Monday, 30 December 2019

मयूर जोशी एवं ज्योति शर्मा ने फोटोजेनिक फेस ऑफ़ उदयपुर 2019 का ख़िताब जीता एवं उपविजेता निहारिका भांभनी रहे |

"आरके कास्टिंग संस्था" द्वारा आयोजित उदयपुर में  फोटोजेनिक फेस ऑफ़ उदयपुर 2019 का ख़िताब मयूर जोशी एवं ज्योति शर्मा ने जीता और उपविजेता निहारिका भांभनी रहे I  आरके कास्टिंग संस्था के डायरेक्टर रोहित कोठारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उदयपुर से 200 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया जिसमें से उदयपुर के 20  मॉडल का फिनाले के लिए चयन किया गया | इस प्रतियोगिता में युवाओं में गजब का उत्साह दिखा एवं इस प्रतियोगिता में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया | मैनेजिंग डायरेक्टर सुप्रीत चपलोत ने बताया की इस प्रतियोगिता में इंस्टाग्राम पर ज्यादा लाइक के आधार पर मयूर जोशी एवं ज्योति शर्मा इस प्रतियोगिता के विजेता रहें एवं निहारिका भांभनी इस प्रतियोगिता के रनरअप रहें। रोहित कोठारी बताते हैं कि उनकी संस्था द्वारा पहले भी कई मॉडल आगे जा चुके हैं उनकी संस्था का उद्देश्य आर्टिस्ट को आगे बढ़ाना है, जिससे कि वे  अपने शहर उदयपुर व देश का नाम रोशन कर सकें |






No comments:

Post a Comment