प्रमोटिंग
सलूशन प्रेजेंट्स
कर रहे है
मॉडल सुपर स्टार-
2 मुंबई के अँधेरी
में आयोजित किया
गया है
यह कॉम्बिनेशन फैशन शो
इस शो की
टोपर एक्ट्रेस सभ्यता गिरी
रही कोरियोग्राफर
: रोजिन शाक्य
इवेंट डायरेक्टर : रमेश शाही
ऑर्गनिज़ेर्स : प्रमिला सिलवाल एंड दीपक सुरेश सोनवणे
पॉवरेद बी:
one ऑय डेस्टिनी
सपोर्ट बी : सभ्यता एंटरटेनमेंट
.सपोर्टेड बी
: गोल्डन गेट ग्रुप ५८
ड्रेस डेसिंगेर्स
" साजिना 'स
क्रिएशन .एंड अनु डिजाइन दवारा
डिजाइन किया गया,आप को
बता दे की
सभ्यता गिरी इससे
पहले लगभग ३०
से भी ज्यादा
थियेटर शो कर
चुकी हैं. इसके
अलावा वे टीवी
सीरियल, एडफिल्म, वेबसीरीस, म्यूजिक
वीडियो के द्वारा
लोगों का मनोरंजन
कर चुकी हैं.और सभ्यता
जल्दी ही फिल्मो
में भी नज़र
आएँगी.
सभ्यता
वैसे नेपाल के
काठमांडू की हैं
और उन्होंने ने
पाली फिल्म इंडस्ट्री
में भी काफी
काम किया है,
सभ्यता का कहना
है की एक
एक्टर को एक्टिंग
के अलावा टेक्नीकल
चीजों की जानकारी
भी जरूरी है.
सभ्यता
गिरी ने फेस्टिवल
फिल्मों में भी
काम किया है
जिसमे उन्हें उनकी
एक्टिंग के लिए
कई अवार्ड से
भी नवाज़ा गया
है. सभ्यता
एक हार्ड वर्किंग
कलाकार हैं. और
उनका मानना है
की जो अपने
सपनों को साकार
करने के लिए
लगातार प्यासरत रहते हैं
और हार्डवर्क करते
हैं एकन एक
दिन सफलता उनके
कदम चूमती है.
इसके अलावा उनका "पसंदआया"
टाइटल से एकनया
म्यूजिकवीडियो भी जल्द
ही रिलीज़ होगा.
अँधेरी में आयोजित
यह शो कमीबिने इंटरनेशनल फैशन शो फ्रॉम नेपाल एंड इंडिया
के नेतृत्त में
आयोजित किया गया
है,