आरके कास्टिंग के मॉडल
लवेश व्यास ने
पुणे के रेडिसन
ब्लू होटल में
आयोजित राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता
मिस्टर मिस यूनिवर्स
2019 में लेकसिटी के लवेश
व्यास ने “मिस्टर
यूनिवर्स 2019” का खिताब
जीता | इस प्रतियोगिता
में सभी शहर
में ऑडिशन के
बाद फिनाले के
लिए टॉप 15 मॉडल
को सेलेक्ट किया
गया | और फिनाले
में अच्छी परफॉर्म
के आधार पर
उन्होंने टॉप 5 में जगह
बनाई एवं मिस्टर
यूनिवर्स का सेकंड
रनर अप का
खिताब जीता | इसी
के साथ लवेश
व्यास को ”मिस्टर परफेक्ट
स्किन” का खिताब
भी मिला | और
लेक सिटी का
नाम रोशन किया
| लेकसिटी के लवेश
व्यास इससे पहले
भी “मिस्टर मॉडल
ऑफ इंडिया 2019” का
खिताब जीत चुके
हैं और साथ
ही साथ कई
मॉडलिंग के शो
और ऐड कर
चुके हैं | इस
शो के बाद
वे दिसंबर में
होने वाली मिस्टर
ग्लोबल इंडिया प्रतियोगिता में
भाग लेंगे |
Thursday, 7 November 2019
Wednesday, 6 November 2019
लेकसिटी के दीपक शर्मा ने दंगल पर प्रसारित क्राईम अलर्ट शो में निभाया किरदार
उदयपुर, लेकसिटी के
युवा कलाकार दीपक शर्मा हाल ही में छोटे पर्दे दंगल पर प्रसारित क्राइम अलर्ट शो में
अपने नए किरदार में दिखाई दिए | दीपक शर्मा अपने नये-नये किरदारों के साथ लेकसिटी वासियों
के मन में लगातार अपनी छाप छोड़ रहे है। और लेकसिटी का नाम रोशन कर रहे हैं | सावधान
इण्डिया और क्राईम पेट्रोल के बाद युवा कलाकार दीपक शर्मा हाल ही में 5 नवंबर को दंगल
चैनल पर प्रसारित क्राईम अलर्ट शो में दिखाई दिए। इसमें उन्होंने ऑटो ड्राईवर के किरदार
को निभाया। इससे पहले भी वे क्राइम अलर्ट में नजर आए थे।
दीपक ने अपने कॅरियर
की शुरूआत डांस ,ड्रामा और एंकरिंग से की और अब एक्टिंग के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा
का जादू चला रहे है। दीपक ने बताया कि एक कलाकार के लिए हर बार एक नया किरदार चुनौती
होता है। उन्होंने बताया कि ऑटो चलाने का किरदार भी काफी चुनौती भरा था। पर दीपक यह
मानते है नये-नये किरदारों से नया-नया कार्य करने की प्रेरणा और ताकत मिलती उन कामों
को करने और सीखने का अनुभव होता है जो पहले कभी भी नही किया गया हो।
- रोहित कोठारी
(उदयपुर ब्यूरो)
Subscribe to:
Posts (Atom)