बॉलीवुड विग डिज़ाइनर जीतेन्द्र एस साळवी और रमाकांत मुंडे प्रेजिडेंट (सीएसटीएमपीए) का सत्कार समारंभ हुवा संपन्न। मुंबई के पेनिनसिला क्लब में बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकारो के हांथो एनीमल फिल्म के लिए रणवीर कपूर का विग बनाने वाले जीतेन्द्र सालवी को अखंड भारत गौरव अवार्ड मिला और रमाकांत मुंडे उसके लिए सम्मान समारंभ में संगीतकार दिलीप सेन, बॉलीवुड एक्टर तेज सप्रू, बॉलीवुड एक्ट्रेस आरत्ती नागपाल और बालासाहेब गायकवाड़ और रमाकांत मुंडे प्रेजिडेंट बनने पर पार्टी के आयोजन में सीएसटीएमपीए के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.
श्री जितेंद्र सालवी यानी के बाला भाई यह अपने बडे भाई साहब और गुरु श्री सुरेंद्र सालवी जी के मार्गदर्शन से पिछले २२ सालोंसे हिंदी, मराठी, गुजरती, तमिल, तेलगू , कन्नडा फिल्म जगत में श्री अमिताभ बच्चन श्री अनुपम खेर, श्री बोमन ईरानी, श्री संजय दत्त, श्री चिरंजीवी, श्री मोहनबाबू और अन्य ज्येष्ठ कलाकारोंके साथ एवं शाहरुख, सलमान,आमिर,सैफ अली, प्रभास, रामचरण, जुनि एन.टी.आर., विकी कौशल, रणबीर कपूर, और रणवीर सींग जैसे बड़े कलाकारोंके लिए हेयर विग, दाढ़ी, मुष्ताच, यह सब बनाने का काम बखूबी कर रहे है | इन्होने हालही में एनीमल, डंकी, सलार, सॅमबहादुर, आर आर आर, पीएस १ और २, बाहुबली १ और २, केजीएफ २, इन सुपरहीट फिल्मों में और कुलमिलाकर १५० से ज्यादा फिल्मो में मुख्य कलाकारों के लिए विग और हेयर एक्सटेंशन बनांने का काम किया है |
श्री रमाकांत मुंडे बने अध्यक्ष, सिने स्टिल टीव्ही ऍन्ड मोशन फोटोग्राफ़र्स एसोसिएशन चुने गए सदस्य - रमाकांत मुंडे - (अध्यक्ष), विनोद देशपांडे - ( उपाध्यक्ष ), अतुल राजकुले - (सचिव), अशोक कनोजीया - ( सह सचिव ), सतीश घुसाले - ( कोषाध्यक्ष), अतुल सिंग - (सह कोषाध्यक्ष), और (समिति सदस्य) - फिरोझ हाशमी, हिमांशू व्यास, श्याम सालवेकर, रामबचन सोनी, गिरीश वर्मा, कार्तिक दास, देवेंद्र सरकार, विनायक वेटकर, और पप्पू गुप्ता समिति के सदस्य उपस्थित थे.