Saturday, 25 April 2020

आर के कास्टिंग एवं मीडिया एंटरटेनमेंट द्वारा सिंगर स्वरूप खान देंगे खास प्रस्तुति


आर के कास्टिंग एवं मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा आयोजित लोक डाउन में लोगों के मनोरंजन के लिए लाइव सेशन किए जा रहे हैं | उसी के अंतर्गत कल के लाइव सेशन में  शाम 7:00 बजे जाने-माने बॉलीवुड सिंगर स्वरूप खान अपनी आवाज से लोगों तक रूबरू होंगे | स्वरूप खान बॉलीवुड में कई गाने गा चुके हैं | बॉलीवुड में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले स्वरूप खान ने बॉलीवुड में कहीं फेमस सॉन्ग गाए हैं | जिसमें पीके मूवी में ठरकी छोकरो , घूमर सॉन्ग इसके अलावा कई बॉलीवुड में उनके फेमस सॉन्ग है | स्वरूप खान आरके कास्टिंग कंपनी के इंस्टाग्राम पेज @rk_cme_company पर अपनी खास प्रस्तुति देंगे |

इससे पिछले लाइव सेशन में बॉलीवुड सिंगर यश वडाली , सिंगर अल्तमश फरीदी , इंडियन आइडल विनर अंजना , सिंगर सरवर खान , सिंगर अमृता भारती, सिंगर हैयात खान, सिंगर सोनू पहाड़ी ने खास प्रस्तुति दी | आरके कास्टिंग कंपनी का लाइव सेशन कराने का मकसद लोगों का मनोरंजन हो |

Tuesday, 14 April 2020

आर के कास्टिंग एवं मीडिया एंटरटेनमेंट आयोजित इंस्टाग्राम लाइव सेशन में सिंगर अल्तमस फरीदी देंगे खास प्रस्तुति


आरके कास्टिंग एवं मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा आयोजित लोक डाउन में लोगों के मनोरंजन के लिए लाइव सेशन किए जा रहे हैं | उसी के अंतर्गत कल के लाइव सेशन में  जाने-माने बॉलीवुड सिंगर अल्तमश फरीदी अपनी आवाज से लोगों तक रूबरू होंगे |

अल्तमश फरीदी बॉलीवुड में कई गाने गा चुके हैं | बॉलीवुड में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले अल्तमश फरीदी ने बॉलीवुड में कई फेमस सॉन्ग गाए हैं | जिसमें एक चुम्मा , एक मुलाकात , रसके कमर , इसके अलावा कई बॉलीवुड में उनके फेमस सॉन्ग है | अल्तमश फरीदी आरके कास्टिंग कंपनी के इंस्टाग्राम पेज @rk_cme_company पर अपनी खास प्रस्तुति देंगे |

इससे पिछले लाइव सेशन में बॉलीवुड सिंगर यश वडाली, सिंगर सोनू पहाड़ी, बॉलीवुड सिंगर हैयात खान ने खास प्रस्तुति दी | आरके कास्टिंग कंपनी का लाइव सेशन कराने का मकसद लोगों का मनोरंजन है |

Sunday, 5 April 2020

फोटोजेनिक फेस ऑफ राजस्थान 2020 सीजन 3 के रजिस्ट्रेशन शुरू


आरके कास्टिंग एवं मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा आयोजित फोटोजेनिक फेस ऑफ राजस्थान 2020 सीजन 3 के रजिस्ट्रेशन शुरू हुए | इस प्रतियोगिता में पूरे राजस्थान से 20 प्रतिभागियों को चयनित किया जाएगा | जिसमें मेल एवं फीमेल केटेगरी मैं से इंस्टाग्राम पर ज्यादा लाइक के आधार पर विनर चुना जाएगा |

आर के कास्टिंग एवं मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा इससे पहले इसके 2 सीजन एवं फोटोजेनिक फेस ऑफ इंडिया के 2 सीजन हो चुके हैं | यह कंपनी का तीसरा सीजन आयोजित किया जा रहा है |

इस प्रतियोगिता में सपोर्टिंग पार्टनर संजय सोलंकी फोटोग्राफी, बाउंस सलून उदयपुर, इंडिया ब्यूरो न्यूज़ मुंबई तथा राजस्थानी न्यूज़  है |