सृजन द स्पार्क
ग्रुप की ओर
से "एक सुकून
जशन ए परवाह"
म्यूजिकल नाइट संपन्न
हुई साथ ही
साथ सृजन प्रेरक
अवार्ड 2019 का आयोजन
भी किया गया.
एक सुकून जशन
ए परवाह म्यूजिकल
नाइट मे बॉलीवुड
एवं सूफी सिंगर
कविता सेठ ने
अपनी खास प्रस्तुति
दी | कविता
सेठ बॉलीवुड में
अपनी अलग पहचान
बना चुकी हैं
सिंगर कविता सेठ
ने अपने गानों
की प्रस्तुति से
म्यूजिकल नाइट में
एक अलग ही
माहौल और समा
बांध दिया|
इंडिया ब्यूरो न्यूज़ से
खास बातचीत में
बॉलीवुड एवं सूफी
सिंगर कविता सेठ
ने बताया कि
वह कई बॉलीवुड
एवं सूफी गाने
गा चुकी हैं.
उन्होंने बताया कि उनका फेमस
बॉलीवुड सॉन्ग ...गुंजा जा
सा कोई इकतारा
है... जिसके
लिए उन्हें बेस्ट
फीमेल सिंगर फिल्म
फेयर अवार्ड से
भी नवाजा गया
है | लोगो
द्वारा उनके गानों
को बहुत पसंद
किया जाता है
| उन्होंने बताया कि उदयपुर
में वह कहीं
बाहर आ चुकी
है | झीलों के
शहर उदयपुर में
प्रस्तुति देना उनके
लिए खास
बात है उदयपुर
उनके पसंदीदा शहरों
में से एक
शहरों में से
एक हैं |
No comments:
Post a Comment