देवो में श्री गणेश जी का प्रथम स्थान माना जाता है, रूद्र सेवा प्रतिष्ठान एक सामाजिक संस्था है और संस्था द्वारा गणेश जयंती बना कर इसे गतिमान किया था, और आज 4 साल पूरे होने आए और इस साल भी श्री गणेश जयंती बनाई गई पर इस वर्ष कोराना के चलते पोलिस एवं प्रशासन के निर्देश अनुसार इस वर्ष 10 दिन की जगह डेढ़ दिन ही उत्सव रखा गया था, इस वर्ष माघी गणेश जयंती 15 जनवरी 2021 के दिन स्थापना और श्री श्री सत्यनारायण पूजा और महा आरती का आयोजन किया गया था,कोरोना काल में सेवा करने वाले लोगों के लिए रेप सोंग द्वारा उन्हें सन्मनित किया गया था,रूद्र सेवा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष रितेश वाघेला अपनी टीम के साथ काफी सालो से सामाजिक कार्य में सकसह्म है, रूद्र सेवा प्रतिष्ठान के प्रमुख मार्ग दर्शक एड नीरव मैनकर,किशोर मयेकर, हेमंत बिर्जे,कुणाल सांगोई, एड राजेश दाभोलकर ने रूद्र सेवा प्रतिष्ठान को हर कार्य क्षेत्र में मार्ग दर्शन किया है,
इस वर्ष के माघी गणेश उत्सव में स्थानिक बीजेपी के अमदार अमीत साटम, उत्तर पश्चिम जिला उपाध्यक्ष किशोर मयेकर, सांताक्रुज विधान सभा के एड राजेश दाभोलकर , अंधेरी के अध्यक्ष दीपक कोतेकर , MNS के उप विभाग शंघटक परमेश देवेन्द्र, 65 शाखा अध्यक्ष नायर, जनजागृति के संपादक सोनावने, मुंबई अमरदीप के संपादक उपेन्द्र पंडित, पत्रकार भालचंद्र नेमाने, पत्रकार नागेश कलगुंदगे, पत्रकार धीरेन्द्र खन्ना, सुरेश गुड्से, स्थानिक पोलिस स्टेशन डीएन नगर के वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक भारत गायकवाड जैसे कई मान्यवर बाप्पा के दर्शन के लिए आए।
16 फरवरी की शाम बाप्पा का विसर्जन हुआ,आज हिन्दू धर्मा की परंपरा के अनुसार इस माघी गणेश उत्सव अंधेरी प में 1 जहां 10 दिन बाप्पा के साथ बाप्पा के भक्तो में एकता , हिंदुतवता दिखाए देती है, पूरे अंधेरी पश्चिम के इस मंडल में विभिन्न जाती धर्म के लोग आते हैं, दर्शन करते हैं, और अपनी अपनी विचार धारा रखते हैं की समाज को किस तरह प्रगति का रास्ता दिखाया जाए।
No comments:
Post a Comment