्स है।"

गीतकार ऋचा जौहरी ने कहा कि इस गाने को लिखने के लिए दीदी ऋतु जौहरी ने काफी प्रोत्साहित किया। यह मेरा पहला सूफी गीत है और दूसरा अंतरा फाइनल करने के लिए १०-११ ड्राफ्ट्स लिखे थे। संजय मिश्रा की मौजूदगी हम सब के लिए आशीर्वाद की तरह रही, उनकी आभारी हूँ। 

मुंडे मीडिया ने इस प्रोग्राम के पीआर की जिम्मेदारी बखूबी निभाई।





Sunday, 8 October 2023

शिक्षा माफियाओं की हक़ीक़त बताने को विद्यापीठ लेकर आ रहे हैं अरविंद अकेला कल्लू .!

 

 भारतीय सिनेमा जगत में बहुत सारी फिल्में बहुत सारे विषयों पर बनी है लेकिन अब तक कोई भी फ़िल्म शिक्षण क्षेत्र में फैले व्यापक भ्रष्टाचार को मद्देनजर रखकर नहीं बनाई गई। अब आगामी 10 तारीख़ को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन चैनल पर रिलीज़ होने जा रहे विद्यापीठ के ट्रेलर के साथ लोगों को यही उम्मीद है कि इस फ़िल्म से शायद हमें उस नेक्सस के बारे में कुछ बेहतर देखने को मिलेगा । तो अब इस बात के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा कि इस फ़िल्म का विषय वस्तु क्या है । क्योंकि शिक्षा के क्षेत्र में लव स्टोरी तो आपने स्टूडेंट ऑफ द ईयर में देखा होगा या फिर शिक्षण संस्थान में लव स्टोरी को लेकर रांझणा , और नामांकन घोटाले को लेकर फालतू भी । लेकिन इस विद्यापीठ में शिक्षा के किस मॉड्यूल को सेंट्रलाइज्ड करके फ़िल्म का ताना बाना बुना गया है यह तो आने वाला समय ही बताएगा । लेकिन एक बात तो अभी से ही स्पस्ट है कि यह फ़िल्म बाकी की भोजपुरी फिल्मों के कॉन्सेप्ट से अलग और यूनिक है । शिक्षा के क्षेत्र में फैले व्यापक क्राइम को कल्लू के अभिनय के साथ देखने का अलग ही आनंद होगा , क्योंकि कल्लू आजकल अधिकतर यूनिक कॉन्सेप्ट को लेकर ही फिल्में कर रहे हैं । वे टाइपकास्ट होकर फिल्में नहीं करना चाहते । कल्लू का मानना हैं कि फिल्मों में मनोरंजन के साथ साथ सन्देश भी होना चाहिए । 

 फ़िल्म विद्यापीठ का निर्देशन कर रहे हैं निर्देशक योगेश राज मिश्रा जिन्होंने इसके पहले खेसारी लाल यादव को लेकर दबंग सरकार बनाई थी । फ़िल्म विद्यापीठ को बेहतरीन उतारने के लिए इन्होंने दिन रात मेहनत किया है और तब जाकर आज इस फ़िल्म को धरातल पर उतारा जा रहा है । योगेश मिश्रा ने कल्लू के हर लुक को अपने देखरेख में निखारा है और फ़िल्म के हर एक मूवमेंट को उसके सिचुएशन के हिंसाब से फ्रेम में ढाला है । एक सम्पूर्ण निर्देशकीय कौशल के साथ इस विद्यापीठ के साथ योगेश राज मिश्रा लम्बे समय के बाद दर्शकों के सामने हाजिर होने वाले हैं ।  इस फ़िल्म के लीड अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू ने तो इस फ़िल्म के लिए अपना गेटअप ही बदल लिया था। उनको नजदीक से जानने वाले लोग कहते हैं कि कल्लू ने विद्यापीठ के अपने किरदार को इस क़दर आत्मसात कर लिया था कि ये खाते पीते, उठते सोते हुए फ़िल्म के सेट से बाहर रहने पर भी उसी किरदार में डूबे हुए रहते थे । अब फ़िल्म को लेकर उन्हें भी बहुत सारी उम्मीदें हैं ।

गोविन्दा फ़िल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म विद्यापीठ के निर्माता हैं गोविन्दा जी उर्फ रामजीत जायसवाल व सह निर्माता हैं शामजीत बरई। ग्लोबल म्यूज़िक जंक्शन व आईफा म्यूजिक वर्ल्ड प्रेजेंट्स फ़िल्म विद्यापीठ के लेखक हैं मनोज पांडेय जिनकी कहानी पर बने फ़िल्म का निर्देशन किया है योगेश राज मिश्रा ने। विद्यापीठ के गीत के बोल लिखे हैं आज़ाद सिंह ने जिन्हें संगीत से सजाया है आज़ाद सिंह व विशाल सिंह ने, इन्हें अपनी आवाज़ दी है अरविंद अकेला कल्लू, प्रियंका सिंह, आरोही भारद्वाज, जितेंद्र सिंह जीतू ने।विद्यापीठ की  सिनेमेटोग्राफी किया है रवींद्रनाथ जी ने । फ़िल्म में फाइट मास्टर हैं अरुण प्रेम सिंह । फ़िल्म विद्यापीठ के प्रचार प्रसार का जिम्मा  संजय भूषण पटियाला का है । फ़िल्म विद्यापीठ का ट्रेलर ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन चैनल पर आगामी 10 ऑक्टूबर को रिलीज़ किया जाएगा ।

