मुंबई, में 3 नवंबर 2023 को संकल्प स्वप्नापूर्ति प्रतिष्ठान ने लाला लाजपत राय कॉलेज एनएसएस यूनिट और KEM ब्लड बैंक के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का लाला लाजपत राय कॉलेज में आयोजन किया।
इस रक्तदान शिविर में 150 लोगों ने अपना खून देकर समाज के प्रति अपना फर्ज निभाया। रक्तदान शिविर की शुरुआत संकल्प स्वप्नापूर्ति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष हर्षद चक्रधारे और सेक्रेटरी समशेगीर शेख ने अपना खून देकर की। इनका कहना है किसी काम की शुरुआत करनी हो तो पहले खुद से किया जाए ताकि दूसरे लोग उससे प्रेरित हों।
यह रक्तदान शिबिर अनोखा था क्यू की दृष्टी बाधित लोगो ने रक्तदान करके समाज को ये दिखाया की हमारे पास नजर नही है लेकिन समाज को देखने का जो नजरिया है। हम दृष्टि बाधित होकर रचदान करेंगे तो समाज और ज्यादा रक्तदान का महत्व समझेगा और लोग रक्तदान के लिए सामने आएंगे।
रक्तदान शिबिर मे संकल्प स्वप्नपूर्ती प्रतिष्ठान के अध्यक्ष हर्षद चक्रधरे सेक्रेटरी समशेगिर शेख कोषाध्यक्ष हुसेना बडोदरावाला सदस्य शमीम खान, सदस्या अख्तर शेख, क्रांती ओके मॅडम एन.एस.एस डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर मुंबई के एम ब्लड बैंक मेडिकल स्टाफ, लाला कॉलेज एन एस एस युनिट के स्वयंसेवक आदि लोग उपस्थित थे!
संकल्प स्वप्नपूर्ती प्रतिष्ठान इस संस्था मे दृष्टि बाधित कमिटी मेंबर है संस्था के द्वारा जो भी समाज मे जरूरतमंद लोग है उनकी जरुरत पूरी करने की कोशिश की जाती है।