Thursday, 9 November 2023

संकल्प स्वप्नापूर्ति प्रतिष्ठान ने लाला लाजपत राय कॉलेज एनएसएस यूनिट और KEM ब्लड बैंक के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया


अरुण कुमार कमल / मुंबई 

मुंबई, में 3 नवंबर 2023 को संकल्प स्वप्नापूर्ति प्रतिष्ठान ने लाला लाजपत राय कॉलेज एनएसएस यूनिट और KEM ब्लड बैंक के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का लाला लाजपत राय कॉलेज में आयोजन किया।  

इस रक्तदान शिविर में 150 लोगों ने अपना खून देकर समाज के प्रति अपना फर्ज निभाया। रक्तदान शिविर की शुरुआत संकल्प स्वप्नापूर्ति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष हर्षद चक्रधारे और सेक्रेटरी समशेगीर शेख ने अपना खून देकर की। इनका कहना है किसी काम की शुरुआत करनी हो तो पहले खुद से किया जाए ताकि दूसरे लोग उससे प्रेरित हों।

यह रक्तदान शिबिर अनोखा था क्यू की दृष्टी बाधित लोगो ने रक्तदान करके समाज को ये दिखाया की हमारे पास  नजर नही है लेकिन समाज को देखने का  जो नजरिया है। हम दृष्टि बाधित होकर रचदान करेंगे तो समाज और ज्यादा रक्तदान का महत्व समझेगा और लोग रक्तदान के लिए सामने आएंगे। 

रक्तदान शिबिर मे संकल्प स्वप्नपूर्ती प्रतिष्ठान के अध्यक्ष हर्षद चक्रधरे सेक्रेटरी समशेगिर शेख कोषाध्यक्ष हुसेना बडोदरावाला सदस्य शमीम खान, सदस्या अख्तर शेख, क्रांती ओके मॅडम एन.एस.एस डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर मुंबई के एम ब्लड बैंक मेडिकल स्टाफ, लाला कॉलेज एन एस एस युनिट के स्वयंसेवक आदि लोग उपस्थित थे!

संकल्प स्वप्नपूर्ती प्रतिष्ठान इस संस्था मे दृष्टि बाधित कमिटी मेंबर है संस्था के द्वारा जो भी समाज मे जरूरतमंद लोग है उनकी जरुरत पूरी करने की कोशिश की जाती है।  




Wednesday, 8 November 2023

चंद्रशेखर बावनकुले के हाथों हुआ स्टार रिपोर्ट व्यंग चित्र *मोदी राज में हार्दिक" का विमोचन

भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर बावनकुले के हाथों से हुआ स्टार रिपोर्ट के अगले व्यंग चित्र "मोदी राज में हार्दिक" का विमोचन

अरुण कुमार कमल / मुंबई 

चंद्रशेखर बावनकुले ने संपादक हार्दिक हुंडिया को अपनी शुभकामना देते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ७५ यसस्वी कार्यों को व्यंगचित्र के रुप में १४० करोड़ जनता  तक पहुंचाने का कार्य हार्दिक हुंडिया ने किया है वो कबीले तारीफ़ है। 

भारत देश के 75 वे अमृत महोत्सव में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के 75 निर्णायक कार्य को प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया जी के नेतृत्व में स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन द्वारा कार्टून बुक के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है इसी कड़ी में स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन द्वारा प्रकाशित "मोदी राज में हार्दिक" व्यंग चित्र का भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर बावनकुले के हाथों से कार्टून का विमोचन किया गया। इस अवसर पर स्टार रिपोर्ट के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया, सब एडिटर रश्मि दवे, श्रद्धा रायबान उपस्थित थे।


Hardik Hundiya का यशस्वी कदम, "मोदी राज में हार्दिक" व्यंगचित्र का चाय की दुकान पर जूनियर मोदी ने किया विमोचन

 

अरुण कुमार कमल / मुंबई 

गत दिनों मुंबई के अँधेरी में एक चाय की दुकान पर जूनियर मोदी ने प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया के स्टार रिपोर्ट व्यंग चित्र *मोदी राज में हार्दिक" के अगले व्यंग्यचित्र का विमोचन किया। जूनियर मोदी को देखकर यहाँ पब्लिक उनकी एक झलक देखने लिए उमड़ पड़ी। 

ज्ञात हो की जूनियर मोदी की कारों का काफिला स्टार रिपोर्ट मैगज़ीन कार्यालय से मुंबई के अँधेरी स्टेशन स्थित एक चाय की दुकान पर जाकर रुका, जहाँ *मोदी राज में हार्दिक" के अगले व्यंग्य चित्र का विमोचन जूनियर मोदी ने किया। इस मौके पर वहां बड़ी तादाद में मीडिया के लोग मौजूद थे। 

जूनियर मोदी ने व्यंग्यचित्र का विमोचन करते हुए हार्दिक हुंडिया को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि- हार्दिक हुंडिया के नेतृत्व में स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन द्वारा कार्टून बुक के रूप में प्रस्तुत किये जाने के कीर्तिमान कदम की सराहना करता हूँ। इससे पहले भी मैं काफी सालों से देख रहा हूँ की हार्दिक हुंडिया हमेशा मोदी जी के हर अच्छे और निर्णायक कार्यों को हमेशा प्रमोट करते रहते हैं। 

उन्होंने आगे कहा की भारत देश के 75वें अमृत महोत्सव के चलते मैं प्रख्यात प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के 75 निर्णायक कार्यों को प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया के नेतृत्व में स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन द्वारा कार्टून बुक के रूप में प्रस्तुत किये जाने के कीर्तिमान कदम की सराहना करता हूँ। 

इस अवसर पर स्टार रिपोर्ट के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया एवं सुनीता हुंडिया सहित सब एडिटर रश्मि दवे, कार्टूनिस्ट राज पाटिल तथा जागरण जंक्शन डेली समाचार पत्र के संपादक आशुतोष गुप्ता भी उपस्थित थे।



केन्द्रीय पंचायत राज्यमंत्री कपिल पाटील के हाथों हुआ स्टार रिपोर्ट व्यंग चित्र *मोदी राज में हार्दिक" का विमोचन

अरुण कुमार कमल / मुंबई 

गत दिनों केन्द्रीय पंचायत राज्यमंत्री कपिल मोरेश्वर पाटील ने संपादक हार्दिक हुंडिया के स्टार रिपोर्ट व्यंग चित्र *मोदी राज में हार्दिक" का विमोचन किया।  इस मौके पर हार्दिक हुंडिया को उन्होंने अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि हार्दिक हुंडिया की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ७५ यसस्वी कार्यों की व्यंगचित्र बुक जन-जन तक पहुचनी चाहिए।

भारत देश के 75 वे अमृत महोत्सव में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के 75 निर्णायक कार्यों को प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया के नेतृत्व में स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन द्वारा कार्टून बुक के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं। इसी कड़ी में स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन द्वारा प्रकाशित "मोदी राज में हार्दिक" व्यंग चित्र के अगले कार्टून का केन्द्रीय पंचायत राज्यमंत्री श्री कपिल मोरेश्वर पाटील के हाथों से का विमोचन किया गया है।

इस अवसर पर स्टार रिपोर्ट के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया, काका शो रूम के युवा उद्योगपति विनोद विनाकिया, सब एडिटर रश्मि दवे, जागरण जंक्शन के संपादक आशुतोष गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।