Tuesday, 26 October 2021

"देव मेनारिया" की फिल्म "साजिश" की शूटिंग दशहरा को मुहूर्त के साथ शुरू

देव मेनारिया की फिल्म साजिश conspiracy का मुहूर्त बड़ौदा फिल्म सिटी में दशहरा को हुआ जिसके डायरेक्टर हीरा लाल खत्री, प्रोड्यूसर एसएस पटनायक और को प्रोड्यूसर देव मेनारिया है, DOP शक्ति सोनी, राइटर अजय श्रीवास्तव, चीफ ad शिव पांडिया है। 

फिल्म का मुहूर्त चीफ गेस्ट बड़ौदा विधायक मधु श्रीवास्तव, कलेक्टर पंकज जी की मौजूदगी  में दशहरा के शुभ अवसर पर हुआ, देव मेनारिया इस फिल्म में लीड हीरो की भूमिका निभा रहे है जो एक बार फिर से पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगे, सह कलाकार शाहबाज खान विलन का रोल कर रहे हैं   मुश्ताक खान-पुलिस कमिश्नर, नीरज भारद्वाज-एडवोकेट के अलावा फिल्म में रूतपना, ऐश्वर्या, अनु भाई, प्रिटी चेष्टा, गुलशन पांडे, प्रवीणा पटेल जैसे कई बड़े कलाकार काम कर रहे है।

इस फिल्म में साउथ की फेमस हेरोइन "फिरदौस बानो" और बॉलीवुड के प्रसिद्ध पत्रकार और भारत में OTT के जनक माने जाने वाले ऑनलाइन इंडस्ट्री के बेताज बादशाह पत्रकार और लेखक "अरुण कुमार कमल" फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे।

जो बच्चे गलत रास्ते पर चल रहे है, ये कहानी आज के दौर में चल रहे क्राइम पर आधारित है जिनको पुलिस का कोई खौफ नही, ये फिल्म होली 2022 तक भारत में रिलीज हो जाएगी।

आपको बता दे की देव मेनारिया इससे पहले भी एक और फिल्म में पुलिस अधिकारी का रोल निभा चुके है जो वेब सीरीज जल्दी OOT PLATFROM पर आपको देखने को मिलेगी इस फिल्म के लिए देव मेनारिया ने बहुत मेहनत की है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के बाद देव मेनारिया सिंघम फिल्म के नायक अजय देवगन कि तरह चर्चा में आने वाले हैं।

- अमित कुमार कमल

 अभिनेता "देव मेनारिया" 


 अभिनेत्री "फिरदौस बानो"

 

No comments:

Post a Comment