Thursday, 7 November 2019

लेकसिटी के “लवेश व्यास” ने सेकंड रनर अप का खिताब जीता |




   आरके कास्टिंग के मॉडल लवेश व्यास ने पुणे के रेडिसन ब्लू होटल में आयोजित राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता मिस्टर मिस यूनिवर्स 2019 में लेकसिटी के लवेश व्यास नेमिस्टर यूनिवर्स 2019” का खिताब जीता | इस प्रतियोगिता में सभी शहर में ऑडिशन के बाद फिनाले के लिए टॉप 15 मॉडल को सेलेक्ट किया गया | और फिनाले में अच्छी परफॉर्म के आधार पर उन्होंने टॉप 5 में जगह बनाई एवं मिस्टर यूनिवर्स का सेकंड रनर अप का खिताब जीता | इसी के साथ लवेश व्यास को ”मिस्टर परफेक्ट स्किन” का खिताब भी मिला | और लेक सिटी का नाम रोशन किया | लेकसिटी के लवेश व्यास इससे पहले भीमिस्टर मॉडल ऑफ इंडिया 2019” का खिताब जीत चुके हैं और साथ ही साथ कई मॉडलिंग के शो और ऐड कर चुके हैं | इस शो के बाद वे दिसंबर में होने वाली मिस्टर ग्लोबल इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेंगे |

















No comments:

Post a Comment