Wednesday, 30 August 2023

दक्ष नागरिक फाउंडेशन के आयोजन में हजारों महिलाओं ने मनाया सामुहिक रक्षाबंधन



 अरूण कमल

  इन दिनों अपने कार्यों को लेकर चर्चित रहनेवाले एडवोकेट सुनिल शर्मा की संस्था दक्ष नागरिक फाउंडेशन की ओर से की आयोजित सामुहिक रक्षाबंधन कार्यक्रम शहर में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस फाऊंडेशन ने दिखाया कि रक्षाबंधन का यह त्योहार न केवल परंपरागत रूपों में होता है, बल्कि समाज में समर्पण और सहायता की भावना को भी मजबूती से प्रकट करता है। 

इस कार्यक्रम में करीब 10 हजार से अधिक स्थानीय महिलाएं शामिल हुईं, जिन्होंने एडवोकेट सुनिल शर्मा को राखी बांध कर उनके प्रति अपना स्नेह और प्रेम प्रकट किया। भले ही यह कार्यक्रम राजनैतिक नहीं था। परंतू कार्यक्रम में एडवोकेट शर्मा के प्रति हजारों की तादाद में दिखे जन समर्थन को लेकर राजनैतिक गलियारों हडकंप जरूर मचा हुआ है। 

इस स्नेहभावना और समर्पण के आदान-प्रदान के माध्यम से दक्ष नागरिक फाउंडेशन के अध्यक्ष, एडवोकेट सुनिल शर्मा ने महिलाओं को समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की पुनरावलोकन कराया। समर्पितता का यह संकेत दिखाता है कि शर्मा जैसे आदमी ने समाज में महिलाओं के प्रति आदर और समर्पण की प्रतिबद्धता की है। 

आयोजित कार्यक्रम में समर्पित और संवेदनशील भावनाओं के साथ एडवोकेट शर्मा ने घोषणा किया कि वे शहर में पीडित महिलाओं को निशुल्क वकालत सेवाएं प्रदान करेंगे, ताकि वे अपने अधिकारों की सुरक्षा कर सकें। साथ ही, वह गरीब और अनाथ बच्चों को गोद लेकर उनकी शिक्षा का खर्च उठाएंगे, जो एक शिक्षित समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है। 

इस आदर्श कार्यक्रम के माध्यम से दक्ष नागरिक फाउंडेशन ने महिलाओं के साथ खड़ी भूमिका की महत्वपूर्णता को पुनर्जागरूक किया है, जबकि एडवोकेट शर्मा ने समाज में न्याय की महत्वपूर्णता को प्रमोट किया है।

ज्ञात हो कि एडवोकेट सुनिल शर्मा हालहीं में भाजपा में औपचारिक तौर पर प्रवेश कर चुके हैं। कार्यक्रम में पत्रकारों द्वारा इसी विषय पर राजनैतिक सवाल पूछे जाने पर एडवोकेट शर्मा ने जवाब दिया कि जनता कि सेवा करने के लिए उन्हे नगरसेवक, सांसद या आमदार (विधायक) बनने की जरूरत नहीं, बल्कि दिलदार होना जरूरी है। औऱ वे बिना चुनाव लडे ही जनता की सेवा करने में सक्षम है।



Thursday, 10 August 2023

ये कथाएं प्रेरणा देती हैं 'प्रेरणाओं के इंद्रधनुष' राजेश विक्रांत'

मुंबई के जाने समाजसेवी, लेखक व साहित्यप्रेमी डाॅ. दीनदयाल मुरारका द्वारा संकलित,  200 प्रेरक कथाओं से लबरेज पुस्तक है 'प्रेरणाओं के इन्द्रधनुष'। इस पुस्तक की जरूरत क्यों पड़ी, इसके बारे में वे लिखते हैं कि, 'मानवता को एक अलग रंग में प्रस्तुत करने वाला हर उदाहरण अपने आप में अनूठा है। कहीं अदम्य साहस है, कहीं बेजोड़ मेहनत। कहीं धैर्य है तो कहीं परिस्थितियों को अनुकूल बनाने का संघर्ष, कहीं दूरदृष्टि है तो कहीं दया और ममता।' 

