Wednesday, 8 November 2023

केन्द्रीय पंचायत राज्यमंत्री कपिल पाटील के हाथों हुआ स्टार रिपोर्ट व्यंग चित्र *मोदी राज में हार्दिक" का विमोचन

अरुण कुमार कमल / मुंबई 

गत दिनों केन्द्रीय पंचायत राज्यमंत्री कपिल मोरेश्वर पाटील ने संपादक हार्दिक हुंडिया के स्टार रिपोर्ट व्यंग चित्र *मोदी राज में हार्दिक" का विमोचन किया।  इस मौके पर हार्दिक हुंडिया को उन्होंने अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि हार्दिक हुंडिया की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ७५ यसस्वी कार्यों की व्यंगचित्र बुक जन-जन तक पहुचनी चाहिए।

भारत देश के 75 वे अमृत महोत्सव में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के 75 निर्णायक कार्यों को प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया के नेतृत्व में स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन द्वारा कार्टून बुक के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं। इसी कड़ी में स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन द्वारा प्रकाशित "मोदी राज में हार्दिक" व्यंग चित्र के अगले कार्टून का केन्द्रीय पंचायत राज्यमंत्री श्री कपिल मोरेश्वर पाटील के हाथों से का विमोचन किया गया है।

इस अवसर पर स्टार रिपोर्ट के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया, काका शो रूम के युवा उद्योगपति विनोद विनाकिया, सब एडिटर रश्मि दवे, जागरण जंक्शन के संपादक आशुतोष गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment