Sunday, 5 April 2020

फोटोजेनिक फेस ऑफ राजस्थान 2020 सीजन 3 के रजिस्ट्रेशन शुरू


आरके कास्टिंग एवं मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा आयोजित फोटोजेनिक फेस ऑफ राजस्थान 2020 सीजन 3 के रजिस्ट्रेशन शुरू हुए | इस प्रतियोगिता में पूरे राजस्थान से 20 प्रतिभागियों को चयनित किया जाएगा | जिसमें मेल एवं फीमेल केटेगरी मैं से इंस्टाग्राम पर ज्यादा लाइक के आधार पर विनर चुना जाएगा |

आर के कास्टिंग एवं मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा इससे पहले इसके 2 सीजन एवं फोटोजेनिक फेस ऑफ इंडिया के 2 सीजन हो चुके हैं | यह कंपनी का तीसरा सीजन आयोजित किया जा रहा है |

इस प्रतियोगिता में सपोर्टिंग पार्टनर संजय सोलंकी फोटोग्राफी, बाउंस सलून उदयपुर, इंडिया ब्यूरो न्यूज़ मुंबई तथा राजस्थानी न्यूज़  है |

No comments:

Post a Comment