एकदम सच बात। डा मुरारका खूब पढ़ते हैं और इसी के शौक के तहत वे ढ़ेर सारा प्रेरक साहित्य आत्मसात कर चुके हैं। इससे उनका मन हुआ कि प्रेरणा का यह खजाना आम पाठकों तक भी पहुंचाया जाए। परिणाम स्वरूप 'प्रेरणाओं के इंद्रधनुष' को पुस्तक रूप मिल गया। इसमें 200 नामचीन हस्तियों के ऐसे प्रेरक प्रसंग हैं जो निराशा, दुख, तनाव, अवसाद  या अनिर्णय की स्थिति में पाठकों को सकारात्मक राह सुझाते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।

बता दें कि 'जीवन भर हम समाज से जो पाते हैं, उसका छोटा सा हिस्सा भी समाज के जरूरतमंद एवं वंचित लोगों को लौटा सके तो इसे अपना सौभाग्य मानना चाहिए'। इसी सोच के साथ उन्होंने 'दीनदयाल मुरारका फाउंडेशन' की स्थापना की है। इसके द्वारा नियमित रूप से समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क विविध चिकित्सा शिविरों का आयोजन विभिन्न स्कूलों एवं स्लम बस्तियों में किया जाता है। जहां कुशल डॉक्टरों की टीम निशुल्क सेवाएं प्रदान करती है।

'प्रेरणाओं के इंद्रधनुष' को गढ़ने वाले कथा नायकों में राजनेता हैं, वैज्ञानिक हैं, साहित्यकार हैं, खिलाड़ी हैं तो दार्शनिक,  विद्वान, उद्योगपति, कवि, अभिनेता, प्राध्यापक, कलाकार, इंजीनियर आदि के साथ किसान और मजदूर भी हैं। उदाहरण के लिए लेखक की जिंदगी साहित्यकार चार्ल्स डिकेन्स से, अनूठा वैज्ञानिक जार्ज बिरगस से, किसान का बेटा इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ग्लैडस्टोन से तथा कर्म की ताकत विश्वविजेता नेपोलियन से जुड़ी कथा है।

डा मुरारका के अनुसार, इन प्रेरक कथाओं का जितना प्रचार हुआ है उससे कई सौ गुना ज्यादा करने की जरूरत है क्योंकि सिर्फ एक कथा का ही असर अनेक अवसादों से दूर रहने की शक्ति देता है। लेखक के पास अपनी सीधी, सरल व सुगम भाषा व प्रसंग को प्रेरक रूप देकर पेश करने की एक खास शैली है जिससे सारी की सारी कथाएं अत्यंत दिलचस्प बन गई हैं जो कि पाठकों को बाँधे रखती हैं। इस सभी  कथाओं का फलक इतना विस्तृत है कि जीवन व समाज का कोई भी हिस्सा इनसे अछूता नहीं है। 

'प्रेरणाओं के इंद्रधनुष' का मुखपृष्ठ, साज सज्जा व मुद्रण उत्तम गुणवत्ता का है। इसे गौरांग पब्लिशिंग ग्लोबलाइज ने प्रकाशित किया है।

Monday, 10 July 2023

मुंबई के "व्यंजन हॉल" में "श्रीराम चरित्र मानस" (रामायण) का अखंड पाठ संपन्न !


कंचन श्रीकृष्ण ने कराया "श्रीराम चरित्र मानस" (रामायण) का अखंड पाठ !

मुंबई, अँधेरी पश्चिम स्थित ओशिवरा पुलिस स्टेशन के पास व्यंजन हॉल में गत दिनों श्रीराम चरित्र मानस (रामायण) के अखंड पाठ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। "मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान् श्रीराम" के आदर्शों पर चलने वाले फिलास्फर, पत्रकार और लेखक "अरुण कुमार कमल" ने २८ वर्षों के संघर्ष भरे "मुंबई वास" के बाद इस अखंड पाठ में शामिल हुए।

इस अवसर पर कथाकार ऋतुअल द्वारा परफॉर्म "श्रीराम चरित्र मानस" (रामायण) के अखंड पाठ के कार्यक्रम का आयोजन फिल्म प्रोडूसर "कंचन श्रीकृष्ण सिंह"  द्वारा किया गया। जसमे "श्वेत निशा" तथा "उषा मौर्या" ने भी सहकार्य किया।

इस मौके पर फैशन डिज़ाइनर "दिया तिवारी" के अलावा हॉलीवुड ट्रेंड अभिनेता और लेखक "राकेश आनंद", निर्माता "एहसान एम्. के".राजस्थानी फिल्मों के प्रसिद्द अभिनेता "विक्की हाडा", "राजकुमार कनोजिया", कॉमेडियन "सुनील पाल", आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम में व्यंजन हाल के सर्वेसर्वा "प्रमोद जी" का विशेष योगदान रहा। श्रद्धालुओं ने अखंड पाठ के बाद आरती के पश्चात प्रसाद ग्रहण किया और एक दूसरे के उज्जवल भविष्य की कामना की।

- अमन कुमार